भारतीय मीडिया इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित पत्रकार अर्नब गोस्वामी लगातार महाराष्ट्र सरकार की नीतियों के खिलाफ खबर दिखाकर उनकी पोल खोल रहे हैं जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार और पुलिस अब अर्नब के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है। ठाकरे सरकार लगातार बिगड़ती अपनी छवि को लेकर अर्नब औऱ उनके मीडिया नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं। वहीं, गोवा क्रोनिकल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्रवाई में पाकिस्तान और आईएसआई का भी बड़ा हाथ है, जिसके कुछ लोग मुंबई पुलिस और अर्नब के विरोधी मीडिया संस्थानों के संपर्क में हैं और अर्नब पर लगातार हमला बोल रहे हैं।
दरअसल, गोवा क्रोनिकल डॉटकॉम की दो दिन पुरानी एक रिपोर्ट बताती है कि आतंकवाद रोधी खुफिया एजेंसी के मुताबिक एक नंबर 0092306####310 भारतीय मीडिया के संपर्क औऱ महाराष्ट्र पुलिस के संपर्क में है, जोकि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को प्रतिबंधित करने को उद्देश्य से काम कर रहे हैं। सूत्र ने ये बात पूरी विश्वसनीयता के साथ कही है कि अर्नब की छवि को खराब करना ही इन लोगों का मुख्य एजेंडा है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो कौन से शख्स हैं जो मुंबई में इस नंबर की कॉल्स रिसीव कर रहा है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की जांच में पुलिस के ढुल-मुल रवैए औऱ महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर अर्नब ने सबसे मुखर आवाज उठाई है। महाराष्ट्र के बिगड़ते हालातों को लेकर अर्नब की ये रिपोर्टिंग और मीडिया कवरेज उद्धव ठाकरे को खूब चुभी हैं। अर्नब पर कई तरह की एफआईआर और मुंबई पुलिस का बेजा इन्वेस्टिगेशन इसी बात का सबूत हैं।
रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि ये शख्स पाकिस्तान एसएसजी का अधिकारी है। एसएसजी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का ही एक संगठन है जो आतंकवाद से जुड़े सर्वविदित कुकृत्यों के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान इस एसएसजी को एक प्रतिष्ठित कमांडो की श्रेणी में रखता है लेकिन सभी को उसकी असलियत पता है। इसका मुख्य काम भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां चलाने का है, इसलिए उससे इसी तरह के कार्यों की उम्मीद की जा सकती है।
अगर गोवा क्रोनिकल की रिपोर्ट सत्य है कि एसएसजी का एक अधिकारी मुंबई पुलिस के संपर्क में है, तो ये कहना बेहद आसान होगा कि अर्नब गोस्वामी औऱ रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को बर्बाद करने के लिए आईएसआई मुंबई पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है। इस एजेंडे में उसके साथ भारत के कई बड़े मीडिया संस्थान भी हैं और अब ऐसा लगता है कि अर्नब की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने के लिए वो पाकिस्तान की आईएसआई से भी हाथ मिलाने को भी तैयार हो गए हैं।