देश में कोरोना का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है. अभी तक कुल 1000 से ज्यादा मामले आ गए हैं. इन सब के बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी रोचक खबर आ रही है. दरअसल, यूपी पुलिस ने लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरु किया है. जिस पर कॉल करके लोग अपनी समस्याओं को लोग पुलिस से साझा करते हैं उसके बाद पुलिस उन्हें मदद प्रदान करती है. लेकिन महामारी के समय में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसे मजाक में ले रहे हैं और व्यस्त पुलिस प्रशासन को परेशान करने में लगे हुए हैं.
कुछ ऐसा ही हमें कल उत्तर प्रदेश के रामपुर में देखने को मिला. दरअसल, एक शख्स को लॉकडाउन में समोसा खाने का मन किया तो वह बार-बार पुलिस को फोन करके परेशान करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसकी मांग पर 4 समोसे भिजवा दिए. लेकिन महामारी के वक्त पुलिस को परेशान करने वाला शख्स भूल गया कि ये तो यूपी के सीएम योगी की पुलिस है.
4 समोसा भिजवा दो… चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा।
अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत् नाली सफाई का कार्य कराया गया। pic.twitter.com/88aFRxZpt2— DM Rampur (@DeoRampur) March 29, 2020
पुलिस ने उस शख्स की मांग पूरी की. 4 समोसे खिलाए. उसके बाद अब पुलिस की बारी थी. पुलिस ने कहा कि चलिए अब बाहर नाली साफ करिए. जी हां, पुलिस ने उस शख्स से सामाजिक कार्य करने हेतु गली की नाली साफ करने को कहा और जनाब को आराम से करना पड़ा. इस पर रामपुर के डीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि- “4 समोसा भिजवा दो… चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा. अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत नाली सफाई का कार्य कराया गया.”
नाली साफ कर सामाजिक कार्य में योगदान देकर प्रशासन को सहयोग देते व्यवस्था का दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति।
राष्ट्रीय आपदा के समय आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है।
जिम्मेदार नागरिक बनें।
स्वस्थ रहें। सुरक्षित रहें। pic.twitter.com/4vMMp97OLp— DM Rampur (@DeoRampur) March 29, 2020
बता दें कि प्रदेशभर की पुलिस कोरोना की वजह से काफी व्यस्त है. पूरे देश में लॉकडाउन है जिससे पुलिस के कंधों पर जिम्मेदारियों का सारा बोझ आ गया है. ऐसे में चार समोसे के लिए पूरे कंट्रोल रुम को परेशान करने वाले शख्स से नाली साफ करवाकर यूपी पुलिस ने बता दिया कि इस समय केवल जरुरी कामों के लिए ही पुलिस को फोन करें. ये नहीं कि महामारी के वक्त 4 समोसे के लिए पुलिस को परेशान किया जाए. यूपी पुलिस के इस कदम से आम जनता में कड़ा संदेश जाएगा.
इसी तरह एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने पिज्जा ऑर्डर किया था, जैसे कि राज्य पुलिस पिज्जा डिलवरी करने लगी हो. उस शख्स ने पुलिस अधिकारियों को काफी परेशान किया. कुछ लोग डिस्प्रीन की गोलियां मंगा रहे हैं तो कुछ लोग सिगरेट मंगाने लगे हैं. जिसके बाद पुलिस ने गंदी नाली साफ करवाने का निर्णय लिया है.
इसी तरह आज एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी पुलिस की महिला कर्मियों ने सड़कों पर घूम रहे लोगों की बकायके चंदन टिका लगाकर आरती उतारी और उनके मंगल कामना की प्रार्थना की. इस वीडियो में महिला पुलिस कर्मी आरती उतार रही हैं. एक पुलिस अधिकारी कह रहा है कि भईया कृपया अपने घरों में रहे. साथ में ही ओम जय जगदीश हरे का मंत्र पढ़ा जा रहा है और भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं.
The new way to deter those who venture out of home. Police's Aarti and Stick policy ! #NationalLockdown pic.twitter.com/ripNAHR0bs
— T S Sudhir (@Iamtssudhir) March 29, 2020
UP police delivers medicine within 15-20 minutes
"Just got my dad's heart medicine delivered at home by UP police. We were unable to find this in local medicine stores since last 3 days. Hats off.. Super impressed"#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/dEeqygRQZq— DD News (@DDNewslive) March 28, 2020
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस लोगों को दवाई मुहैया करा रही है लेकिन लोग इस आपात समय को हल्के में ले रहे हैं.
पुलिस की इस पहल से लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों का अपना सा मुंह बन गया और शर्मिंदा होकर उन्होंने पुलिस को आश्वस्त किया कि अब वे बाहर नहीं निकलेंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वास्तव में यूपी पुलिस ने बेहद रोचक बेशर्म लोगों को समझाने के लिए बेहद रोचक तरीका अपनाया है.