वैसे तो क्रिकेट को जेंटल मैन का खेल कहा जाता है लेकिन वाद-विवाद से इस खेल का गहरा नाता है। क्रिकेट मैदान के अंदर तो खिलाड़ियों के बीच बहस और स्लेजिंग आम बात है। लेकिन अगर यह मैदान के बाहर हो तो ये विवाद बड़ा रूप ले लेता है। ऐसा ही कल दो कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर और माइकल वॉन के बीच सोश्ल मीडिया पर देखने को मिला।
हालांकि, इसमें माइकल वॉन संजय पर भारी पड़े जिसके बाद कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। इसकी जानकारी खुद वॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दिया।
BREAKING NEWS .. I have been blocked by @sanjaymanjrekar .. !!! #CWC19
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 9, 2019
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब मांजरेकर ने जडेजा को एक पूर्ण खिलाड़ी न मानते हुए कहा था कि वह उनके स्थान पर टीम में एक पूर्ण गेंदबाज या पूर्ण बल्लेबाज शामिल करते। इस बात पर जडेजा ने ट्विट कर मांजरेकर को करारा जवाब दिया था।
Still i have played twice the number of matches you have played and i m still playing. Learn to respect ppl who have achieved.i have heard enough of your verbal diarrhoea.@sanjaymanjrekar
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 3, 2019
लेकिन अगले ही मैच में मांजरेकर ने भारतीय टीम की फाइनल लिस्ट की भविष्यवाणी करते हुए जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया था। इस पर लोगों ने मांजरेकर के जमकर मज़े लिए और माइकल वॉन ने भी उनकी चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैंने देखा कि आपने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो पूर्ण नहीं है।“
I see you have picked that bits and pieces cricketer !!! 😜 https://t.co/ChwxTgH76Y
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 6, 2019
इसपर मांजरेकर ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मेरे दोस्त वॉन, मैंने भविष्यवाणी की है न कि यह मेरी टीम है।’
‘Predicted’ my dear Vaughan…not ‘my’ team. 🙄 https://t.co/vKisWU0vyK
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 6, 2019
भारत और न्यूज़ीलैंड के मैच के दौरान जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने निकोल्स को अपनी स्पिन से बोल्ड कर दिया तब फिर से माइकल वॉन ने संजय मांजरेकर पर तंज़ कसते हुए ट्वीट किया कि यह अधूरा खिलाड़ी तो गेंद को स्पिन भी करा लेता है।
I see you have picked that bits and pieces cricketer !!! 😜 https://t.co/ChwxTgH76Y
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 6, 2019
वॉन की इस टिप्पणी के बाद मांजरेकर ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान यही नहीं रुके अपने अगले ट्वीट में उन्होंने सभी को बताया कि संजय ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। और एक दूसरे ट्वीट में मांजरेकर को लिखा कि यह मज़ाक था अब अनब्लॉक भी करो।
Come on Sanjay unblock me on Twitter … It’s only Bantz … !!!! #India https://t.co/kmlZ7BK1Vf
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 9, 2019
ऐसा करके मांजरेकर ने एक बार फिर से अपना ही मजाक बना लिया है। माइकल वॉन अपने समय के मंझे हुए और अच्छे खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड के कप्तान भी रह चुके है। उन्हें भी संजय मांजरेकर द्वारा जडेजा पर इस तरह की टिप्पणी रास नहीं आई तभी तो उन्होंने चुटकी लेना शुरू कर दिया। इसपर उन्हें भारतीय जनता से भी खूब समर्थन मिला।
Me to @MichaelVaughan : pic.twitter.com/eBcFxt92Hi
— Dèépak⁷ (@DeepakB7) July 9, 2019
You sir, have won the internet. Also, a sincere thank you on behalf of millions of Indian cricket fans. You pissed him off , this made our day! 😂😂
— Sudeep Chaturvedi (@sudeep_20) July 9, 2019
संजय मांजरेकर अक्सर खिलाड़ियों को निशाना बनाते रहते हैं और खुद अपने ही जाल में फंस जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। पहले जडेजा, फिर भारतीय जनता और अब वॉन ने उन्हें आईना दिखा दिया है। वैसे यह पहला अवसर नहीं है जब संजय मांजरेकर को अपने बड़बोलेपन के लिए किसी खिलाड़ी से आलोचना झेलनी पड़ी हो या उनके प्रशंसकों का गुस्सा सहना पड़ा हो। अभी हाल ही में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जब हार का सामना करना पड़ा था तब उन्होंने ट्वीट कर सारा दोष विकेटकीपर बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान एमएस धौनी पर मढ़ दिया था। बार बार आम जनता से आलोचना मिलने के बाद भी मांजरेकर अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहे।.
वास्तव में आम जनता को टीवी कॉमेंटेटर से निष्पक्ष कमेंटरी की उम्मीद होती है। कॉमेंटेटर द्वारा की गयी किसी भी टिप्पणी में परिपक्वता होनी चाहिए लेकिन दुख की बात तो यह है कि मांजरेकर इस मानक पर खरे नहीं उतरते हैं। यही वजह है कि आजकल उन्हें चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।