लखनऊ कभी तहजीब के लिए जाना जाता था, पर कुछ तत्वों ने यहां दबंगई कर खूब तबाही मचाई

PC: Intoday

नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। कल यानि बृहस्पतिवार को भी राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में उग्र प्रदर्शन देखने को मिले। कल यूपी के मुस्लिम बहुल इलाके लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने भारी उत्पात मचाया और इन गुंडों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ पुलिस पर भी हमला बोला। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौंकी को भी अपने निशाने पर लिया। इसके अलावा कल दिल्ली में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, पुलिस की सिफ़ारिश के बाद दिल्ली मेट्रो के 20 स्टेशन को बंद करना पड़ा और इसके साथ ही कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी। इससे पहले दिल्ली के सीलमपुर में ऐसे विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे, कल लखनऊ से इसी तरह की तस्वीरें देखने को मिलीं।

प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ के डालीगंज और हजरतगंज इलाके में जमकर उत्पात मचाया। इलाके में जमकर तोड़फोड़ और पथराव हुआ। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। लखनऊ में उपद्रवियों ने मीडिया के ओबी वैन को भी आग के हवाले कर दिया। उधर, पश्चिमी यूपी के संभल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया।

हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इन दंगाइयों पर काबू पाने में सफल रही। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि हुसैनाबाद में स्थिति नियंत्रण में है। उनके मुताबिक भीड़ हिंसक हो गई थी लेकिन फोर्स ने धैर्य बनाए रखा। उन्होंने कहा कि “बल प्रयोग के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई इसलिए संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचा। फिलहाल, फोर्स को दूसरी जगह भेज दिया गया है। मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार तकरीबन 40-50 लोगों के जिले भर में गिरफ्तार किया गया है”। बता दें कि हुसैनाबाद में प्रदर्शन के दौरान चली गोली में घायल मोहम्मद वकील नाम के एक युवक की ट्रॉमा में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों को विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भड़काया। लखनऊ में एसपी और कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा के मुख्य गेट पेर चढ़ गए थे। पुलिस को उन्हें वहां से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ व संभल में हुई घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई । उन्होंने प्रदेशभर के पुलिस कप्तानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कहा कि यूपी में दोबारा ऐसी घटनाएं न होने पाएं। उन्होंने खासकर लखनऊ व संभल को सुधार लाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने शुक्रवार को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। बता दें कि शुक्रवार को भी यूपी में ऐसे ही हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिलने का खतरा है। इसी के बाद कल शाम यूपी के गाजियाबाद में इंटरनेट और SMS सेवाओं को बंद कर दिया गया था।

गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा, “संवेदनशीलता को देखते हुए ऑपरेटरों से जनपद गाजियाबाद में गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने को कहा गया है। यह कदम हिंसक प्रदर्शनों और कल जुम्मे की नमाज को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है”। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंसक प्रदर्शन किए जाने का अंदेशा है। लखनऊ हिंसा से सीख लेकर जिस तरह अब पुलिस यूपी के अन्य इलाकों में अहतियात बरत रही है, वह तारीफ के काबिल है।

Exit mobile version