सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के खिलाफ छिड़ा भयंकर अभियान

एक मौत जो बदल कर रख देगा पूरे बॉलीवुड को

सुशांत सिंह राजपूत

PC: News18

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर जब से सामने आई है, तब से उनके प्रशंसकों सहित कई भारतीयों में आक्रोश भरा हुआ है। परंतु किसी ने भी ये नहीं सोचा था की सुशांत के लिए न्याय की मांग एक बहुत बड़े आंदोलन में परिवर्तित हो जायेगी। चाहे कई सेलेब्स के फॉलोवर कम करना हो, या फिर मुकदमे दर्ज कराना हो, अब सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग ने एक बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि एलीट बॉलीवुड के लिए सुशांत की मोत बड़ी समस्या बन गई है।

सर्वप्रथम हम सोशल मीडिया पर देखें तो सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु की खबर सामने आने के बाद से ही उनके प्रशंसको मेे दुख की लहर है और साथ ही भाई-भतीजावाद के इर्द-गिर्द घूमने वाले बॉलीवुड के एलीट वर्ग के लिए गुस्सा भी भर दिया है। जैसे-जैसे सुशांत की मौत को लेकर खुलासे हो रहे हैं, लोगों का क्रोध और बढ़ने लगा है।

ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, सभी जगह भाई-भतीजावाद के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूँक दिया गया। चाहे करण जौहर को गुंडा बुलाना हो, या फिर #JusticeforSushantSinghRajput और #KaranJoharBully को ही क्यों न ट्रेंड कराना हो, सोशल मीडिया के कई यूजर्स और फिल्मी जनता का संदेश स्पष्ट है – अब और दादागिरी नहीं। पटना में तो सलमान खान और करण जौहर के पुतले तक फूंके जा रहे हैं।

इसमें कोई राय नहीं है कि आम तौर पर ऐसे आक्रोश से न करण जौहर को फर्क पड़ता है, और न ही वंशवाद से उत्पन्न हुए अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को। परंतु जिस तरह से जनता ने इस बार घेराबंदी की है, उसने तो करण जौहर और आलिया भट्ट जैसे एक्टर, डायरेक्टर प्रोड्यूसर की रातों की नींद भी उड़ा दी है।

उदाहरण के लिए करण जौहर के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज़्यादा फॉलोवर थे, लेकिन अब इस संख्या में करीब 1 लाख फॉलोवर की गिरावट दर्ज हुई है। अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर आहूजा के फोल्लोवेर्स में भी एक लाख कम हुए हैं, आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या में भी अच्छी खास गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे स्टार्स के फोल्लोवेर्स कम होने का सिलसिला अभी भी जारी है।

https://twitter.com/ashmit_ashish/status/1273444820850106368?s=20

परंतु बात यहीं तक सीमित नहीं है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसी वंशवादी अभिनेत्रियां करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर सुशांत का मज़ाक उड़ाते हुए देखी जा सकती थी, सिर्फ इसलिए कि सुशांत उनकी तरह फिल्मी खानदान से नहीं आया है।

जब सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके लिए तीनों को आड़े हाथों लिया, तो सोनम कपूर ने भड़कते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें मोहतरमा ने इसे हद दर्जे के नीचता बताया। ये और बात है कि इस ट्वीट पर सोनम को पहले से भी ज़्यादा आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा पुलिस ने अब सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है, जिसमें इस बात पर गौर किया जा रहा है कि आखिर किस कारण से सुशांत को ऐसा घातक कदम उठाना पड़ा। कुछ सूत्रों की माने, तो करण जौहर सहित कई निर्माताओं ने बहिष्कार किया था, जिसके कारण सुशांत अवसाद में रहने लगा था।

इसी परिप्रेक्ष्य में एक अधिवक्ता ने करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान के विरुद्ध बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा दायर किया  है, जिससे इन लोगों सहित 8 लोगों पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा चलाया जाये।

अँग्रेजी में एक कहावत है, ‘If you kick me down, you better pray that I never get up’। सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में अब नहीं है, परंतु उसका संघर्ष व्यर्थ नहीं गया है, और लोगों ने उसकी असामयिक मृत्यु के लिए जिम्मेदार लोगों को एक बहुत तगड़ा सबक सिखाने की ठान ली है, और ऐसा लगता है कि अब ये अभियान रुकने वाला नहीं है।

Exit mobile version