अफरीदी कश्मीर का रोना रो रहे थे, तभी गंभीर सामने आए और उनके दावों को बाउंड्री पार उड़ा दिया

PC: Zee News

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाये जाने वाली खबर से पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गयी है। इस आतंकी देश के प्रधानमंत्री से लेकर मीडिया तक बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के कई बड़े दिग्गजों ने आपति जताई है और इसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर अपनी बौखलाहट जाहिर की थी। अफरीदी की इस तिलमिलाहट पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने करारा कवर ड्राइव लगा कर जवाब दिया है। अपने आक्रामक अंदाज में गौतम गंभीर ने अफरीदी को टि्वटर पर रिप्लाई करते हुए उन्हें पाक अधिकृत कश्मीर का आईना दिखा दिया और कहा कि इसका हल हम खुद ही निकालेंगे।

शाहिद आफरीदी ने भी ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली और संयुक्त राष्ट्र की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए। आफरीदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूएन के संकल्प के अनुसार, कश्मीरियों को उनके सभी अधिकार मिलने चाहिए। हमारी तरह उन्हें भी आजादी का अधिकार मिलना चाहिए।‘ आफरीदी ने सवाल खड़े करते हुए लिखा, ‘आखिर यूएन को क्यों बनाया गया था और वह सो क्यों रहा है? कश्मीर में बिना किसी उकसावे के मानवता के खिलाफ हिंसा और अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति को इस मामले में मध्यस्थता करनी चाहिए।‘

इस पर गंभीर ने अफरीदी को टैग करते हुए लिखा, ‘दोस्तों शाहिद अफरीदी बिल्कुल ठीक हैं। वहां बिना उकसावे के हमले हो रहे हैं, वहां मानवता के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। वह यह मामला सामने लाए, इसलिए आफरीदी की तारीफ की जानी चाहिए।’

इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, ‘बस वह इसमें एक बात लिखना भूल गए, वह यह है कि यह सब ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ में हो रहा है।’ ‘चिंता न करें, हम इसका भी हल निका लेंगे बेटा!!!’

इससे पहले भी कई बार गंभीर ने पाकिस्तान को करार जवाब दिया है। बता दें कि एशिया कप के भारत-पाक के मैच को लेकर एक चैनल के बहस में शामिल हुए गौतम गंभीर ने पाक एंकर की बोलती बंद कर दी थी। इस बहस के दौरान पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY के एंकर ने कहा था कि पाकिस्तान टीम हाल ही में जिम्बाब्वे को हराकर आई है और वह इसपर अपनी टीम की वाहवाही कर रहे थे। इसपर गंभीर ने जवाब दिया था, “आप अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत को बहुत बड़ी मानते हैं तो मानिये तभी तो अपनी रैंकिंग देखों और हमारी रैंकिंग, चाहे वो टेस्ट मैच हो या वन डे मैच आपसे बेहतर है, आप जिम्बाबे से ही खेलते रहो और हराते रहो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।”

गौतम गंभीर ने अपने जवाब से पाकिस्तान को बता दिया कि असली चैंपियन कौन है और हमेशा से ही चैंपियन भारत था और रहेगा। इस बार उन्होंने अफरीदी को जवाब देकर जता दिया है कि भारत के आंतरिक मामलों में घुसने की कोशिश न ही करें तो बेहतर है क्योंकि अगर भारत ने जवाब देना शुरू किया तो पाकिस्तान के लिए ये अच्छा नहीं होगा।

Exit mobile version