अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) कल यानि सोमवार को अपने भारत दौरे पर आने वाले हैं और भारत आने को लेकर वह काफी उत्साहित है। ट्रंप के स्वागत के लिए गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक तैयारियां जोरों पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति (Donald Trump Twitter) अपनी भारत यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने भारत दौरे से ठीक एक दिन पहले एक वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत में अपने मित्रों से मिलने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। बता दें कि इस वीडियो में प्रेसीडेंट ट्रंप (Donald Trump) को बाहुबली (Baahubali) की तरह दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है।
Look so forward to being with my great friends in INDIA! https://t.co/1jdk3AW6fG
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 22, 2020
इस 1 मिनट 21 सेकेंड के वीडियो में ट्रंप को युद्धभूमि में बाहुबली की तरह तलवारबाजी करते हुए दिखाया गया है। जिसमें वे अपने दुश्मनों से लड़ते हुए दिख रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो में उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप भी दिख रही हैं।
इस वीडियो को @SOLMEMES1 नाम के एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया था। जिसे ट्रंप ने रिट्वीट किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में जियो रे बाहुबली का गाना बज रहा है। वीडियो में सबसे खास बात यह है कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी दिखाई दे रहे हैं। अभी तक इस वीडियो को 16 लाख लोग देख चुके हैं। 23 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है वहीं 84 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह का ट्वीट किया हो, इससे पहले उन्होंने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की हाल की रिलीज फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को लेकर भी ट्वीट किया था।
Great! https://t.co/eDf8ltInmH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 21, 2020
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद आने वाले हैं। पीएम मोदी वहां उनका स्वागत करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक वह एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक पीएम मोदी के साथ रोड शो करेंगे। मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसका उद्घाटन ट्रंप करेंगे। यहां नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इसके बाद ट्रंप उत्तर प्रदेश स्थित आगरा के ताजमहल का दीदार करेंगे।
अंत में रात्रिवास के लिए वह दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और अगले दिन मंगलवार को दिन भर के व्यस्त कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसमें समारोह और औपचारिक कार्यक्रम शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और इसके बाद आमतौर पर बहुत सारे समारोह के साथ आयोजित होने वाले रात्रिभोज में शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम में अमेरिकी दूतावास के स्टॉफ कर्मचारियों से मुलाकात करना भी शामिल है।
एक अधिकारी ने कहा कि इसके बीच अमेरिका में विनिर्माण में निवेश करने वाली कंपनियों पर विशेष ध्यान देने के तहत वह भारतीय निवेशकों के साथ बिजनेस इवेंट में हिस्सा लेंगे।