मैक्रों ने ग्लोबल लिबरल मीडिया को फटकारा, फिर बताई धर्मनिरपेक्षता की उत्कृष्ट परिभाषा

Macron

कट्टरपंथी इस्लाम के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाले फ्रांस और राष्ट्रपति Emmanuel Macron को अब एक नया दुश्मन मिला है, और वह है वैश्विक लिबरल मीडिया! यह लिबरल मीडिया Macron के बयानों को तोड़-मरोड़ कर ना सिर्फ उन्हें इस्लाम विरोधी घोषित करने पर तुली हुई है, बल्कि आतंकवाद के पीड़ित फ्रांस को ही “आक्रामक” सिद्ध करने में लगी हुई है। हालांकि, Macron अपने खिलाफ लिखे जा रहे इन भ्रामक लेखों पर चुप रहने वाले नेताओं में से तो बिलकुल नहीं हैं। Macron ने चुन-चुन कर ऐसी सभी News agencies को निशाने पर लिया, जिन्होंने उनको इस्लाम विरोधी घोषित करने की कोशिश की! इसका असर यह हुआ कि बड़े-बड़े संगठनों को अपने लिखे लेख वापस लेने पड़ गए! Macron द्वारा दी गयी Secularism की परिभाषा सुनकर ये छद्म बुद्धिजीवी अपनी एजेंडे की दुकान बंद कर भागने पर मजबूर हो गए।

उदाहरण के लिए Financial Times ने अपने एक लेख में यह दावा किया कि Macron को अपने देश में बढ़ रहे “Islamic Separatism” से खतरा है और वे इस्लाम धर्म के खिलाफ लड़ाई छेड़ रहे हैं। इसके जवाब में Financial Times को एक पत्र लिखते हुए Macron ने उनके एजेंडे की बख़ियाँ ही उधेड़ डाली! Macron ने अपने संदेश में लिखा “हमने तो कभी आपके किसी तथ्य पर शक नहीं किया, और ना ही कभी उन्हें दोबारा verify करने की ज़रूरत समझी। लेकिन अब की बार तो आपने जी7 देश के नेता के बयान को ही तोड़-मरोड़ कर पेश कर डाला! मैंने अपने बयान में Islamist Separatism की बात की थी, और FT ने अपने लेख में Islamic Separatism के शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका अर्थ बिलकुल अलग है।”

बता दें कि Islamist Separatism का उल्लेख करते हुए Macron ने कट्टरपंथी इस्लाम का हवाला दिया था, जबकि FT ने इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया। Macron का पत्र मिलने के बाद FT को अपना लेख website से हटाना पड़ गया!

Macron ने अपने लेख में Secularism की परिभाषा भी तय की! उन्होंने लिखा “मैं यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोई फ्रांस को मुस्लिम विरोधी घोषित कर दे। हमारी लड़ाई इस्लाम के खिलाफ नहीं, बल्कि हिंसक प्रवृत्ति, कट्टरता और कट्टर विचारों से है। फ्रांस मुस्लिमों के लिए उतना ही सेक्युलर है, जितना ईसाइयों, यहूदियों या अन्य किसी धर्म के लिए। आप सच्चाई से मुंह मोड सकते हैं, लेकिन असीमित समय के लिए उसे नकार नहीं सकते।”

सिर्फ Financial Times ने ही नहीं, बल्कि Politico को भी अपना एक लेख वापस लेना पड़ गया, जिसमें उसने Macron को भला-बुरा कहा था! Politico ने अपने एक लेख में लिखा था “कार्टून तो यूरोप के बाकी देशों में भी छापे गए, लेकिन सिर्फ फ्रांस में ही ये घटनाएँ क्यों बढ़ रही हैं? क्योंकि फ्रांस ने एक “आक्रामक धर्मनिरपेक्षता” और “इशनिन्दा” के रास्ते को अपनाया है।” Macron की लताड़ के बाद Politico के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब संगठन को अपना एक लेख Website से हटाना पड़ गया! Politico ने एक बयान जारी कर कहा कि उनका यह लेख Politico की संपादकीय नीति से मेल नहीं खाता है!

दुनियाभर में लिबरलों और इस्लामिस्टों के बीच एक अघोषित गठबंधन देखने को मिलता है। जब भी कोई नेता या देश अपने यहां इस्लामिस्ट विचारधारा का मुकाबला करने की बात करता है, तो तुरंत यह लिबरल ब्रिगेड एक्टिव होकर उसपर मुस्लिम-विरोधी होने का Tag लगाने पहुंच जाती है। हालांकि, अब जिस प्रकार फ्रांस के राष्ट्रपति Macron इस लिबरल ब्रिगेड के एजेंडे को चुन-चुनकर धराशायी करने में लगे हैं, वह बेहद प्रशंसनीय है और आशा है कि वे आगे भी इस्लामिस्ट विचारधारा और इसका समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ ऐसे ही सख्त रुख अपनाकर रखेंगे!

Exit mobile version