एक गलती और अब प्रशांत किशोर का पूरा करियर ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा है

PK को ये गलती भरी पड़ेगी

प्रशांत किशोर

एक गलती किसी को कितनी ज्यादा भारी पड़ सकती है, ये आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पता चल चुका है। क्लब हाउस के आनलाइन मीटिंग रूम में लुटियंस मीडिया के पत्रकारों के साथ चर्चा का उनका ऑडियों वायरल होना और बीजेपी की जीत की ओर इशारा करने का उनका बयान अब सार्वजनिक हो चुका है। पीके को पहले इस बात के सार्वजनिक होने का पता नहीं चला, लेकिन जब पता चला तो उनके हाथ-पांव फूल गए हैं क्योंकि उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में अपनी क्लाइंट पार्टी टीएमसी की हार मान ही ली है, और अब बस वो इस मामले में बातों को जलेबी की तरह घुमा रहे हैं।

और पढ़ें- Club House: मोदी विरोधी पत्रकारों के साथ प्रशांत किशोर की चैट Viral होने से ट्विटर पर आया भूचाल

दरअसल, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली की लुटियंस मीडिया के कई वामपंथी पत्रकारों से क्लब हाउस नामक के एक डिजिटल प्लेटफार्म पर बातचीत की है‌, जिसकी रिकॉर्डिंग अब वायरल हो रही हैं। ऐसे में पीके अब समझ चुके हैं कि उनसे इस डिजिटल प्लेटफार्म में कितनी बड़ी गलती हो गई हैं, क्योंकि वो एक ओपनचैट रूम था जिसमें कोई भी जुड़ सकता था। ऐसे में पीके ने वहां बीजेपी की जीत की जो भविष्यवाणी की वो आम जनता ने भी सुनी है, और इसीलिए ये कहा जा रहा है कि पीके ने अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है।‌

पीके के साथ इस बातचीत में रवीश कुमार से लेकर स्वाती चतुर्वेदी, आरफा खानुम शेरवानी जैसे वामपंथी पत्रकार मौजूद थे। ऐसे में सवालों के जवाब में पीके ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बंगाल में उच्चतम स्तर तक पहुंच गई है, और ये बात आंतरिक सर्वे भी बता रहें हैं। पीके ने खुद कहा कि उनका आंतरिक सर्वे तक बंगाल में बीजेपी को बढ़त दे रहा है। पीके ने कहा कि मतुआ समुदाय से लेकर एससी-एसटी तबके के लोग भी बीजेपी के पक्ष में जा रहे हैं जिससे बीजेपी की जीत तय हो गई है। उन्होंने ये तक कहा कि बंगाल के कुछ लोगों में पीएम मोदी की छवि भगवान जैसी हो गई है।

 

इस पूरी बातचीत के बीच जैसे ही पीके को पता लगा कि इस चैट रूम में अन्य आम लोग भी जुड़ गए हैं, तो पीके समेत रवीश कुमार को सांप सूंघ गया, लेकिन अब कुछ किया भी नहीं जा सकता है क्योंकि अब तो चिड़िया खेत चुग चुकी है। प्रशांत किशोर ने अपनी बातचीत में ये तक कबूल किया है कि ममता दीदी मुस्लिम तुष्टीकरण करती रहीं हैं। ऐसे में उनको पता है कि उन्होंने इस बातचीत के कारण अपने पैर पर एक ऐसी कुल्हाड़ी मार ली है जिससे उनका पुरा राजनीतिक रणनीतिकार का करियर तबाह हो चुका है।

और पढ़ें- IPAC के ‘वायरल सर्वे’ में ममता की करारी हार तय, इसीलिए प्रशांत ने अब पंजाब में ठिकाना ढूंढा है

प्रशांत किशोर अब इस ऑडियो लीक होने के बाद सफाई दे रहे हैं कि उनके द्वारा कहे गए कुछ बिंदुओं को ही प्रचारित किया जा रहा है।‌ उन्होंने कहा, मुझे जानकर अच्छा लगा कि भाजपा मेरी क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के शब्दों से अधिक गंभीरता से ले रही है। आप पूरी बातचीत को जारी करें, किसी एक हिस्से को आपके द्वारा जारी किया गया है। साफ है कि पीके अब इस मसले पर इधर-उधर की बात करके कुतर्कों के जरिए बचने की तैयारी कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर के लिए अब सबसे बड़ी मुश्किल ममता दीदी का ही सामना करना है क्योंकि क्लब हाउस मीटिंग रूम की बातें वायरल होने के बाद जनता के मन ममता के लिए और नकारात्मकता आ सकती है। वहीं प्रशांत किशोर द्वारा कही गई बातें टीएमसी के वोटरों का मोह भंग कर सकती हैं। इसीलिए ये कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर के लिए इस चैट का लीक होना उनके करियर की सबसे बड़ी गलती बन सकता है। इसकी बड़ी वजह ये है कि ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार होने के बावजूद वो ममता की हार की बातें करने लगे हैं।

Exit mobile version