दिन में चार से पांच घंटे की नींद, दिन-भर 135 करोड़ लोगों के देश के मुद्दों की चिंता और चौबीसों घंटे विपक्षी पार्टियों तथा और उनके विरोधियों के असंख्य वार। नरेंद्र मोदी जब से भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से उनकी दिनचर्या इसी के इर्द गिर्द घूम रही है। हालांकि, उन्हें दिन रात काम करने की शक्ति देता है देश के करोड़ों लोगों का प्रेम और अटूट विश्वास, जो उन्होंने कई सालों की निस्वार्थ जनसेवा से अर्जित किया है। देश के करोड़ों लोगों को हमेशा उनकी सेहत की चिंता सताती रहती है, और ऐसा हो भी क्यों ना, वे हैं ही इतने लोकप्रिय।
ऐसा ही हमें कल देखने को मिला जब कल शाम अचानक यह खबर आई कि पीएम मोदी कानपुर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट का मुआयना करते वक्त गंगा बैराज पर अटल घाट की सीढियों पर गिर पड़े। एक सीढ़ी पर उनके पैर फिसल गए और वे तुरंत लड़खड़ाकर गिर गए। हालांकि, उनके अंगरक्षकों ने उन्हें तुरंत उठा लिया और उन्हें किसी भी प्रकार की चोट ना लगने की खबर है।
देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। बेशक कुछ लोगों ने पीएम मोदी के इस तरह गिरने का मज़ाक उड़ाया। हालांकि, अधिकतर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी उस पीड़ा को बयां किया, जो उन्हें उस वीडियो को देखकर महसूस हुई। देश के करोड़ों लोग पीएम मोदी को अपने ही परिवार का हिस्सा मानते हैं, और यही कारण था कि जब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों की ऐसी प्रतिक्रिया आई।
इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा “मेरे लड़खड़ाए पैर सबको दिख रहे हैं, सर पे जो बोज है वो नहीं दिख रहा.. हमारी उम्र भी आपको लग जाए मोदी जी दिलसे”
मेरे लड़खड़ाए पैर सबको दिख रहे हैं,
सर पे जो बोज है वो नहीं दिख रहा..हमारी उम्र भी आपको लग जाए मोदी जी दिलसे🇮🇳❤️..
— ॐ 🔱🇮🇳 (@Om98750) December 14, 2019
इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा “जब मैंने इस वीडियो को देखा तो मेरे दिमाग में सबसे पहले यह आया कि वे अपने दिमाग में कितना बोझ लेकर चल रहे होंगे, और वे यह सब किसलिए कर रहे हैं? हमने उन्हें ट्विटर पर सपोर्ट करने के अलावा किया ही क्या है?”
The moment I saw that clip, first thing that came to my mind was 'the level is stress he must be carrying with him..' and 'for whom is he doing all this?' apart from supporting him on Twitter what else have we done on ground level..!! 🥺
— 𝑹𝒂𝒋𝒆𝒔𝒉 (@irajeshsir) December 15, 2019
इसी तरह एक यूजर ने लिखा “मुझे वह वीडियो देखकर ऐसा लगा कि मानों मैं ही गिर गया हूँ। वे भी आखिर एक मनुष्य ही हैं। जो लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं, क्या वे अपने पिता के इस प्रकार गिरने का भी ऐसा ही मज़ाक उड़ाएंगे”
The moment I saw the video as a stupid hashtag was being trend for a fraction of second it was like it's me who has fallen down. He is also a human being. Those trending #ModiFalls I would like to ask if there father falls down like this will they upload the video Nd make fun ?
— Bakul Joshi🇮🇳 (@iam_bakul) December 15, 2019
इसी प्रकार बाकी यूजर्स ने भी कुछ ऐसा ही लिखा
My heart skipped few beats. Felt miserable.. 😔😔☹️
— Bindaas (@Right_Indian) December 14, 2019
I was extremely sorry for him. May God keep him healthy and safe.
— NARESH KUMAR (@KUMARSINDHI) December 14, 2019
https://twitter.com/_yashtyagi/status/1206069448475471874?s=20
https://twitter.com/Muuflis/status/1205957749516857344?s=20
Same here. Me too felt the same.
Bhagwan unko hamesha sehatmand rakhe.!
Modi ji is ❤️— Aditya Arunachalam #நாளைய_தமிழகம்_ரஜினி (@IamSukhoi) December 14, 2019
ऐसी प्रतिक्रियाओं से यह स्पष्ट है कि भारत के लोग उन्हें अपनी जान से भी ज़्यादा चाहते हैं और पीएम मोदी के लिए उनका प्यार अंत हीन है।