‘मैं एक बहुत बड़ी गधी हूं’, ममता बनर्जी अब बेवकूफियों में राहुल गांधी को कम्पटीशन दे रही हैं

ममता बनर्जी

चाहे भरी सभा हो, या चुनावी रैली राहुल गांधी अपना मजाक बनवाने से आजतक कभी पीछे नहीं हटे है। अगर राहुल गांधी हाथ में माइक पकड़ते है, तो आप ‘non-sense’ का अनुमान बहुत आसानी से लगा सकते हैं, और राहुल भी हमेशा पूरी कोशिश करते हैं कि आपके अनुमान पर खरे उतरें। लेकिन बेतुकी बयानबाजी के क्लब में राहुल गांधी के साथ अब ममता बनर्जी शामिल हो गई हैं।

हालांकि, यह भी कहना गलत नहीं होगा कि ‘non sense’ क्लब ममता का retirement plan था। खैर, जो भी हो राहुल गांधी अब अकेले नहीं रहे, बेतुकी बयानबाज़ी में ममता राहुल का साथ देने आ चुकी है।

अगर आप सोच रहें हैं कि  यह  कब हुआ? तो मैं आपको बता दूं कि ममता बनर्जी ‘non-sense’ क्लब जॉइन करने के लिए बहुत दिनों से कोशिश कर रही थीं, लेकिन एक रैली में जब ममता बनर्जी ने बोला कि ” मैं सबसे बड़ी गधी हूं।” यह बात ममता बनर्जी ने भरी सभा में कह कर खुद को साबित कर दिया है कि अब वो राहुल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेतुकी बयानबाजी की रेस में टक्कर दे रही हैं।

और पढ़ें – ममता को अपने उम्मीदवारों पर भी भरोसा नहीं रहा, ऐन मौके पर 4 उम्मीदवारों का काटा पत्ता

दरअसल, बात यह है कि सोमवार को ममता अपनी रैली को संबोधित कर रही थीं, जहां उन्होंने कहा, “मैं कहती हूँ, कि मैं सबसे बड़ी गधी हूँ, क्योंकि मैं अधिकारी परिवार को समझ नहीं पाई।” कभी बंगाल की सत्ता में आने के लिए सुवेंदु ने उनका साथ दिया था आज उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए भाजपा के साथ हैं। ऐसे में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दुःख वाकये बहुत बड़ा है और ये इतना बड़ा है कि वो अब खुद को ‘गधी’ कहने से भी नहीं झिझक रहीं।

हद तो तब हो गयी जब ममता बनेजी ने सुवेंदु अधिकारी को ‘मीर जाफर’ का टैग दे दिया। बता दें कि मीर जाफर को एक गद्दार माना जाता है, जिसने Plassey के युद्ध में सिराज उद-द्वाला को धोखा दिया था जिस कारण सिराज को युद्ध में हार का सामना करना पड़ा था। यहीं से अंग्रजों ने भारत पर राज करने की अपनी योजना का पहला पड़ाव पार किया था। अब ममता के बयान से स्पष्ट है वो खुद को बंगाल का हितैषी और भाजपा को बाहरी बता रही हैं और सुवेंदु को गद्दार। हालांकि, उनके इस बयान का वास्तविकता से कोई लेना देना ही नहीं है। बस ममता बनर्जी की खीझ जरुर सामने आ रही है जो चुनाव में उनकी हार के डर को साफ जगजाहिर कर रहा है।

और पढ़ें- ममता के यू-टर्न के बाद भी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है चुनाव आयोग, ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी का इस तरह का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। इससे पहले भी उनका इस तरह का बयान सामने आ चुका है। इससे पहले ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी बात पर भड़ास निकालते हुए ‘हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कम्मा-कम्मा’ बोलती दिख रही हैं। इस बयान का कोई sense नहीं निकला जिसके वजह से ममता बनर्जी non-sense क्लब जोरदार स्वागत के साथ एंट्री हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया और आम जनता ने उनका खूब मजाक उड़ाया था।

वैसे भी हमारे देश के रचनात्मक Meme बनाने वाले कलाकार राहुल से अब थोड़ा उब रहे थे, लेकिन ममता सामने आकर उनका उत्साह बढ़ाया हैं और उन्हें अपने कला का प्रदर्शन करने का मौक़ा भी दिया।

Exit mobile version