मीका सिंह ने राष्ट्रहित को परे रख पैसों के लिए पाकिस्तान में किया परफॉर्म

मीका सिंह पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा छीनने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने के फैसले ने पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ा रखी है। पाकिस्तान भारत के इस कदम से इतना बौखलाया हुआ है कि वह भारत को अंजाम भुगतने की धमकी तक दे चुका है। पाक कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की भी पूरी कोशिश कर रहा है और पिछले हफ्ते उसने भारत के साथ कूटनीतिक रिश्तों को कमतर करने की घोषणा की थी। इतना ही नहीं, पाक ने अपने यहां किसी भी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है। कश्मीर पर लिए गए फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जहां तनाव अपने चरम पर है, तो वहीं अब भी कुछ लोगों के लिए उनके निजी हित देशहित से ऊपर नज़र आते हैं। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि जिस बॉलीवुड को पाकिस्तान ने अपने यहां बैन किया है, उसी बॉलीवुड के हिस्सा माने जाने वाले मीका सिंह जैसे कलाकार चंद पैसों के लिए पाकिस्तान में जाकर परफॉर्मेंस दे रहे हैं।

दरअसल, इन दिनों मीका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मीका सिंह पाकिस्तान के कराची शहर में एक खास इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक मीका सिंह कराची के अरबपति की बेटी की शादी में परफ़ोर्म करने पहुंचे थे और बताया जा रहा है कि यह अरबपति पाक के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का करीबी है, और मीका सिंह को परफ़ोर्म करने के बदले उन्हें 150 हज़ार अमेरिकी डॉलर दिये गए।

बता दें कि मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्ट‍िकल 370 हटाए जाने के बाद पाक बौखलाया हुआ है और पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रोकने के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों पर भी बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं, पाक सरकार ने ऐसे हर किसी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है जिसमें भारत की संस्कृति का प्रदर्शन किया जा रहा हो। ऐसे में मीका सिंह का पाकिस्तान जाकर सिर्फ निजी हितों के लिए पाकिस्तानियों के लिए परफ़ोर्म करने से अब लोगों में उनके खिलाफ काफी गुस्सा बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनके खिलाफ अपना आक्रोश दिखा रहे हैं।

https://twitter.com/rudrasquad/status/1160287294248505344?s=20

https://twitter.com/Hindu_Vedas/status/1160274965272264705?s=20

मीका सिंह द्वारा पाकिस्तान जाकर परफ़ोर्म करने से सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, लोग इमरान खान से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मीका सिंह को पाकिस्तान का वीज़ा कैसे दिया गया।

मीका सिंह को पाकिस्तान का वीज़ा मिलने का कारण चाहे कोई भी हो, लेकिन यह सच्चाई है कि मीका सिंह ने देशहित को नकारते हुए सिर्फ अपने निजी हितों को प्राथमिकता दी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मीका सिंह ने देशहित को नकारते हुए पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया है। वर्ष 2017 में उन्हें अमेरिका में पाकिस्तानी स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर परफ़ोर्म करने को लेकर भी काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। उस दौरान सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण नागरिकों और सैनिकों की जानें जा रही थी, लेकिन उसके बावजूद मीका सिंह ने अपना पाकिस्तान प्रेम जारी रखा। उस वक्त अमेरिका में मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने उनकी कड़ी निंदा की थी। उस दौरान मीका सिंह का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो एक पाकिस्तानी सिंगर रेहान के साथ अपने कार्यक्रम के बारे में बताते नजर आ रहे थे और साथ ही एक जगह ‘हमारा पाकिस्तान’ कहते दिखाई दे रहे थे।

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है और अपनी बौखलाहट में वह अब तक कई भारत-विरोधी कदम उठा चुका है। पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार के साथ-साथ दोनों देशों के बीच ट्रेन और बस सेवा को भी प्रतिबंधित कर चुका है। अगर मीका सिंह चाहते तो देशहित में पाक में निर्धारित अपने कार्यक्रम का बहिष्कार कर सकते थे और पाकिस्तान को एक कडा संदेश भेज सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करना उचित नहीं समझा। एक तरफ जहां पाकिस्तानी सिनेमा इंडस्ट्री के कई कलाकार कश्मीर मुद्दे पर सुर में सुर मिलाकर भारत विरोधी राग अलाप रहे हैं, तो वहीं भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े मीका सिंह जैसे लोगों के लिए पैसा ही सब मायने रखता है। बता दें कि वीना मलिक और आतीफ़ असलम जैसे पाक कलाकार कश्मीर मुद्दे पर पाक सरकार के रुख का समर्थन कर चुके हैं। ऐसे में मीका सिंह का पाक कि आलोचना करना तो दूर, पाकिस्तान जाकर परफ़ोर्म करना बेहद निंदनीय है। किसी भी वतनपसंद कलाकार द्वारा ऐसे देश-विरोधी कदम उठाए जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती। ऐसा करके मीका सिंह ने अपने सभी फोलोवर्स को निराश ही किया है।

Exit mobile version