चीन और चीनियों के वर्तमान स्वभाव को देखकर एक ही कहावत फिट बैठती है, “चमड़ी जाए पर दमड़ी ना जाए”। अभी हाल ही में ग्लोबल टाइम्स ने एक ट्वीट किया, जिसमें उसकी कुंठा साफ दिखती है। ट्वीट में लिखा गया है, “जिस तरह से भारत चीन के प्रति विरोध में अपना फायदा निकाल रहा है इन एप्स से, उसका बहुत बड़ा दंड चीन देगा”।
#India's cashing in on anti-China sentiment using the app #RemoveChinaApps is likely to draw punishment from Beijing: industry source https://t.co/Tl406zKOFO pic.twitter.com/CniPhg7tpa
— Global Times (@globaltimesnews) June 2, 2020
पर आखिर किस भारतीय एप को लेकर चीनी सरकार का मुखपत्र इतना तमतमाया हुआ है? दरअसल, यह वही Remove China Apps वाला एप है, जिसने अभी भारत में धूम मचाई हुई है।
अपने रिपोर्ट में ग्लोबल टाइम्स ने Remove China Apps और उसके पीछे के बैकग्राउंड पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे यह कदम चीन की ओर से दंडात्मक कार्रवाई को निमंत्रण देगा। इस रिपोर्ट में सोनम वांगचुक का नाम लिए बिना उनके बॉयकॉट चाइना अभियान को भी निशाने पर लिया गया है।
बता दें कि Remove China Apps एक भारतीय एप है, जिसे जयपुर में स्थित वन टच एप लैब्स ने इजाद किया है। अपने नाम के अनुसार यह एप फोन में मौजूद चीनी एप डिटेक्ट कर उन्हें हटाने के लिए एक बढ़िया यूज़र इंटरफ़ेस प्रदान करता है। गूगल प्ले स्टोर पर आते ही इसे दस लाख से ज़्यादा लोगों ने डाउन लोड किया और इसे ढेर सारा प्यार भी दिया।
ग्लोबल टाइम्स की धमकी के बाद उल्टे इस एप के डाउनलोड की संख्या में ज़बरदस्त इजाफा आया। कुछ लोगों ने इस एप को केवल इसलिए डाउनलोड किया ताकि चीन को सबक सिखाया जा सके। विश्वास नहीं होता तो ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट के कमेंट सेक्शन को देख लीजिए जहां कुछ यूजर्स ने तो कहा कि ‘बताने के लिए शुक्रिया अब हम इसे डाउनलोड करेंगे’, तो कुछ ने कहा ‘लो कर दिया अनइंस्टाल बताओ क्या कर लोगे ग्लोबल टाइम्स!’
#India's cashing in on anti-China sentiment using the app #RemoveChinaApps is likely to draw punishment from Beijing: industry source https://t.co/Tl406zKOFO pic.twitter.com/CniPhg7tpa
— Global Times (@globaltimesnews) June 2, 2020
https://twitter.com/ArjunSrivastav_/status/1267802281287663619?s=20
https://twitter.com/RYwestin/status/1267753854671585280?s=20
Hi @globaltimesnews
Until now, I hadn't done it but after reading your "Tit for Tat" threat, here attached is my response. With live 😍😍 pic.twitter.com/BmMoqS4riY— समित (@SamitLive) June 2, 2020
ऐसा लगता है चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट ने इस एप का उल्टा प्रचार किया है जिसे नहीं पता था अब उसे भी इसके बारे में पता चल गया है। तेजी से लोग इस एप के जरिये चीन के apps को हटा रहे हैं, पर चीनी प्रशासन के इशारों पर मानो काम करते हुए गूगल प्ले स्टोर ने हाल ही में इस एप को प्ले स्टोर से ही हटवा दिया। हालांकि, एप के क्रिएटर ने हार नहीं मानी है और उन्होंने दमदार वापसी करने का वादा किया है।
Now, #GooglePlaystore Remove China Apps, an app that gained popularity in India in recent weeks has been pulled from the Play Store.
–#GooglePlayStore firstly deletes 80 lakh negative reviews to bring TikTok ratings to 4.4.
— महिमामंडन (@mahimapandey60) June 3, 2020
इससे पहले भी ग्लोबल टाइम्स अनेक अवसरों पर भारत को बात-बात पर धमकियां देता आया है। हाल ही में ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, “पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पास अत्यधिक शक्तिशाली शस्त्र हैं, जैसे Type 15 tank, Z-20 helicopter और GJ-2 drone, जो आराम से दुश्मनों का सफाया कर सकता है”
इतना ही नहीं , जब चीन को हर तरफ से घेरा जा रहा था, तो भी ग्लोबल टाइम्स भारत को बलि का बकरा बनाने पर तुला हुआ था। ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के एक सूत्र के हवाले से कुछ दिनों पहले आरोप लगाया था कि गैलवोन घाटी पर उसका अधिकार है। इस क्षेत्र में भारत सामरिक ठिकाने बनाकर नियंत्रण रेखा पर एकतरफा बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है।
अब एक भारतीय एप पर ग्लोबल टाइम्स की बौखलाहट ये साफ जाहिर करती है कि चीन के लोग किस तरह से भारत के बढ़ते कद से तमतमाए हुए हैं। इसी आक्रोश में चीन के मुखपत्र के इस लेख ने उल्टा चीन के पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है।