अनुच्छेद 370 पर बॉलीवुड में दो फाड़, बॉलीवुड के लिबरल्स को राष्ट्रवादियों ने लताड़ा

अनुच्छेद 370 बॉलीवुड

एक ऐतिहासिक निर्णय में गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के उन प्रावधानों को निष्क्रिय कर दिया है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्य के नागरिकों को विशेषाधिकार दिये थे। अनुच्छेद 370 को हटाने के अलावा उन्होंने ये भी घोषणा की जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग किया जाएगा और इन दोनों को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा।

इस निर्णय से भाजपा के नेतृत्व में एनडीए प्रशासन ने समस्त दुनिया को एक अहम संदेश भेजा है। ऐसे में भारत की जनता ने इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया। देश के मूड को भाँपते हुए बॉलीवुड की अधिकांश हस्तियों ने भी केंद्र सरकार को इस साहसिक निर्णय के लिए बधाई दी है।

सबसे पहले बधाई देने वालों में शामिल थीं कंगना रनौत, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट के जरिये एक अहम संदेश भेजा। इसमें उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 का हटाया जाना काफी समय से लंबित था इसे हत्या जाना जरुरी था। ये आतंक मुक्त भारत की दिशा में एक सार्थक कदम है। मैंने हमेशा ये बात कही है कि यदि ऐसा कार्य कोई करने में सक्षम है तो वो मिस्टर मोदी ही हैं। वह न केवल दूरदर्शी ही हैं, उनमें असंभव को संभव बनाने के लिए आवश्यक साहस और शक्ति दोनों है। मैं इस ऐतिहासिक दिन पर जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश को बधाई देती हूं, और उम्मीद करती हूं कि हमारा भविष्य बहुत उज्जवल होगा।’

एनडीए सरकार को इस उपलब्धि की बधाई देने वालों में हमारे बाबू भैया यानि अभिनेता एवं पूर्व सांसद परेश रावल पीछे नहीं रहे। उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा में अपने ट्विटर टाइमलाइन पर कुछ यूं लिखा:

फिल्म निर्माता और स्वयं एक कश्मीरी पंडित होने के नाते अशोक पंडित अपने जज्बातों पर नियंत्रण नहीं रख सके, और उन्होंने भावविभोर होकर ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार को बधाई दी –

https://twitter.com/ashokepandit/status/1158265084503740416

https://twitter.com/ashokepandit/status/1158264926164660224

यही नहीं, ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव की भूमिका और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ में पैरा एसएफ के मेजर करण कश्यप की भूमिका के लिए विख्यात अभिनेता मोहित रैना ने भी इस निर्णय का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पहले ट्विटर पर सभी को बधाई दी, और फिर मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि – ‘आज भारतीय संविधान के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। ये काफी वर्षों से लंबित था। घाटी के आम आदमी को शिक्षा और रोजगार जैसे मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा गया था”।   

उन्होंने आगे कहा, “’यह आंदोलन सिर्फ कश्मीर को सही वजहों के साथ आगे लेकर आएगा। निवेशक आम आदमियों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही युवा दुर्भावनापूर्ण विचारों को फैलाने वाले लोगों का शिकार नहीं होंगे, जिससे राज्य में हिंसा कम होगी। लाखों भारतीयों और सैनिकों के बलिदान के बाद, आज 30 साल बाद आज हम माननीय प्रधानमंत्री की वजह से इस ऐतिहासिक दिन के गवाह बने हैं। जय हिन्द”।

इसी तरह रवीना टण्डन, अनुपम खेर एवं रणदीप हुड्डा जैसे सितारों ने भी सरकार को आभार प्रकट करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से उन्हें बधाई दी। यूं तो रणदीप ने सरकार को प्रत्यक्ष रूप से बधाई नहीं दी, परंतु उन्होंने इस निर्णय का समर्थन करने वाले प्रसिद्ध अभियंता सोनम वांगचुक एवं वयोवृद्ध निशानेबाज दादी चंद्रों तोमर के ट्वीट्स का समर्थन करते हुए उन्हें रीट्वीट अवश्य किया –

फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने भी अनुच्छेद 370 के औचित्य पर प्रश्न उठाते हुये सरकार के वर्तमान निर्णय के समर्थन में निम्नलिखित ट्वीट किया –

परंतु कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें इस निर्णय से प्रसन्नता नहीं हुई। जहां दिया मिर्ज़ा और संजय सूरी जैसे कुछ लोगों ने केवल घाटी में शांति की प्रार्थना की, तो कुछ लोगों ने कांग्रेस, और विशेष रूप से हमारे पड़ोसी देश की लाइन पर चलते हुए सरकार के इस निर्णय की आलोचना की। इन्हीं में से एक थे फिल्मकार ओनिर, जिन्होंने सरकार की कुछ इस प्रकार की निंदा की –

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी होस्ट मिनी माथुर ने अनुच्छेद 370 के हटने पर अपना रोष जताते हुए कहा –

“ये एक बहुत ही खराब दिन हैं। मैं बहुत आहत हूँ”

हालांकि, आलोचना करने में सबसे आगे रहे विवादित फ़िल्मकार अनुराग कश्यप। उन्होंने पीएम मोदी की सरकार के निर्णय पर ही प्रश्न चिन्ह लगाते हुए अपना ट्वीट पोस्ट किया –

जायरा वसीम ने भी इस निर्णय की निंदा करते हुये यह संकेत दिया कि यह एक तूफान के समान है, जो जल्द ही गुज़र जाएगा –

हालांकि, बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी व्यक्ति थे, जिन्हें ये दोहरे मानक अच्छे नहीं लगे। अपने साथियों को उनकी अवसरवादिता एवं हिप्पोक्रिसी के लिए जमकर लताड़ने वालों में सबसे अग्रणी थे अभिनेता विक्रांत मेसी, जिन्हें कई लोग एक लेफ्ट लिबरल के तौर पर देखते हैं. विक्रांत मेसी ने ‘नॉट इन माइ नेम’ जैसे अभियान में भी भाग लिया है। परंतु इस बार उन्होंने सरकार को बधाई देते हुए अपने साथियों को उनके दोहरे मापदंडों के लिए इन ट्वीट्स में जमकर लताड़ा – 

इसी प्रकार रणवीर शौरी और कुणाल कोहली ने बॉलीवुड के लेफ्ट लिबरल्स को उनके दोहरे मापदण्डों के लिए जमकर आलोचना भी की –

जहां एक तरफ अधिकांश बॉलीवुड ने खुले दिल से इस निर्णय का स्वागत किया है, तो वहीं कुछ लोगों के ट्वीट को देखकर लगता है कि वे केंद्र सरकार के फैसले से काफी आहत हैं। हम विवेक अग्निहोत्री और विक्रांत मेसी जैसे व्यक्तियों के भी आभारी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के लेफ्ट लिबरल्स को उनकी हिप्पोक्रिसी के लिए जमकर लताड़ा।

 

Exit mobile version