‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड’ का ‘मोदी स्पेशल एपिसोड’ दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है, लोकप्रियता के शिखर पर पीएम मोदी

डिस्कवरी पीएम मोदी डिस्कवरी

PC : Hindustan Times

एक वैश्विक नेता के तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि और भी मजबूत हुई है। दरअसल, डिस्कवरी के बहुचर्चित शो ‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड’ का ‘मोदी स्पेशल’ एपिसोड दुनिया में अभी सबसे ट्रेंडिंग शोज़ में अव्वल नम्बर पर चल रहा है। इस एपिसोड का प्रसारण 12 अगस्त को दुनिया के 180 देशों में डिस्कवरी चैनल के माध्यम से हुआ था। यह एपिसोड बाद में दूरदर्शन पर भी प्रसारित हुआ। नेटफ्लिक्स पर यू वर्सेज़ वाइल्ड एवं नैट जियो पर रनिंग वाइल्ड के रचयिता डेल्बर्ट शूपमैन ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया –

“भारत में नम्बर 1 और विश्व भर में 3.6 बिलियन इम्प्रेशन के साथ नम्बर 1 पर अभी भी हमारा एपिसोड चल रहा है। कितना अद्भुत है! सभी को हृदय से धन्यवाद”।

[जानकारी के लिए बता दें कि सुपर बाउल के 3.4 बिलियन इम्प्रैशन केवल गेम के लिए ही थे]

इसके अलावा मैन वर्सेज़ वाइल्ड कार्यक्रम के बहुचर्चित होस्ट बेयर ग्रिल्स ने इस उपलब्धि के बारे में ट्वीट करते हुये कहा, “#पीएममोदीऑनडिस्कवरी अब दुनिया का सबसे ट्रेंडिंग टेलिवाइज्ड इवेंट है!” –

मैन वर्सेज़ वाइल्ड का पीएम मोदी स्पेशल एपिसोड दुनिया भर में अब एक सेन्सेशन बन चुका है। 3.6 बिलियन इम्प्रेशन अर्जित करने का अर्थ है कि पीएम मोदी की मौजूदगी वाला यह स्पेशल एपिसोड भारत के अलावा दुनियाभर के कई अन्य देशों में भी प्रसिद्ध बन चुका है। विश्व बैंक के डाटा के अनुसार, दुनिया की वर्तमान जनसंख्या 7.53 बिलियन से ज़्यादा है। ऐसे में पीएम मोदी का यह एपिसोड दुनिया भर की जनसंख्या में आधे से कुछ कम लोगों ने देखा। इसका अर्थ स्पष्ट है – पीएम मोदी की लोकप्रियता अब सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है। विश्व में एक लोकप्रिय नेता के रूप में उभर कर सामने आने के बाद, भारत के बाहर के लोग भी अब उन्हे फॉलो करने लगे हैं।

यहाँ पर गौर करने वाली बात यह है कि जब पीएम मोदी अभिनीत इस एपिसोड की घोषणा की गयी थी, तभी से लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिली थी। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर मैन वेर्सेज़ वाइल्ड के इस स्पेशल एपिसोड की चर्चा होने लगी। इसकी घोषणा स्वयं बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की –

इस शो का एक स्नीक पीक भी रिलीज़ हुआ था, जिसमें इस एपिसोड की एक झलक विश्व भर के दर्शकों को रिलीज़ डेट से पहले ही दिखाई गयी थी।

Exit mobile version