शत्रुघ्न सिन्हा अपनी आदत से मजबूर, अब कांग्रेस में रहकर कर रहे पीएम मोदी की बड़ाई

शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस

(PC: Gulf News)

भाजपा के पूर्व नेता और मौजूदा कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने बयानों को लेकर एक बार फिर से सूर्खियों में हैं। लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जहर उगलने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने यू टर्न लेते हुए प्रधानमंत्री की सराहना की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ‘ट्रिपल तलाक बिल’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को सराहते हुए लिखा, ”नारी सशक्तिकरण और लैंगिक समानता की दिशा में हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सराहनीय प्रयास है। हमारे दोस्त और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के टीमवर्क की भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह कदम महिलाओं और विशेष रूप से हमारी मुस्लिम बहनों की मान-मर्यादा सुनिश्चित करेगा।’ 

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा को आम चुनाव 2019 में बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ही हराया था। ‘शॉटगन’ नाम से मशहूर इस अभिनेता ने वर्ष 2014 में भाजपा की टिकट से लोकसभा चुनाव जीता था लेकिन बाद में मंत्रालय में जगह न मिलने व बिहार की राजनीति में भी कोई रोल न मिलने के कारण शीर्ष नेतृत्व से उनकी अनबन हो गयी थी। पार्टी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के लिए तेवर बदल गए थे और वह भाजपा खासकर पीएम मोदी को लगातार निशाना बनाते थे। शॉटगन के बेतुके बयानों के कारण उनकी लोकप्रियता दिन ब दिन घटती चली गई, इसके साथ ही उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास पर भी ध्यान नहीं दिया था। पटना साहिब में शत्रु के खराब प्रदर्शन के बाद आम चुनाव 2019 में उनकी जगह पर पार्टी नेतृत्व ने विश्वसनीय रविशंकर प्रसाद को यहां से टिकट दे दिया और इस तरह से भाजपा में उनके भविष्य पर विराम लग गया। इसका परिणाम यह हुआ कि उन्होंने पाला बदलते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया लेकिन फिर भी वे अपनी संसदीय क्षेत्र नहीं बचा पाए।   

शत्रुघ्न सिन्हा का यह बयान निश्चित ही कांग्रेस को तीखा लगेगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही इस (तीन तलाक) सुधारवादी बिल से दूरी बनाई है और संसद में भी सरकार के कदम को रोकने का प्रयास की थी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पूर्व अभिनेता व कांग्रेस नेता ने कांग्रेस पार्टी की स्वर से अलग राग अलापा हो।

इस वर्ष के आम चुनाव के दौरान लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी और विवादास्पद नेता आचार्य प्रमोद ने शत्रुघ्न सिन्हा पर कांग्रेस का वोट काटने का आरोप लगाया था। जिसके बारे में आचार्य प्रमोद ने कहा था, “शत्रुघ्न सिन्हा के आचरण से लगता है कि उन्होंने कांग्रेस तो जॉइन तो कर लिया है लेकिन अभी तक संघ से नाम नहीं कटाया है।

बता दें कि प्रमोद का यह बयान तब आया था जब शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया था और शॉटगन को नामांकन दाखिल करने के दौरान रोड शो में देखा गया था। शत्रुघ्न सिन्हा कई बार सपा के सार्वजनिक सम्मेलन में भी मौजूद थे।

शॉटगन तब भी विवादों में थे जब उन्होंने कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना को सराहा था। उन्होंने कहा था, “कांग्रेस एक परिवार है; यह महात्मा गांधी से लेकर वल्लभभाई पटेल, मुहम्मद अली जिन्ना, जवाहर लाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वर्गीय इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक इस परिवार के हिस्सा हैं। उन्होंने देश के विकास और देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और इसलिए मैं इस पार्टी में शामिल हुआ, और जब तक मैं यहां हूं, मैं पीछे नहीं हटूंगा।“

इस पुरानी पार्टी के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में शामिल करना फायदा से अधिक नुकसान ही साबित हुआ है। बहरहाल, ऐसे विवादास्पद नेता के विवादित बयानों को देखते हुए कांग्रेस में रहकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करना कोई नई बात नहीं है। वे पहले भाजपा में थे तो कांग्रेस की बड़ाई करते थे। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस आलाकमान शॉटगन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करने पर क्या कदम उठाती है।

Exit mobile version