अनुच्छेद 370 के हटाये जाने के बाद से लेफ्ट लिबरल्स काफी बौखलाए हैं। कश्मीर में स्थिति को और तनावपूर्ण बनाने में असफल रहे लेफ्ट लिबरल्स ने एक बार फिर ‘फ़ेक न्यूज़’ यानि भ्रामक खबरों का सहारा लिया है, और इस बार इनके निशाने पर हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है।
न्यूज़ एजेंसी ANI ने एक रिपोर्ट में मनोहर लाल खट्टर के बयान को शीर्षक में डालते हुए कहा, ‘खट्टर के अनुसार अब कश्मीरी लड़कियों को भी विवाह के लिए लाया जा सकता है’। इस खबर से मानो हमारे लेफ्ट लिबरल्स को जीवनदान मिल गया और इन सभी ने मनोहर लाल खट्टर को उनकी कथित ‘रूढ़िवादी सोच’ के लिए जमकर लताड़ा –
Haryana CM Manohar Lal Khattar has given a controversial statement over the removal of the special status of #JammuandKashmir. Mausami Singh (@mausamii2u) joins in with the details.#ITVideo
More videos: https://t.co/NounxnP7mg pic.twitter.com/izxz2vI7Nt— IndiaToday (@IndiaToday) August 10, 2019
कुछ ट्वीट्स में मनोहर लाल खट्टर की आलोचना की गयी, तो कुछ ट्वीट्स में आरएसएस की विचारधारा पर भद्दी टिप्पणियां की गयी। परंतु क्या वास्तव में मनोहर लाल खट्टर ने ऐसा बयान दिया था?
सच्चाई तो इस बात से कोसों दूर है। दरअसल, मनोहर लाल खट्टर ने अपने भाषण में दो अहम मुद्दों पर अपना मज़ाकिया पक्ष रखा था। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने योजनायें इतनी बनाई हैं जैसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’। आपको पता है हरियाणा कितना बदनाम था, लोग कहते थे कि यह बेटियों को मारने वाला प्रदेश है। लेकिन हमने अभियान चलाया, जो लिंग अनुपात में लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों के मुक़ाबले 850 थी, अब यही संख्या बढ़कर 933 हो गयी है। मित्रों, 850 से 933 हो गयी हैं। ये समाज में परिवर्तन का काम है, आखिर बुजुर्ग लोग, नौजवान लोग, कोई भी व्यक्ति इस बात को समझेगा कि आने वाले समय में ये संकट खड़ा सकता है।
लड़कियां कम हो सकती हैं और लड़के ज़्यादा हो सकते हैं। तो हमारे धनकर जी [हरियाणा के ओपी धनकर] ने कहा कि बिहार से लानी पड़ेगी। अब कुछ लोग कह रहे हैं कि कश्मीर खुल गया तो वहां से लायेंगे। मज़ाक की बातें अलग हैं, लेकिन समाज में अनुपात ठीक होगा तो संतुलन ठीक बैठेगा’।
मनोहर लाल खट्टर के वास्तविक भाषण के सामने आने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लेफ्ट लिबरल्स को जमकर लताड़ लगाई गयी। इस घटना से यह सिद्ध हो गया कि अपने एजेंडा की पूर्ति के लिए यह लेफ्ट लिबरल्स किसी भी हद तक जा सकते हैं –
Congratulations on twisting his words. Many congratulations…https://t.co/e445V8HvmX
— Jim Hopper (@JimHopp62835473) August 10, 2019
जिस व्यक्ति ने हरियाणा के जेंडर रेश्यो को 800 से लेकर 933 तक पहुंचा दिया, जिस व्यक्ति ने हरियाणा में भ्रूण हत्या को खत्म कर दिया,
इस व्यक्ति ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे को साकार कर दिखाया पर ऐसे इल्जाम लगाए जा रहे हैं, किसी की बात में ना आते हुए, पूरी वीडियो को देखें. pic.twitter.com/sm4Kaz0BqE— 𝐁𝐡𝐚𝐯𝐞𝐬𝐡 𝐌𝐚𝐤𝐰𝐚𝐧𝐚●{ᴍᴏᴅɪ ᴋᴀ ᴘᴀʀɪᴠᴀʀ} (@Bhavesh97143) August 10, 2019
ये है मनोहर लाल खट्टर का पूरा बयान जिस पर हंगामा है. मुद्दा हरियाणा के घटते सेक्स रेशो का था….बिहार की लड़कियों का भी ज़िक्र है….उस पर कोई आपत्ति नहीं कर रहा. पर मज़ाक़ में भी कश्मीर का नाम लेना मना है
Haryana CM Khattarhttps://t.co/atGLOEm1jk
— Manak Gupta (@manakgupta) August 10, 2019
टीना डाबी जी जब एक कश्मीरी से शादी करती हैं तो लिबरल लोग इसको नेशनल इंटीग्रेशन बोलते हैं, एक राज्य का सेक्स रेशियो 870 से 937 पहुंचा देने वाला CM जब बोलता है कि धारा 370 हटने के बाद वहाँ की बेटियों के हक बाहर शादी करने पर सुरक्षित रहेंगे तो उसके लिबरल लोग रिग्रेसिव कहने लगते हैं।
— नीतू – जय श्री राम 🙏….🖋 (@Nitu643) August 10, 2019
हालांकि, यह पहला अवसर नहीं है, जब भ्रामक खबरों के जरिये लेफ्ट लिबरल्स ने भाजपा या उनके नेताओं पर निशाना साधा हो। अभी हाल ही में ट्रेन 18 के उत्पादन को लेकर मीडिया ने बेहद भ्रामक खबरें फैलाई थी, जिसके कारण स्वयं भारतीय रेल्वे को सफाई देनी पड़ी थी।
इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर को भी समय समय पर मीडिया द्वारा निशाना बनाया गया है। इसके अलावा जब उनके विरुद्ध भ्रामक खबरें फैलाने के कारण आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, तो आम आदमी पार्टी बिदक पड़ी और इस एक्शन को अवैध करार दे दिया –
ये बात तो हरियाणा के सभी लोग मानते हैं कि @mlkhattar सिर्फ़ पंजाबियों के काम करते हैं।
ऐसा करने के बाद फेसबुक, ट्विटर पर ये सच पोस्ट करने वाले 70 के करीब लड़कों को पुलिस द्वारा उठाना तानाशाही नहीं तो और क्या है?
Repeat after me #खट्टर_सिर्फ_पंजाबियों_का_मुख्यमंत्री https://t.co/H1d132Y5XA
— Ankit Lal 🏹 (@AnkitLal) December 29, 2018
ये कैसी तानाशाही है? खट्टर साहिब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर कल देर रात 70 युवाओं को गिरफ़्तार कर लिया? https://t.co/lBlrFzoAJI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 29, 2018
सच पूछें तो अब लेफ्ट लिबरल्स के वर्तमान स्थिति पर क्रोध नहीं दया आती है। एक के बाद कई अहम निर्णयों के कारण इन्हें काफी गहरा आघात पहुंचा है, और लाईमलाइट में बने रहने के लिए ये ऐसे ओछे पोस्ट कर रहे हैं। परंतु भ्रामक खबरों के आधार पर किसी व्यक्ति की अवहेलना करना और उसे अपमानित करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है।