एक वैश्विक नेता के तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि और भी मजबूत हुई है। दरअसल, डिस्कवरी के बहुचर्चित शो ‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड’ का ‘मोदी स्पेशल’ एपिसोड दुनिया में अभी सबसे ट्रेंडिंग शोज़ में अव्वल नम्बर पर चल रहा है। इस एपिसोड का प्रसारण 12 अगस्त को दुनिया के 180 देशों में डिस्कवरी चैनल के माध्यम से हुआ था। यह एपिसोड बाद में दूरदर्शन पर भी प्रसारित हुआ। नेटफ्लिक्स पर यू वर्सेज़ वाइल्ड एवं नैट जियो पर रनिंग वाइल्ड के रचयिता डेल्बर्ट शूपमैन ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया –
“भारत में नम्बर 1 और विश्व भर में 3.6 बिलियन इम्प्रेशन के साथ नम्बर 1 पर अभी भी हमारा एपिसोड चल रहा है। कितना अद्भुत है! सभी को हृदय से धन्यवाद”।
#1 in India & #1 Worldwide with 3.6 billion impressions. SO AWESOME! THANK YOU!!!!
(For reference: Super Bowl 53 had 3.4 billion social impressions for the game itself.)#PMModionDiscovery #ManVsWild #BearGrylls pic.twitter.com/MGLeI4e82X
— Delbert Shoopman (@DelbertShoopman) August 16, 2019
[जानकारी के लिए बता दें कि सुपर बाउल के 3.4 बिलियन इम्प्रैशन केवल गेम के लिए ही थे]
इसके अलावा मैन वर्सेज़ वाइल्ड कार्यक्रम के बहुचर्चित होस्ट बेयर ग्रिल्स ने इस उपलब्धि के बारे में ट्वीट करते हुये कहा, “#पीएममोदीऑनडिस्कवरी अब दुनिया का सबसे ट्रेंडिंग टेलिवाइज्ड इवेंट है!” –
#PMModiOnDiscovery world’s most trending televised event! https://t.co/2LfIow5PkT
— Bear Grylls OBE (@BearGrylls) August 17, 2019
मैन वर्सेज़ वाइल्ड का पीएम मोदी स्पेशल एपिसोड दुनिया भर में अब एक सेन्सेशन बन चुका है। 3.6 बिलियन इम्प्रेशन अर्जित करने का अर्थ है कि पीएम मोदी की मौजूदगी वाला यह स्पेशल एपिसोड भारत के अलावा दुनियाभर के कई अन्य देशों में भी प्रसिद्ध बन चुका है। विश्व बैंक के डाटा के अनुसार, दुनिया की वर्तमान जनसंख्या 7.53 बिलियन से ज़्यादा है। ऐसे में पीएम मोदी का यह एपिसोड दुनिया भर की जनसंख्या में आधे से कुछ कम लोगों ने देखा। इसका अर्थ स्पष्ट है – पीएम मोदी की लोकप्रियता अब सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है। विश्व में एक लोकप्रिय नेता के रूप में उभर कर सामने आने के बाद, भारत के बाहर के लोग भी अब उन्हे फॉलो करने लगे हैं।
यहाँ पर गौर करने वाली बात यह है कि जब पीएम मोदी अभिनीत इस एपिसोड की घोषणा की गयी थी, तभी से लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिली थी। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर मैन वेर्सेज़ वाइल्ड के इस स्पेशल एपिसोड की चर्चा होने लगी। इसकी घोषणा स्वयं बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की –
People across 180 countries will get to see the unknown side of PM @narendramodi as he ventures into Indian wilderness to create awareness about animal conservation & environmental change. Catch Man Vs Wild with PM Modi @DiscoveryIN on August 12 @ 9 pm. #PMModionDiscovery pic.twitter.com/MW2E6aMleE
— Bear Grylls OBE (@BearGrylls) July 29, 2019
इस शो का एक स्नीक पीक भी रिलीज़ हुआ था, जिसमें इस एपिसोड की एक झलक विश्व भर के दर्शकों को रिलीज़ डेट से पहले ही दिखाई गयी थी।