गदर 2.0 – सनी देओल ने वीना को पाकिस्तानी एजेंट के चंगुल से छुड़ाया

PC: नवभारत

बीजेपी के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और अभिनेता सनी देओल को हमने कई बार फिल्मों में मासूम लोगों को बचाते हुए देखा है खास तौर पर गदर फिल्म में जब उन्होंने सकीना नाम की युवती को पाकिस्तान से बचाया था। इस बार सनी देओल ने वास्तविक जीवन में भी ऐसा ही कर दिखाया है। उन्होंने कुवैत में पाकिस्तानी एजेंट की वजह से फंसी महिला को बचा कर उसके घर पहुंचा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला जालंधर के पास भिखीविंड का है जहां 45 वर्षीय वीना बेदी को नौकरी के नाम पर एक पाकिस्तानी एजेंट के हाथों बेच दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को बताया गया था कि उन्हें कुवैत में हाउस कीपिंग की नौकरी मिलेगी और उनकी सैलरी तीस हजार होगी। लेकिन इस्लामी (शरिया) कानून से चलने वाले इस इस्लामिक देश में उनके साथ रोज़ मारपीट होती थी और उन्हें एक ही घर में बंद करके रखा जाता था।  

वीना को लेकर उसके परिवार वाले परेशान रहने लगे और जब भाजपा सांसद सनी देओल करतारपुर कॉरिडॉर का दौरा करने गए तो उन्हें वीना के परिवार ने जब पूरी बात बताई तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने इस मामले में फुर्ती दिखाते हुए भारतीय एम्बेसी के सहयोग से उस महिला को कुवैत में ढूंढ निकाला। सनी ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी और कुवैत और कनाडा की दो एनजीओ  की मदद ली और महिला को घर वापस लाने की कार्रवाई शुरू कर दी। सनी देओल के प्रयासों की वजह से वीना 26 जुलाई को घर वापस सकीं। सनी देओल इन प्रयासों से वीना के परिवार वाले बेहद खुश हैं।

सनी देओल के इस काम से गुरदासपुर की जनता और पिता धर्मेंद्र गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपने बड़े बेटे की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया जिसके साथ इस खबर की एक पेपर कटिंग भी लगी थी। धर्मेंद्र ने ट्वीट में लिखा, “नौकरी समझ कर फर्ज निभाना, सनी बेटे। भगवान तुम्हारा हमेशा साथ दे।“

बता दें कि सनी देओल ने बीजेपी के टिकट से पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। उन्होंने यहां कांग्रेस के कैंडिडेट सुनील जाखड़ को 82,459 मतों से मात दी थी। इसके बाद से ही सनी अपने किए सभी वादे पूरे करने में लगे हुए हैं। सनी देओल की मदद से ही गुरदासपुर में नई सड़क बनाने का भी प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। ऐसे में लोग सनी देओल के इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version