लिबरल गैंग बंगाल चुनाव टलवाना चाहती है, उन्हें पता है BJP सत्ता में आने वाली है

लिबरलों के Exit Poll में भाजपा विजय!

ममता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान हो चुका है। उसके साथ ही ममता बनर्जी की हार भी लगभग तय हो चुकी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सारे पैतरें अपनाने के बाद ममता अब कोरोना माहामारी का सहारा ले रही हैं। ममता बनर्जी अपने लेफ्ट लिबरल चमचों के सहारे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं और इशारों ही इशारों में राज्य के चुनाव टलवाने का दबाव बनवा रही हैं।

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के इशारे पर देश भर के लिबरल जमाती पीएम मोदी को कोसने के लिए इकट्ठा हो गए हैं। इन्हीं में से एक हैं अभिनेता नकुल मेहता!  नकुल ने एक वीडियो साझा किया, जिसमे वो एक कविता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना महामारी का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। नकुल की वीडियो को ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने रिट्वीट कर लिखा कि, “लोकप्रिय अभिनेता @NakuulMehta वर्तमान के हालत को देखते हुए अपना दुख और गुस्सा व्यक्त कर रहे है। जिसमे अभिनेता स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा और अक्षम केंद्र सरकार के ऊपर सवाल उठा रहे है।”

और पढ़ें-ममता का वायनाडनंदीग्राम में हार होते देख ममता अब मुस्लिम बहुल बीरभूम क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं

लेफ्ट मीडिया भी कोरोना संक्रमण का जिम्मेदार भाजपा को ही मान रही है। न्यूज लॉन्ड्री कासंवादाता स्वपन दास गुप्ता से चुनाव के बारे में वार्तालाप करने के बहाने कोरोना संक्रमण की बात करने लगा। कोरोना महामारी के बीच सभी पार्टियां अपनी चुनाव प्रचार कर रही है, लेकिन सवाल ममता से नहीं, केवल भाजपा से पूछा जाता है।

जब लेफ्ट मिडिया की चमचागिरी की बात हो रही है तो शेखर गुप्ता भला कैसे पीछे रहते। शेखर गुप्ता अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने चैनल द प्रिंट का एक वीडियो शेयर कर लिखते हैं कि, “मोदी और शाह का चुनावी वैभव आगे भी हो सकता है … लेकिन उनकी अंतरात्मा की आवाज कोरोना वायरस को बढ़ाने  का बोझ उठाएगी, वो भी बस इसलिए ताकि उनकी राजनीति को नुकसान न हो।”

शेखर गुप्ता  को आईना दिखाने के लिए हर्ष गुप्ता मधुसूदन आगे आए और उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “मुझे यह बात परेशान करने वाली लगती है।

  1. जब राज्य चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा की गई, तो यह दूसरी लहर नहीं थी। अब अचानक से चुनाव के तारीख नहीं बदल सकते।
  1. अगर बीजेपी ने कम सभाओं के लिए चुनाव आयोग के लिए पैरवी की होते तो कई लोग कहते कि बीजेपी को डिजिटल चुनाव प्रचार में फायदा हो रहा है।”

हर्ष गुप्ता मधुसूदन ने आगे लिखा, “बंगाल में बिना हिस्सेदारी वाले लोगों को चुनिंदा सुझाव देने से बचना चाहिए।  जब तक चुनाव आयोग हस्तक्षेप नहीं करता है और इसे ठीक से सभी पर बाध्यकारी बनाता है तब तक चुप रहे। कृपया अपने अच्छे इरादों को अपने साथ रखें।  34 साल के कम्युनिस्ट और 10 साल के तृणमूल शासन के बाद, हम एक उचित विकल्प के लायक हैं।”

https://twitter.com/harshmadhusudan/status/1382565675164585985?s=20

और पढ़े बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्स का अपमान करने पर चुनाव आयोग ने ममता दीदी को लगाई लताड़

तृणमूल कांग्रेस की हार को देखकर ममता बनर्जी के साथ लेफ्ट मिडिया भी बौखला गई है। यह ही कारण है कि,  सभी एक साथ गैंग बनाकर ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को घेरने की कोशिश कर रहे है।

Exit mobile version