भारत के 20 सैनिक हुए हुतात्मा, चीन के 40 से अधिक सैनिक मरे – भारत ने पूरी कर ली है युद्ध की तैयारी

भारत

PC: Lokmat news

भारत और चीन के बीच हुई हिंसा और 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद अब भारत ने एक्शन लेते हुए तैयारी शुरू कर दिया है। सेना, नौसेना और एयर फोर्स के साथ-साथ CDS को भी अलर्ट मोड में डाल दिया गया है। जिस तरह से चीन ने कायरतापूर्ण हरकत की है, ऐसा लगता है अब सरकार ने चीन को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने सेना बार्डर को खुली छूट दे दी है और साथ में आपात युद्ध स्टॉक बढ़ाने के लिए पूरे अधिकार दे दिए हैं। हिमाचल से लेकर उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल में सेना को भी पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी भारत के हर एयरबेस को हर आपातस्थिति के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को तीनों सर्विस (थल, वायु और नौसेना) के साथ समन्वय कर उनकी सभी आवश्यकताओं की जानकारी के साथ आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार भारत अभी भी चीन के साथ इस विवाद को बातचीत के जरीये सुलझाना चाहता है लेकिन चीन द्वारा मामले को पूरी तरह से deescalate करने की शर्त पर। हालांकि, चीन ने जिस तरह से इस बार धोखा देते हुए भारत की पीठ पर वार किया उसके बाद से अब भारत सरकार चीन को कोई भी मौका नहीं देना चाहती।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सेना के साथ-साथ नौसेना को हिन्द महासागर क्षेत्र के साथ साथ मलक्का strait में भी अपने assets की तैनाती के निर्देश दिये गए हैं। इसके अलावा पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भी डिप्लॉयमेंट के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा एयरफोर्स को भी हाइ अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Fighter Jets को भी देश के उत्तरी बेस पर अपनी चहल कदमी बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं।

बता दें कि लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में हुई भारत-चीन झड़प में चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं, जिनमें यूनिट का कमांडिंग अफसर भी शामिल है। यह अफसर उसी चीनी यूनिट का था, जिसने भारतीय जवानों के साथ हिंसक झड़प की। वहीं भारत के भी एक कर्नल सहित 20 सैनिकों शहीद हुए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस झड़प की खबर भारत की मीडिया में पहले आई थी न कि चीन में। अब भारत ने चीन को सबक सिखाने के लिए अपनी कमर कस ली है, चीन को उत्तरी क्षेत्र के साथ-साथ हिन्द महासागर और strait of Malacca में भी घेर रहा है। ऐसे में अगर चीन ने एक भी कदम बढ़ाया तो वह उसके लिए घातक साबित होगा।

 

Exit mobile version