मोदी सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बेचैन है। कभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के नेताओं के सामने गिड़गिड़ा रहा है तो कभी उसके नेता भाषणबाजी कर भारत को धमका रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान फेक न्यूज़ फैलाने से भी बाज़ नहीं आ रहा। उनके लिए दुख की बात यह है कि उनकी कोई भी नहीं सुन रहा है, न ही मुस्लिम देश सुन रहे न ही चीन। पाकिस्तान पूरी तरह से अलग थलग पड़ गया है, ऐसे में उसके लिए आखिरी सहारा आईएसआई द्वारा पोषित उसके आतंकी संगठन हैं जो से वह उम्मीदें लगाए बैठा है। ये आतंकी संगठन वही हैं जो भारत में अक्सर घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं और आंतकी हमलों को अंजाम देते हैं। परन्तु भारत भी इन सभी चुनौतियों को देखते हुए पूरी तरह से तैयार है ।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान घुसपैठ की नई-नई साजिश रच रहा है, कश्मीर में घुसपैठ की नाकाम कोशिशों के बाद अब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समंदर के रास्ते घुसपैठ करने की फिराक में हैं। पाकिस्तान की इस साजिश पर नेवी की सतर्क निगाह है। नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है।
#WATCH: Navy Chief Admiral Karambir Singh, says,"we have received intelligence that the underwater wing of Jaish-e-Mohammed is being trained. We are keeping a track of it and we assure you that we are fully alert." pic.twitter.com/IYYCrn6qcE
— ANI (@ANI) August 26, 2019
नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की एक समुद्री शाखा लोगों को हमले करने के लिए प्रशिक्षित कर रही है किंतु भारतीय नौसेना इस तरह के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तटीय सुरक्षा से जुड़े सभी पक्ष सुनिश्चित कर रहे हैं कि समुद्र से कोई घुसपैठ न हो। उन्होंने कहा, ‘हमें इंटेलीजेंस इनपुट मिली है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का अंडरवाटर विंग समुद्र के रास्ते हमला करने के लिए अपने आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है।‘ उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2008 में 26/11 के हमले के बाद देश के तटीय रक्षा ढांचे में आमूल चूल परिवर्तन किया गया। चूंकि नौसेना समुद्री सुरक्षा के साथ-साथ तटीय सुरक्षा, समुद्री पुलिस के साथ समुद्री सुरक्षा के ओवर ऑल इंचार्ज है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि समुद्र से कोई घुसपैठ न हो’।
बता दें कि कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट आई थी कि लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकी श्रीलंका से समुद्र के रास्ते तमिलनाडु में घुसपैठ कर चुके हैं और उनके निशाने पर राज्य के कई शहर हैं। इस मामले में केरल में आतंकी संगठनों से जुड़े एक आदमी को पुलिस ने अदालत परिसर से हिरासत में ले लिया है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना को ध्यान में रखते हुए भारतीय नौसेना हाईअलर्ट जारी रखेगी।
आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार आईएसआई और पाकिस्तान की सेना लश्कर ए तैयबा से ज्यादा जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर भरोसा कर रही है। जैश पर किसी तरह का अंतराष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं है यही वजह है कि वह पाकिस्तान के बहावलपुर में पाक नेवी के “फ्रॉग मैन” जैश के आतंकियों की एक टोली भारत पर हमला करने के लिए तैयार कर रहे हैं। आपको बता दें कि 2008 में जब मुंबई में लश्कर के आतंकियों ने 26/11 हमला किया था, उस वक्त पाक ने अपने फ्रॉग मैन कमांडो के जरिये लश्कर के 10 आतंकियों को ट्रेन किया था। इस बात का खुलासा डेविड कोलमैन हेडली ने भी अपने कबूलनामे में किया था।
लेकिन भारत की नेवी पूरी तरह से तैयार है और हाई अलर्ट पर है तथा भारत की समुद्री सीमा पर अपनी नजर बनाए हुए है। नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने इस बार को स्पष्ट कर दिया है कि नेवी पूरी तरह से समुद्र में चौकन्नी है।