किसी फिल्म में हीरो अपने एक्शन से बार-बार यह संदेश देता है कि वह इस फिल्म का मुख्य किरदार है तथा फिल्म भी उसके आस पास ही घूमेगी। भारत की राजनीति भी एक तरह से फिल्म की कहानी ही है, जहां सत्ता में बैठी या गठबंधन को चला रही पार्टियां यह संदेश देती रहती हैं कि सत्ता उनके हाथ में है। इसी का एक नमूना हमें महाराष्ट्र में भी देखने को मिला जब महाविकास आघाडी गठबंधन के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्म दिन पर उप मुख्यमंत्री NCP के अजित पवार ने एक फोटो शेयर किया।
इस फोटो में उद्धव ठाकरे और अजित पवार एक ओपन गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में ओपन गाड़ी की स्टीयरिंग अजित पवार संभाले हुए हैं, जबकि उनके बगल की सीट पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बैठे हैं। अजित पवार ने बधाई देते इस फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष और महाविकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे को बहुत शुभकामनाएं। आप दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें।” यह फोटो इसी साल पुणे में आयोजित कृषि प्रदर्शनी की है। दोनों नेता इस कार में पूरी प्रदर्शनी में घूमे थे।
Best wishes to the Hon. CM of Maharashtra, ShivSena Party President & Maha Vikas Aghadi Leader, Shri. Uddhav Thackeray ji. Wish you a healthy & long life! @OfficeofUT @CMOMaharashtra pic.twitter.com/PlrNgNg508
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) July 26, 2020
सामान्य तौर पर देखा जाए तो यह एक जन्मदिन पर बधाई था, लेकिन अगर फोटो को देखा जाए तो यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अजित पवार इस फोटो से क्या संदेश देना चाहते हैं। पिछले वर्ष चुनाव के बाद किस प्रकार से दांव पेंच से यह गठबंधन बना था, यह सभी ने देखा कि कैसे उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपने 26 वर्ष पुराने सहयोगी का भी साथ छोड़ कांग्रेस और NCP का दामन थाम लिया था। हालांकि, सरकार तो बन गयी और उद्धव मुख्यमंत्री भी बन गए लेकिन तब से सत्ता NCP ही चला रही है।
उद्धव ठाकरे के जन्मदिन बधाई के दौरान इस तरह की फोटो पोस्ट कर अजित पवार ने यह साफ संदेश दिया है कि भले ही मुख्यमंत्री आप हो पर सरकार का नियंत्रण उनके हाथ में है। ये अजित पवार ही थे जिन्होंने चुनाव के बाद तुरंत पलटी मार मध्यरात्रि में BJP को समर्थन दिया था, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई गयी थी। परंतु फ्लोर टेस्ट से पहले एक बार फिर से उन्होंने पलटी मारी और महाविकास आघाडी को सत्ता में ले आये।
यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि अजित पवार ने यह फोटो ऐसे समय में शेयर की जब रविवार को, शिवसेना प्रमुख ने एक साक्षात्कार में प्रकाशित किया था, जिसमें उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा था, “अगर वो सरकार गिराना चाहें तो गिराएं, मैं देखूंगा। मेरी सरकार तीन पहियों वाली है और स्टीयरिंग मेरे हाथ में है। अन्य दो पीछे बैठे हैं।”
अब अजित पवार ने स्टीयरिंग संभालते हुए फोटो शेयर कर यह बता दिया है कि आखिर इस सरकार को कौन नियंत्रित कर रहा है।
फोटो को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसी प्रकार का कमेंट किया और अजित पवार से प्रश्न किया कि क्या स्टीयरिंग आपके हाथ में है?
Dada why this pic used to wish CM on his birthday, in which the steering is in your hand..Is this some kind of indication
— Sathish Devadiga (@Sathish24458027) July 26, 2020
दादा स्टेअरिंग आपल्या हातात घ्या महाराष्ट्राला गती द्या… pic.twitter.com/Fy1ayHOFYR
— cartoonist vinay chanekar (@vinaychanekar) July 27, 2020
यह सभी को पता है कि उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार चला रहे हैं। इन तीनों ही पार्टियों के बीच अक्सर तनातनी देखने को मिलती है। चाहे वो CAA को लेकर हो या NPR या भीमा कोरेगांव, लेकिन हर बार NCP की ही चलती है। इस वजह से जब से सरकार बनी है तब से ही यह कहा जा रहा है कि उद्धव एक चेहरा मात्र हैं, जबकि सरकार NCP चला रही है। अब उद्धव ठाकरे के इस 60वें जन्मदिन पर बधाई संदेश के साथ अजित पवार ने यह संदेश भी दे दिया कि सरकार उद्धव नहीं बल्कि वो चला रहे हैं।