‘क्वारंटाइन पूरा हो गया अब जेल में सड़ो’ योगी ने 17 विदेशी जमातियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया

'अब जेल में योगी की पुलिस इनके साथ जलसा-जलसा खेलेगी'

इन दिनों भारत में कोरोनावायरस ने कोहराम मचाकर रख दिया है. भारत में लगभग 9000 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं, और लगभग 300 लोग मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं। हालांकि भारत में सबसे ज्यादा मामले तब आए जब तबलीगी जमात के लिंक का पर्दाफाश हुआ. दरअसल, दिल्ली में निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात का एक धार्मिक जलसा लगा था जिसमें देश विदेश से हजारों लोगों ने भाग लिया. यहीं से भारत में कोरोना के मरीजों में एकाएक बूस्ट देखी गई.

हालांकि प्रशासन ने जमातियों को पकड़कर पहले क्वारंटाइन किया, संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती किया. अब खबर आ रही है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्वारंटाइन से छुटे जमातियों को जेल का रास्ता दिखाया है, जमातियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने 24 विदेशी जमातियों को हवालात में हवा खाने के लिए भेज दिया है.

मालूम हो कि यूपी में सबसे ज्यादा जमातियों ने कोरोना दिया है. रविवार सुबह तक यूपी के 464 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 264 मामले सिर्फ तबलीगी लिंक से जुड़े लोगों की है,

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के मरकज में मलेशिया, किर्गिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, थाइलैंड सहीत कई देशों से जमाती मरकज के जलसे में शामिल हुए थे. इनके संपर्क में आने वाले भारतीय जमाती या तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं या फिर संदिग्ध हैं.

इन देशी-विदेशी तबलीगियों को अलग-अलग जिलों में क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इन पर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में कार्रवाई की है.

इन सभी को प्रदेश के विभिन्न जिलों में क्वारंटाइन किया गया था। इनके क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद इन सभी तबलीगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यूपी के बहराइच जिले में 17 विदेशी जमातियों को क्वारंटाइन करके रखा गया था. इन सभी को 14 दिन के लिए जिला जेल के अलग बैरक में कैद करके रखा गया है. पुलिस ने इन सभी जमातियों के पासपोर्ट को जब्त करने के बाद दूतावास में इनके खिलाफ शिकायत भी की है.

बता दें कि इन सभी पर महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. इन 17 विदेशी जमातियों के साथ 4 भारतीय जमातियों को भी जेल भेजा गया है. इससे पहले बहराइच पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने भी पेश किया था. बहराइच के ताज और कुरैशी मस्जिद से 17 विदेशी नागरिकों सहित 21 तबलीगी जमातियों को दबोचा गया था जिन्हें कल तक क्वारंटाइन में रखा गया था. जांच के बाद इऩकी रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है. इनमें इंडोनेशिया के 10, थाईलैंड के सात और चार भारतीय भी हैं।

राज्य में 264 कोरोना पॉजिटिव मामले देने के बाद विदेशी तबलीगियों को जेल भेजकर योगी सरकार ने बहुत शानदार काम किया है. इसी तरह हर राज्य को चाहिए कि देश में विदेशी धरती से आकर कोरोना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

Exit mobile version