मुजफ्फरनगर मामला: अखिलेश सरकार ने जानबूझकर हिंदुओं पर लादे 40 फर्जी मामले, अब जाकर मिला इंसाफ

PC: Newsstate.com

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के कवाल में दो भाइयों की हत्या के मामले में अब अखिलेश यादव द्वारा की गयी लापरवाही और जबरदस्ती हिंदुओं को निशाना बनाने का खुलासा हुआ है। मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उससे अब अखिलेश सरकार सवालों के घेरे में हैं। दरअसल, सपा सरकार में हुए दंगों के मामले में हिंदुओं पर 40 मुकदमे लादे गये थे जबकि सिर्फ एक मामला मुस्लिम पक्ष के खिलाफ दर्ज करवाया गया था। कुल मिलाकर 41 मामलों में 40 मामले जो हिंदुओं के खिलाफ थे वो सभी झूठे साबित हुए हैं। स्थानीय अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है जबकि एक मामले में अदालत ने मुस्लिम पक्ष को दोषी पाया है।

https://twitter.com/ippatel/status/1152427868007235585

https://twitter.com/ippatel/status/1151776603254349824

रिपोर्ट के अनुसार अभियोजन पक्ष के 5 गवाह कोर्ट में गवाही देने से मुकर गये हैं। इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई कि अपने संबंधियों की हत्या के वक्त वो घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। उनपर दबाव बनाकर बयान दर्ज करवाया गया था इसके साथ ही इन गवाहों ने ये भी कहा है कि तत्कालीन पुलिस ने जबरन उनसे खाली कागजों पर उनके हस्ताक्षर लिए और उन्हें गवाह के तौर पर पेश कर दिया था।

गौरतलब है कि इसी वर्ष 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश के एडीजे-7 कोर्ट ने सभी 7 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने मुज़म्मिल, मुजस्सिम, फुरकान, नदीम, जहॉंगीर, अफज़ल और इकबाल को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। आरोपियों को सजा सुनाये जाने के बाद से पीड़ित परिवार में खुशी का माहौल था क्योंकि सालों बाद उन्हें न्याय मिला था। वो पांच सालों से कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे और योगी सरकार में कोर्ट से उन्हें न्याय मिला है।

बता दें कि मुजफ्फरनगर के कवल में दो भाइयों की हत्या के मामले में कुल 8 आरोपी थे जिसमें से शाहनवाज की पहले ही मौत हो चुकी थी। करीब पांच साल बाद इस मामले में फैसला आया और सभी 7 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी। वहीं झूठे आरोप में फंसाए गये हिंदुओं को आज जाकर कोर्ट से राहत मिली है जिससे उनके परिवारवालों में ख़ुशी का माहौल है। इस मामले में पहले ही न्याय हो जाता अगर अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल में लापरवाही न बरती होती। अगर अखिलेश यादव ने अपना राजनीतिक हित न देखा होता तो शायद इस दंगे में इतनी मौते भी न हुई होती।

बता दें कि करीब पांच साल पहले 27 अगस्त, 2013 को मुजफ्फरनगर के कवाल में सचिन, गौरव और शाहनवाज के बीच झगड़े के बाद मुजफ्फरनगर और शामली में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। झगड़े की शुरुआत शाहनवाज और मुजस्सिम की बाइक से गौरव की साइकिल की टक्कर से हुई थी। इस टक्कर से गुस्साए शाहनवाज के साथ मिलकर कुछ और लोगों ने मलिकपुरा के दोनों भाइयों सचिन और गौरव की पीट पीटकर बेहरमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद मुजफ्फरनगर और शामली में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग बेघर हो गए थे। इस दौरान आरोपी पक्ष के शाहनवाज की भी मौत हो गयी थी। मामूली कहासुनी ने भीषण रूप ले ले लिया जिसने कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया।

इस हिंसक घटना के बाद मृतक गौरव के पिता रविंद्र सिंह ने जानसठ कोतवाली में कवाल के मुजस्सिम व मुजम्मिल पुत्र नसीम, फुरकान पुत्र फजला, जहांगीर, नदीम, शाहनवाज (मृतक) पुत्र सलीम, अफजाल व इकबाल पुत्र बुंदू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। मृतक शाहनवाज के पिता ने भी सचिन और गौरव के अलावा उनके परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल कर रही थी जिसने अपनी रिपोर्ट में शाहनवाज को को आरोपी पाया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनिल जिंदल ने दस गवाह और सबूत भी पेश किए। इसके बाद कोर्ट ने सबूतों और गवाओं के मद्देनजर अपना फैसला सुनाया है और दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।  

इस घटना के लिए तत्कालीन अखिलेश यादव की सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस हिंसा को लेकर ये तक कहा जाता है कि अगर तत्कालीन सरकार ने लापरवाही न बरती होती तो शायद ये दंगे भड़के ही न होते। तत्कालीन अखिलेश सरकार पर वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप भी लगे थे साथ ही ये तक कहा गया था कि अखिलेश यादव ने दंगों का फायदा अपनी राजनीति के लिए भी किया था। पूर्व अखिलेश सरकार पर एक ख़ास समुदाय को फायदा पहुंचाने के भी आरोप लगे थे। कहा जाता है कि अखिलेश ने अल्पसंख्यकों को अपनी ओर करने के लिए कथित रूप से हिन्दुओं पर आतंक को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। अखिलेश यादव की सरकार की भूमिका को एक वरिष्ट पत्रकार विवेक सिन्हा ने मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर बनाई गयी अपनी एक डाक्यूमेंट्री में दिखाया भी है। इस डाक्यूमेंट्री का नाम ‘मुजफ्फरनगर, आखिर क्यों?’ है। इस डाक्यूमेंट्री द्वारा उन्होंने मुज़फ्फरनगर दंगे के दौरान तत्कालीन सपा सरकार के उदासीन रवैये और हालातों पर काबू न कर पाने में पूर्व सरकार की असफलताओं पर प्रकाश डाला है। इस डाक्यूमेंट्री में ये भी दिखाया गया है कि कैसे पूर्व राज्य सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगे का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए किया था, कैसे उस समय निर्दोष हिन्दू युवाओं के साथ अन्याय हुआ था। उस समय लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे भी दर्ज किये गये थे जिसे रद्द करने की मांग लंबे समय से चल रही है।

हालांकि, जनवरी माह में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों में दर्ज 38 मामलों को वापस लेने का निर्णय लिया है लेकिन विपक्ष यहां भी उनकी आलोचना करने से बाज नहीं आया। अगर हम उस दौरान सपा सरकार के दंगों के प्रति रवैये को देखें तो पाएंगे कि वर्तमान की योगी सरकार का मुजफ्फरनगर दंगों में दर्ज मुकदमों को वापिस लेने का फैसला सही है। योगी सरकार सिर्फ उन मामलों को ही वापस लेगी जो फर्जी हैं। हत्या और दंगे भडकाने से जुड़े मामलों को वापस नहीं लेगी जो कोर्ट में विचाराधीन हैं।

Exit mobile version