पाकिस्तान एक बार फिर से सुर्खियों में है, और इस बार भी वह हंसी ठिठोली का विषय बना हुआ है। अभी हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा एलओसी पार कर कराची पर मंडराने की खबर ने रफ्तार क्या पकड़ी, पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया।
इन खबरों से पाकिस्तानियों को लगा कि कहीं बालाकोट वाला मामला तो नहीं दोहराया जाएगा। पूरे पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था – भारतीय वायुसेना। यह और बात थी कि वास्तव में जिन हवाई जहाज़ों को वे भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज समझ रहे थे, वह वास्तव में पाकिस्तानी वायुसेना के निकले।
Extraordinary air activity on #Pak_India border has been observed. #Pakistan security forces are alert.
— Tariq Mahmood Malik (@TM_Journalist) June 9, 2020
क्या पाकिस्तानी पत्रकार क्या जनता, सब के सब भारतीय वायुसेना पर आरोप मढ़ने लगे। एक पत्रकार वाजाहत खान लिखते हैं, “प्रिय भारत, अफवाहें बहुत उड़ रही हैं कि भारतीय वायुसेना POK और सिंध क्षेत्र में घुसपैठ कर रही है। कृपया सामने आकर स्थिति स्पष्ट करें”।
Dear @IndiainPakistan, rumors are rife about Indian Air Force incursions into Pakistan-administered Kashmir and the Sindh-Rajasthan sector. Recommend you put out a statement to clarify. Also recommend that everybody chill and enjoy the week.
— Wajahat S. Khan (@WajSKhan) June 9, 2020
वहीं सलमान मंसूर नामक ट्विटर यूज़र ने पाकिस्तान के दमखम को दिखाते हुए एक ट्वीट किया, जहां उसने एलओसी पर भारतीयों के घुसपैठ का आरोप भी लगाया।
https://twitter.com/salmanzit/status/1270452975262208004
उधर भारतीयों ने भी पाकिस्तान की खिंचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूज़र ने लिखा, “बच्चों, याद है ये?”, और फिर उसने पाकिस्तानी एयरफोर्स की वह ट्वीट शेयर की, जिसके कुछ ही घंटों बाद भारत ने ज़बरदस्त एयर स्ट्राईक किया था।
#Karachi
Do You Remember Dis …..
🤣😆😝🤣🤣🤣🙄😁😁😁😅 pic.twitter.com/Z387vm2995— Rakesh Kumar Tripathy (@iRakesh10) June 10, 2020
वहीं इंडिया टुडे के प्रमुख पत्रकार और लेखक शिव अरूर ने इस विषय पर ट्वीट करते हुए बताया, “बालाकोट का असर यह है कि कराची में हुए ब्लैकआउट की पाकिस्तान एयर फोर्स के जेट्स को भारत का समझ हो हल्ला मचाने लग गए। पहाड़ी पर स्थित आतंकियों को उड़ाना अलग बात है, यहां तो पूरा का पूरा देश पगलाया है”।
Fright in #Karachi during blackout yesterday, rumours of IAF jets intruding — That’s the true impact of Balakot 2019. Bombing a bunch of terrorists on a hill is one thing. JeM far from broken. But a country freaking out, mistaking PAF jets for IAF jets = msg delivered & locked.
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 10, 2020
पिछले वर्ष पुलवामा के कायराना आतंकी हमले के पश्चात भारत ने पाकिस्तानी के कई अहम आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए बालाकोट में स्थित आतंकी कैंप पर भी धावा बोला था। इससे भारत ने सिद्ध कर दिया था कि भारत अब और आतंकी हमले नहीं बर्दाश्त करने वाला है। इस एक एयर स्ट्राईक ने पाकिस्तान के पूरे आतंकी नेटवर्क की पोल खोलकर रख दी।
बालाकोट के हवाई हमले के बाद से पाकिस्तानी प्रशासन और उसके नागरिक हमेशा खौफ के साए में जी रही है। उन्हें लगता है कि भारत अब कभी भी हवाई हमले कर के आतंकियों को मार गिराने के नाम पर उनके शहर में हमला कर सकता है।
भारत के कई दुश्मन कराची में पनाह लिए हुए हैं, जिनमें से एक दाऊद इब्राहिम भी है। ऐसे में कराची के निवासियों को भय है कि कहीं भारत ओसामा बिन लादेन के खात्मे के तर्ज पर कराची में धावा ना बोल दें। अब भारत ये काम करेगा या नहीं, ये तो बाद का विषय है, पर इतना तो पक्का है कि वर्तमान प्रकरण में पाकिस्तान की बैंड बजी हुई है, और अब उसके नागरिक भी जानते हैं कि किसी से भी पंगा लेने का, पर भारत से पंगा नहीं लेने का।