आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश के राय बरेली में जो अराजकता मचाई थी, उससे उनकी एक अलग ही छवि सामने आई थी। इस पूरे मसले के बाद उन्हे यूपी में 14 दिन की हिरासत पर भेज दिया गया था, लेकिन अब वही सोमनाथ भारती यूपी नहीं बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में पहुंच सकते हैं क्योंकि एम्स में मारपीट करने को लेकर दिल्ली की अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है और साथ ही 2 साल की सज़ा और 1 लाख रुपए की जुर्माने की सजा भी सुनाई है। सोमनाथ भारती आप के एक ऐसे विधायक हैं जो कि विवादों का पर्याय हैं। अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने से लेकर नाइजीरियाई नागरिकों को परेशान करने के मामले में खबरों का विषय रह चुके हैं।
हाल ही में सोमनाथ भारती चर्चा में तब आए थे, जब उत्तर प्रदेश के रायबरेली में वो पार्टी के प्रचार में गए थे। उस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए इतनी ज्यादा आपत्तिजनक बातें कहीं थी कि आवेश में आकर एक शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी थी। वहीं ये उसके बावजूद अपनी गिरी हुई भाषा से जब बाज नहीं आए, तो फिर यूपी पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया था और फिर 14 दिनों के लिए ये यूपी की जेल में पुलिस की सेवा का आनंद ले रहे थे। सोमनाथ भारती अब एक पुराने केस में दिल्ली के अदालत द्वारा भी दोषी पाए गए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में दिल्ली एम्स में उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की थी। और इसी मामले में अब भारती को दोषी माना गया है। दिल्ली की विशेष अदालत ने उन्हें एम्स कर्मचारी के साथ मारपीट करने के लिए आईपीसी की धाराओं के तरह मारपीट करने, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए दोषी ठहराया गया है।
अदालत ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। केवल इतना ही नहीं, केजरीवाल के इस विधायक पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। खास बात ये भी है कि भारती इससे पहले ही इस मामले में गिरफ्तारी के बाद 20 हजार रुपए के मुचलके पर बाहर आए थे, लेकिन अब अदालत उन्हें तिहाड़ की हवालात में भेजना चाहती है।
सोमनाथ भारती आप के सबसे ज्यादा विवाद फैलाने वाले शख्स हैं। इन्होंने ही अपनी पत्नी पर घरेलू हिंसा भी की थी। इनकी जहालत इस हद तक की है कि इन्होंने अपनी ही पत्नी के पीछे खतरनाक कुत्ते तक दौड़ा दिए थे। नाइजीरियाई लोगों को बेवजह परेशान करने से लेकर अश्लील पॉर्न साइट्स तक, इन विधायक द्वारा चलाई गईं हैं, जो दिखाती हैं कि ये शख्स एक पुराना पापी है। इसलिए इस शख्स के साथ हो रही कार्रवाइयों को सही ही ठहराया जा रहा है।
दिलचस्प ये भी है कि कल तो जो शख्स उत्तर प्रदेश की जेल में बंद था, वो अब एक दोषी के तौर पर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हो जाएगा, और ये आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक बेहद ही शर्मनाक बात है।