दिल्ली समेत कई राज्यों में जहां दंगाइयों ने आतंक मचा रखा है, वहीं यूपी में योगी का खौफ कायम है

योगी, यूपी, दिल्ली, योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस,

दिल्ली में एंटी सीएए प्रदर्शनकारियों ने आतंक मचा कर रख दिया है। अब तक कुल 30 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से 2 सुरक्षाकर्मी हैं। इन सब के मद्देनजर यूपी की योगी सरकार ने कमर कस लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने सभी संवेदनशील जिलों में कड़ी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली से सटे जिलों पर खास नजर रखी जा रही है। इन जिलों में सबसे सख्त अधिकारियों को तैनात किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जुमे की नमाज से पहले की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भेजा गया है। जब तक दिल्ली की स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती, इन अधिकारियों को चिन्हित व संवेदनशील जिलों में शिविर लगाने के लिए कहा गया है। साथ ही इन सभी जिलों में एहतियातन पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दिल्ली में हिंसा का असर राज्य पर न हो, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका ध्यान रखा जाए। ज्ञात हो कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के संवेदनशील जिलों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है। दिल्ली सीमा से सटे नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और बुलंदशहर के अलावा संवेदनशील अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और संभल को लेकर उप्र शासन ने पहले ही तैयारी कर ली है।

दंगा भड़काने की कोशिश तो की, लेकिन योगी के खौफ के आगे फुस्स

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि शांतिदूत कौम के लोग राज्य में हिंसा करना नहीं चाहते, यूपी में कई जगहों पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंसा करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी ने सब विफल कर दिया।

अलीगढ़ में दंगाईयों ने माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन यूपी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 100 लोगों की गिरफ्तारी कर डाली। इसके साथ ही 150 लोगों को शांतिभंग करने का नोटिस भी भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-

शाहजमाल क्षेत्र में कुछ दंगाई लोगों ने पर्चे बांटकर शांतिभंग करने की कोशिश की। यहां इंटरनेट पर भी प्रतिबंध लगाया गया था, हालांकि बीच में बहाल कर दिया गया था। इन सबके बीच अलीगढ़ में पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन जारी है।

पूर्व राज्यपाल दे रहे थे भड़काऊ भाषण उन पर भी केस दर्ज

इधर मुरादाबाद में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी सीएए के खिलाफ भड़काऊ भाषण दे रहे थे, उनके खिलाफ भी यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक यह भाषण 22 फरवरी को मुरादाबाद के इदगाह मैदान में कुरैशी ने दी थी। पूर्व राज्यपाल कुरैशी के खिलाफ आम जनता या नेता की तरह ही आईपीसी की धारा 143,145,149 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गलतफहमी में न रहें, हमें सुधारना आता है-योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नरमी बरतने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं इस बात की पुष्टि उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी की। योगी ने विधानसभा में कहा-

”आखिर देश की छवि आप लोग क्यों खराब करना चाहते हैं? देश में आगजनी और तोड़फोड़ करके निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर ये लोग क्या चाहते हैं? ऐसे लोग एक बात साफ-साफ नोट कर लें कि वह गलतफहमी में बिल्कुल न रहें क्योंकि कयामत का दिन कभी नहीं आएगा। कोई गलतफहमी का शिकार होगा तो उसका समाधान हम अच्छे से करना जानते हैं।”

कुल मिलाकर योगी आदित्यनाथ राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। जहां देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा अपने चरम पर है, कई राज्यों से छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं वहीं यूपी की योगी सरकार दंगाईयों से निपटने के लिए फुल मूड में नजर आ रही है। राज्य में किसी की हिम्मत नहीं हो रही है कि वे शांति भंग कर सकें। इससे पहले भी दंगाईयों ने यूपी के पश्चिमी जिलों को जलाने की कोशिश की थी लेकिन जब योगी ने उन्हीं से पैसे वसूलने शुरू किए तो समझ में आ गया कि यहां दंगा करके बच पाना बस की बात नहीं है।

Exit mobile version