देश के किसी भी भाग में चुनाव हो और विपक्ष के साथ मिल कर लिबरल गैंग EVM का रोना न रोये, ऐसा कैसे हो सकता है? वह भी तब जब BJP जमीनी स्तर पर जीतती नजर आ रही हो, फिर तो समझो घड़ियाली आंसुओं का अम्बार लगना तय है। दिल्ली विधान सभा चुनावों से पहले भी यही देखने को मिल रहा है।
लेफ्ट लिबरल गैंग ट्विटर पर EVM को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर चुके हैं। इनमें से सबसे पहला नाम आता है AAP से निकाले गए प्रशांत भूषण का। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आखिर अमित शाह यह क्यों कह रहे हैं कि दिल्ली चुनाव का परिणाम सभी को चौंका देगा? इसका मतलब है कि वह जानते हैं कि सभी को उम्मीद है कि AAP की जीत होगी और बीजेपी हार जाएगी। क्या वह ईवीएम से छेड़छाड़ करके कुछ योजना बना रहे हैं? या फिर कुछ और योजना है?”
Why does Shah say that Delhi election results will shock everyone? It means he knows that everyone expects AAP to win and BJP to lose. Is he planning to pull a rabbit out of the hat by EVM tampering? Or is there some more sinister plan afoot?https://t.co/jf0KE4GAa5
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 6, 2020
यही नहीं अपने आप को एक्टिविस्ट कहने वाली कविता कृष्णन को तो ऐसा लग रहा है कि BJP अब बस जीतने ही जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, “ तो आखिर अमित शाह का कहना है कि दिल्ली चुनाव परिणाम कई लोगों को “झटका” देगा? क्यों? अगर बीजेपी को भरोसा है कि हर कोई उनका समर्थन कर रहा है और उन्हें वोट दे रहा है, तो नतीजों से सभी को झटका क्यों लगेगा? नहीं? यदि वे बीजेपी को वोट नहीं देते हैं, तभी उन्हें झटका लगेगा। तो क्या शाह EVM से छेड़छाड़ की ओर इशारा कर रहे हैं?”
So @AmitShah says #DelhiElections2020 results will "shock" ppl. Why? If BJP is confident everyone is supporting them, voting for them, then the results should shock no one, no? They will only shock ppl, if the latter have NOT voted BJP. So is Shah hinting at EVM manipulation?
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) February 6, 2020
यहां तक कि पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री, पी. चिदंबरम ने भी मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह की टिप्पणियों पर इसी तरह की टिप्पणी की। उन्होंने ट्वीट किया, “गृह मंत्री के बयान का क्या मतलब है कि दिल्ली चुनाव के परिणाम देश को झटका देंगे।” उन्होंने आगे लिखा, “दिल्ली के चुनाव अधिकारियों को यह आश्वस्त करना चाहिए कि वह चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होने देंगे।”
The CEO of Delhi must assure the people that he will not allow the integrity of the electoral process to be compromised.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 6, 2020
यही नहीं अपने एंटी BJP प्रोपोगेंडे के लिए चर्चित न्यूज़ पोर्टल The Quint तो पहले भी EVM पर रोना रो चुका है। इस बार बार भी ये चुप नहीं रहे और लोक सभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़ा करते हुए एक लेख लिख दिया था ।
ऐसे ही और कई लिबरलों द्वारा इसी प्रकार का ट्वीट करते देखा जा सकता है।
It seems a big mischief in offing, Delhi be prepared for a “EVM-Surprise”.
Sangh ready to go to any extent to grab Delhi.
ShahJi ki naak ka sawal ban gaya hai.— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) February 6, 2020
https://twitter.com/RichaChadha/status/1224550780482359296?s=20
#AAP now needs 60 hours of total vigilance, every volunteer on the streets, with phones charged & cameras on! Then, once every vote is cast, complete EVM surveillance, on camera!
Right now AAP is not the Govt., so the new CCTVs won't be accessible. You guys gotta BE the cameras! https://t.co/SFqVQkNmrl
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 6, 2020
ईवीएम से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने वाले यही कहते दिख रहे हैं भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनावों में हेरफेर कर रही है। इनके बयानों और ट्वीट देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अमित शाह के एक बयान को इस प्रकार से गलत अर्थ लगा कर EVM का रोना शुरू कर दिया है।
यह EVM का रोना महत्वपूर्ण है क्योंकि दिल्ली में मुख्य मुकाबला AAP और BJP के बीच है क्योंकि अगर BJP जीतती है तो विक्टिम कार्ड खेला जा सके। इससे केजरीवाल को भी EVM का रोना रोने में आसानी होगी। AAP के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम केजरीवाल पहले से ही चुनाव आयोग और EVM पर दोष मढ़ने के लिए बदनाम हैं। जब भी वह चुनाव हारते हैं तो ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हैं। ये केजरीवाल ही हैं जिन्होंने EVM पर सवाल उठाने और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र देश की चुनावी प्रक्रिया पर संदेह पैदा करने की लगातार कोशिश की है। लिबरल गैंग का EVM के अलाप से एक बात और स्पष्ट होती है और वह है BJP की जीत का संकेत। जब भी वे EVM का रोना शुरू करते हैं इसका मतलब यही होता है कि BJP दिल्ली में शानदार जीत की ओर बढ़ रही है।