अदार पूनावाला को धमकियों के बीच सुरक्षा प्रदान की गयी है, भारतीयों के लिए यह शर्म की बात है

जो सबकी जान बचा रहा है, भारत के लोग उसी की जान के पीछे पड़ गए

अदार पूनावाला

(PC: Forbes India)

कोरोना के खिलाफ जंग में अदार पूनावाला भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक हैं। वे Serum Institute of India के CEO और मालिक हैं जो देश में Vaccine उत्पादन में सबसे टॉप पर है, और जिसके द्वारा बनाई जा रही Covishield के सहारे भारत सरकार देशभर में Vaccination प्रक्रिया को शुरू कर चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें देश के लिबरलों, विपक्षी पार्टियों और पूंजीवाद के विरोधियों द्वारा लगातार निशाने पर लिया जा रहा है। पूनावाला की अहमियत को समझते हुए केंद्र सरकार ने बीते मंगलवार को उन्हें Y-कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 1 मई से देशभर में व्यसकों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

SII दुनिया की सबसे बड़ी Vaccine उत्पादक कंपनी है और कोरोना के समय में जब पूरी दुनिया को वैक्सीन की जरूरत है, तो पूनावाला देश के लिए किसी रणनीतिक संपत्ति से कम नहीं है। ऐसे में केंद्र द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के फैसले पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। Y-कैटेगरी की सुरक्षा के तहत पूनावाला की सुरक्षा में 11 पुलिसकर्मी तैनात होंगे, जिनमें से दो कमांडो भी होंगे। हालांकि, कोरोना के वक्त में जिस व्यक्ति के कारण देशभर के लाखों लोगों का जीवन बचाया जा रहा हो, उस व्यक्ति को सुरक्षा की आवश्यकता पड़ना हम सब भारतीयों के लिए शर्म की बात है।

16 अप्रैल को SII के डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्र को एक पत्र लिखकर अदार की सुरक्षा के लिए मांग की थी। अपने पत्र में सिंह ने इस बात को उठाया था कि कोरोना वैक्सीन की सप्लाई को लेकर उन्हें कई लोगों से धमकियाँ मिल रही हैं। पत्र में उन्होंने लिखा था “हम भारत सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।”

बता दें कि पूनावाला पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर लिबरलों के निशाने पर भी हैं। लिबरलों को लगता है कि SII अपनी वैक्सीन के लिए बहुत ज़्यादा दाम लगा रहे हैं। पिछले दिनों पूनावाला ने घोषणा की थी कि वे राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज़ के भाव पर वैक्सीन प्रदान करेंगे, जिसके बाद लिबरलों की हाय-तौबा शुरू हो गयी थी। उसके बाद SII ने अपनी वैक्सीन के दाम में 100 रुपये की कटौती भी की है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने ऐलान किया “सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे राज्य के हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।”

हम भारतीयों को अदार पूनावाला के योगदान को स्वीकार करना चाहिए और उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। हालांकि, हम उन्हें धन्यवाद देने की बजाय सोशल मीडिया से लेकर आम जीवन में धमकियाँ देने का काम कर रहे हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार तक को बीच में आकर उन्हें सुरक्षा प्रदान करनी पड़ रही है। भारतीयों के लिए इससे ज़्यादा शर्म की बात कुछ और हो नहीं सकती।

Exit mobile version