पुडुचेरी में कॉमेडी टाइम विद राहुल गांधी-थोड़ा जोकर, थोड़ा बुद्धू और थोड़ा धर्म-परिवर्तन एजेंट जैसा

राहुल गांधी

भारतीय राजनीति में विभिन्न प्रकार के हस्तियों से हमारा परिचय हुआ है, पर राहुल गांधी जैसा न कोई था न कोई होगा। जब भी इनके मुंह से कुछ निकलता है, तब कांग्रेसियों से ज्यादा कट्टर भाजपा समर्थक खुश होते हैं।

अभी हाल ही में महोदय पुडुचेरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मछुआरों से वार्तालाप की। हर बार की तरह उनका निशाना मोदी सरकार और उनकी नीतियां थी। परंतु जिस प्रकार से उन्होंने वार्तालाप की, और जिस प्रकार से उनके समर्थकों ने उन्हें समझाया, ये समारोह एक चर्चा कम और एक हास्य नाटक ज्यादा दिखने लगा। विश्वास नहीं होता तो इस क्लिप को देखिए।

यहां इस क्लिप में एक वृद्ध महिला अपनी व्यथा बयां करते हुए कहा ”केवल समुद्र ही ऐसा है। कोई हमें मदद नहीं देता। यहां तक कि साइक्लोन के बाद वह (मुख्यमंत्री) हमें देखने नहीं आए।” इस दौरान वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगे और नारायणसामी ने महिला की बात को पलटते हुए राहुल गांधी से कहा, ”निवार साइक्लोन के दौरान, मैं यहां आया और और उसे मदद दी। वह यही बता रही है।”

जब ऐसे चाटुकार समर्थक हो, तो भला कांग्रेस को किसी शत्रु की क्या ही जरूरत पड़ेगी। लेकिन ये तो मात्र प्रारंभ था, क्योंकि स्वयं राहुल गांधी को जनता को अपने दिव्य ज्ञान से परिचित जो कराना था। महोदय के अनुसार, “केंद्र सरकार ने किसान विरोधी 3 बिल पास किए हैं। किसान देश की रीढ़ हैं। आप सोच रहे होंगे कि मैं मछुआरों के बीच किसानों के बारे में क्यों बात कर रहा हूं। मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं। अगर दिल्ली में जमीन वाले किसानों की मिनिस्ट्री हो सकती है तो समुद्र वाले किसानों की क्यों नहीं? अगर कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है तो मछुआरों के लिए अलग मिनिस्ट्री बनाई जाएगी”।

अब या तो राहुल गांधी किसी अलग दुनिया से हैं, या फिर इन्हें ज्ञान नहीं है कि पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन विभाग (डीएडीएफ) वाकई में केंद्र सरकार में इस समय है। इस पर तंज कसते हुए इस मंत्रालय को संभालने वाले गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया,

“राहुल जी! आपको इतना तो पता ही होना चाहिए कि 31 मई, 2019 को ही मोदी जी ने नया मंत्रालय बना दिया और 20050 करोड़ रुपये की महायोजना (PMMSY) शुरू की जो आज़ादी से लेकर 2014 के केंद्र सरकार के खर्च (3682 करोड़) से कई गुना ज़्यादा है। राहुल जी! मेरा आपसे अनुरोध है कि आप नए मत्स्य पालन मंत्रालय में आएं या मुझे जहां बुलाएं, मैं आ जाता हूं। मैं आपको नए फिशरी मंत्रालय  द्वारा पूरे देश और पुड्डुचेरी में चलाए जा रही योजनाओं के बारे में बताता हूं”।

यही नहीं गिरिराज सिंह ने इटैलियन में भी एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा।

जिसका अर्थ है ‘इटली में मत्‍स्‍य पालन के लिए अलग से मंत्रालय नहीं है। यह कृषि मंत्रालय और वन नीतियों के अधीन आता है’।

लेकिन सोने पर सुहागा तब हुआ, जब एक लड़की राहुल गांधी से औटोग्राफ मांगने गई। वह युवती राहुल गांधी से मिलने के लिए कितनी लालायित थी, ये आप इसी वीडियो से समझ सकते हैं।

इसके बाद राहुल ने युवती के साथ कैमरे के सामने फोटो खिंचवाई, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो राहुल गांधी पीएम मोदी को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे ।

सच कहें तो राहुल गांधी अपने आप में चलते फिरते कॉमेडी की दुकान है। जब भी ये अपना मुंह खोलते हैं, तब जनता का भरपूर मनोरंजन और भाजपा को भर-भर के फ़ेवर में वोट मिलते हैं। अब इनकी कॉमेडी तो जारी रहेगी,  और भारतीयों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं होगी तो आप एक बार फिर देखिये राहुल का ये वीडियो ।

Exit mobile version