सत्ता के दुरुपयोग के आरोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में बुधवार को हुई ऐतिहासिक वोटिंग में महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। विपक्षी पार्टी डेमोक्रैट्स के बहुमत वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में प्रस्ताव के पक्ष में 230 वोट पड़े जबकि विरोध 197 वोट पड़े। इस सदन में विपक्षी पार्टी डेमोक्रैट्स को बहुमत हासिल है, इसलिए यहां तो यह प्रस्ताव पास हो गया, लेकिन अब इस प्रस्ताव को पारित होने के लिए उच्च सदन यानि सीनेट में भेजा जाएगा जहां पर सत्तापक्ष की पार्टी रिपब्लिकन को बहुमत हासिल है। 100 सीटों वाली सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास 53 सीटें हैं।
Take a look at the US Congress. The US prez has been impeached only in the house of representatives, where Democrats are in clear majority. Now, Voting in the Senate will decide whether Trump will continue in the office or not. Republicans are in majority there. #TrumpImpeachment pic.twitter.com/NajlUYY4je
— Vikrant Singh (@VikrantThardak) December 19, 2019
इससे पहले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बुधवार को करीब 10 घंटे तक बहस हुई। इस दौरान डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि सुसान डेविस ने सदन में जोरदार भाषण देते हुए कहा, ‘आप राष्ट्रपति हैं और आप न्याय में बाधा डालते हैं। आप एक विदेशी नेता को रिश्वत देने की कोशिश करते हैं। आप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो। आपका महाभियोग होगा।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन समेत अन्य नेताओं की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति से गैरकानूनी रूप से मदद मांगी। ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग के साथ साथ कानून निर्माताओं को जांच से रोकने के भी आरोप हैं।
माना जा रहा है कि महाभियोग की कार्रवाई से ट्रम्प को और ज़्यादा समर्थन ही मिलेगा। अब चूंकि, डेमोक्रेट्स द्वारा उनका महाभियोग किया गया है, तो अब ट्रम्प को अपनी चुनावी सभाओं में विक्टिम कार्ड खेलने का मौका मिल जाएगा। यह भी स्पष्ट है वर्ष 2020 के चुनावों में राष्ट्रपति ट्रम्प की स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही थी। हालांकि, डेमोक्रेट्स के इस कदम ने अब राष्ट्रपति ट्रम्प को अगले साल के चुनाव थाली में परोसकर दे दिये हैं। ट्रम्प ने अर्थव्यवस्था के मामले में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उनकी स्थिति मजबूत मानी जा रही थी। अब, उनकी स्थिति में और मजबूती आने की संभावना है।
जब संसद में ट्रम्प के महाभियोग पर वोटिंग चल रही थी, तब वह मिशिगन के बैटल क्रीक में सभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा था , “हम लोगों के लिए नौकरियां पैदा कर रहे हैं और मिशिगन के लोगों के लिए लड़ रहे हैं। वहीं कट्टरपंथी और वामपंथी कांग्रेस (संसद) मेरे खिलाफ ईर्ष्या, नफरत और गुस्से से भरी है। आप देख रहे हैं, मेरे साथ क्या हो रहा है।”
यानि अभी से पहले ट्रम्प ने अपने खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई का चुनावी फायदा उठाना शुरू कर दिया है, और इसका उन्हें बड़ा फायदा भी हो सकता है। अब यह अगले वर्ष होने वाले चुनावों में पता चलेगा कि डेमोक्रेट्स के इस कदम से उन्हें असल में कितना बड़ा नुकसान पहुंचा है।