‘सुशांत सिंह राजपूत की सवेंदनशील Photo शेयर करना बंद करो’, किसी की मौत पर मजाक बनाने में मुख्यधारा मीडिया को टक्कर दे रहा सोशल मीडिया

सुशांत सिंह राजपूत

हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु ने कई लोगों को झकझोर कर रख दिया था। काय पो चे (Kai po che), ‘एमएस धोनी’ जैसी फिल्मों से मशहूर हुए सुशांत ने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटककर जान  दे दी। जहां कई लोग शोकाकुल हैं, तो कई लोग सांत्वना देते फिर रहे हैं। परंतु बॉलीवुड के सेलेब हों, या फिर आम आदमी, सुशांत सिंह राजपूत से सोशल मीडिया का वो स्याह पक्ष उजागर हुआ है, जो मेन्स्ट्रीम मीडिया से कहीं से भी भिन्न नहीं है।

सर्वप्रथम सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु की खबर के सुर्खियों में आते ही कई मेंटल हैल्थ एक्स्पर्ट्स और स्वघोषित Sherlock सामने आ गए। कई लोग डिप्रेशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान देने लगे, तो कई लोग ये जानने में लगे हुए थे कि ये आत्महत्या था, या फिर कुछ आर? परंतु एक बात इन सब में कॉमन थी, और वो ये कि वे सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के पश्चात उनके मृत शरीर की फोटो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर करना।

ये रीति न केवल नैतिक रूप से गलत है, अपितु विधिपूर्वक भी गलत है। महाराष्ट्र पुलिस ने इसी परिप्रेक्ष्य में चेतावनी जारी करते हुए ट्वीट किया, सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर हमने देखा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मृत शरीर की फोटो शेयर करने का ट्रेंड सा बन गया है। ये बहुत ही चिंताजनक बात है, और ऐसा करना एक दंडनीय अपराध भी है”।

यह न केवल निकृष्टता की पराकाष्ठा थी, अपितु सोशल मीडिया के स्वघोषित विशेषज्ञों की असंवेदनशीलता को भी उजागर करती थी। इसी पर प्रश्न करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने एक लंबे थ्रेड के माध्यम से बताया, “सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद पूरी सोशल मीडिया डिप्रेशन और मेंटल हैल्थ पर ज्ञान से भर जाएगी। पर जब यही बात आपके परिजनों के साथ होगी, तो आप अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ लोगे। आपके दोस्त को होगा तो आपको लगेगा कि फेंक रहा है, आपके अभिभावकों को लगेगा कि मेंटल हैल्थ जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं”।

https://twitter.com/shykdanish/status/1272144510143758336

कुछ महान लोग तो इसमें भी दूसरों को अनुचित तरह से टार्गेट करने का बहाना ढूँढने लगे। सुशांत सिंह राजपूत की मित्र और ‘पवित्र रिश्ता’ में सह अभिनेत्री रही अंकिता लोखण्डे और फिल्म अभिनेत्री कृति सैनन के विरुद्ध कई सोशल मीडिया यूज़र फब्तियाँ कसते दिखाई दिये। इसके पीछे कृति की बहन और स्वयं अभिनेत्री नूपुर सैनन को इन्हें आड़े हाथों लेते हुए इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट डालनी पड़ी थी, जहां उन्होंने ऐसे निकृष्ट लोगों की सोच पर प्रश्न उठाया था।

परंतु जिस चीज़ से सोशल मीडिया के उपयोगिता पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े हुए, वो था सुशांत सिंह राजपूत के मृत शरीर की फोटो को धड़ल्ले से शेयर करना। जिस तरह आज तक और अन्य मीडिया चैनल ने अपनी घटिया कवरेज से पूरे देश को शर्मसार किया, उसी तरह से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने असंवेदनशीलता की सारी पराकाष्ठा पार करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मृत शरीर की फोटो साझा की। कल्पना कीजिये, यही तस्वीर यदि सुशांत के परिजनों के पास पहुंची, तो उन्हे कैसा लगेगा? आज के युग में मेन्स्ट्रीम मीडिया की निरर्थकता के कारण सोशल मीडिया को एक अधिक परिपक्व माध्यम समझा जाने लगा था। परंतु इस घटना से अब तो सोशल मीडिया की प्रतिबद्धता पर भी प्रश्न खड़ा होता है।

Exit mobile version