कराची में कल blackout हुआ तो हर पाकिस्तानी को लगा कि उन्हें जन्नत पहुंचाने के लिए IAF आ गयी है

“Balakot” के बाद पाकिस्तानी “Blackout” से थर-थर काँपे

पाकिस्तान एक बार फिर से सुर्खियों में है, और इस बार भी वह हंसी ठिठोली का विषय बना हुआ है। अभी हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा एलओसी पार कर कराची पर मंडराने की खबर ने रफ्तार क्या पकड़ी, पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया।

इन खबरों से पाकिस्तानियों को लगा कि कहीं बालाकोट वाला मामला तो नहीं दोहराया जाएगा। पूरे पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था – भारतीय वायुसेना। यह और बात थी कि वास्तव में जिन हवाई जहाज़ों को वे भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज समझ रहे थे, वह वास्तव में पाकिस्तानी वायुसेना के निकले।

क्या पाकिस्तानी पत्रकार क्या जनता, सब के सब भारतीय वायुसेना पर आरोप मढ़ने लगे। एक पत्रकार वाजाहत खान लिखते हैं, “प्रिय भारत, अफवाहें बहुत उड़ रही हैं कि भारतीय वायुसेना POK और सिंध क्षेत्र में घुसपैठ कर रही है। कृपया सामने आकर स्थिति स्पष्ट करें”।

वहीं सलमान मंसूर नामक ट्विटर यूज़र ने पाकिस्तान के दमखम को दिखाते हुए एक ट्वीट किया, जहां उसने एलओसी पर भारतीयों के घुसपैठ का आरोप भी लगाया।

https://twitter.com/salmanzit/status/1270452975262208004

उधर भारतीयों ने भी पाकिस्तान की खिंचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूज़र ने लिखा, “बच्चों, याद है ये?”, और फिर उसने पाकिस्तानी एयरफोर्स की वह ट्वीट शेयर की, जिसके कुछ ही घंटों बाद भारत ने ज़बरदस्त एयर स्ट्राईक किया था।

वहीं इंडिया टुडे के प्रमुख पत्रकार और लेखक शिव अरूर ने इस विषय पर ट्वीट करते हुए बताया, “बालाकोट का असर यह है कि कराची में हुए ब्लैकआउट की पाकिस्तान एयर फोर्स के जेट्स को भारत का समझ हो हल्ला मचाने लग गए। पहाड़ी पर स्थित आतंकियों को उड़ाना अलग बात है, यहां तो पूरा का पूरा देश पगलाया है”।

पिछले वर्ष पुलवामा के कायराना आतंकी हमले के पश्चात भारत ने पाकिस्तानी के कई अहम आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए बालाकोट में स्थित आतंकी कैंप पर भी धावा बोला था। इससे भारत ने सिद्ध कर दिया था कि भारत अब और आतंकी हमले नहीं बर्दाश्त करने वाला है। इस एक एयर स्ट्राईक ने पाकिस्तान के पूरे आतंकी नेटवर्क की पोल खोलकर रख दी।

बालाकोट के हवाई हमले के बाद से पाकिस्तानी प्रशासन और उसके नागरिक हमेशा खौफ के साए में जी रही है। उन्हें लगता है कि भारत अब कभी भी हवाई हमले कर के आतंकियों को मार गिराने के नाम पर उनके शहर में हमला कर सकता है।

भारत के कई दुश्मन कराची में पनाह लिए हुए हैं, जिनमें से एक दाऊद इब्राहिम भी है। ऐसे में कराची के निवासियों को भय है कि कहीं भारत ओसामा बिन लादेन के खात्मे के तर्ज पर कराची में धावा ना बोल दें। अब भारत ये काम करेगा या नहीं, ये तो बाद का विषय है, पर इतना तो पक्का है कि वर्तमान प्रकरण में पाकिस्तान की बैंड बजी हुई है, और अब उसके नागरिक भी जानते हैं कि किसी से भी पंगा लेने का, पर भारत से पंगा नहीं लेने का।

Exit mobile version