ब्लूमबर्ग और बाकी लिबरलों ने कोलगेट की बर्बादी का ठीकरा फोड़ा PM मोदी और बाबा रामदेव के सर

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं है, वे टूथपेस्ट बनाने वाली कोलगेट कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर है

कोलगेट ग्रोथ रेट 2021

वामपंथी पत्रकारों और संस्थानों का रवैया कुछ इस तरह का हो गया है कि अगर देश दुनिया में कुछ भी ग़लत हो रहा है तो उसका कारण भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। कुछ ऐसा ही टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी कोलगेट को लेकर भी हुआ है। हाल ही में ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की और इसे बाक़ी संस्थाओं ने भी छापा, जिसमें कोलगेट की विकास दर डबल डिजिट न होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया गया है। इन संस्थानों ने PM मोदी पर इस प्रकार हमला बोला मानो वे देश के प्रधानमंत्री ना होकर कोलगेट के मार्केटिंग मैनेजर हैं। इन सभी का ये रुख दिखाता है कि अब ये सभी संस्थान अपने मोदी विरोधी एजेंडे के तहत निचले स्तर की पत्रकारिता की भी हदें पार कर रहे हैं।

कोलगेट की इस वर्ष की ग्रोथ को लेकर बिजनेस स्टैंडर्ड, ब्लूमबर्ग, मिंट आदि ने एक खबर प्रकाशित की जिसमें सभी की हेडलाइन लगभग एक समान ही थी कि “कोलगेट की इस वर्ष की ग्रोथ रेट दहाई तक नहीं पहुंच पाई, और ये सब हुआ मोदी के कारण”। ये हेडलाइन ही अपने आप में हास्यास्पद लगती है, जिसके चलते इसकी सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है। इसके लेखक एंडी मुखर्जी ने लिखा, “इस वर्ष अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी कोलगेट की sales में केवल 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि, पिछले 12 महीनों में ये विकास दर केवल 1.2 प्रतिशत ही रही थी। ऐसे में दो सालों के औसतन राजस्व का विकास दर 5 प्रतिशत ही रहा। ये वही कंपनी है जिसकी ग्रोथ रेट वर्ष 2013 से पहले 9 वर्षों तक 13 प्रतिशत से अधिक रही थी।”

और पढ़ेंपहले फेक न्यूज फैलाओ और फिर माफी माँगोकैसे वायर और नेशनल हेराल्ड जैसे मीडिया Protal महामारी के समय में भी भारत को भ्रमित करने में लगे हैं

वहीं लेखक ने कोलगेट की ग्रोथ रेट की इस गिरावट को लेकर कुछ अजीबो-गरीब तर्क दिए हैं। लेखक का कहना है कि योगगुरु बाबा रामदेव के मोदी समर्थक होने का उन्हें फायदा हुआ है। लेखक के अनुसार वर्ष 2016 में नोटबंदी के “खराब” फैसले से भी कोलगेट को बड़ा नुक़सान हुआ। आखिर में लेखक ने कोलगेट के बुरे प्रदर्शन का ठीकरा कोरोना पर फोड़ डाला। वहीं कोरोनावायरस की दूसरी लहर को लेकर लेखक ने दावा किया है कि अगस्त तक भारत में करीब 12 लाख लोगों की मौत होने की संभावना है।

इस लेख से समझा जा सकता है कि इसे मोदी-विरोधी एजेंडे के अंतर्गत ही लिखा गया है। पुराने ढर्रे पर चली आ रही कोलगेट कंपनी के ग्रोथ ग्राफ़ के आधार पर सरकार पर सवाल उठाने का काम बेहद बचकाना और तर्कहीन है। कोलगेट की ग्रोथ रेट में कमी को इन मीडिया संस्थानों द्वारा ऐसे प्रदर्शित किया जा रहा है जैसे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इस कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर हैं, और अगर कंपनी ने ग्रोथ नहीं की तो ये गलती PM मोदी की है।

और पढ़ेंराजदीप के एक फेक न्यूज़ से दिल्ली हुई थी बदहाल, अब इंडिया टुडे की कार्रवाई तो बस शुरुआत है

इसके इतर भारत एक खुला और प्रतिस्पर्धा वाला बाजार है, जहां सभी कंपनियों को समान प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। इस दौर में आयुर्वेद का मार्केट काफी तेज़ से बढ़ रहा है। यही कारण है कि पतंजलि और डाबर जैसी कंपनियों के बिजनेस में बड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई है। ऐसे में कोलगेट जैसी कंपनियों के लिए आवश्यक है कि वो अपने प्रोडक्ट और मार्केटिंग पर ध्यान दें। वहीं मोदी विरोधी लोगों द्वारा दिए गए कुतर्कों पर तो बस हंसा ही  जा सकता है क्योंकि इससे इनके मानसिक संतुलन खोने का पता चलता है।

Exit mobile version