गुरुवार को एक व्यापारिक प्रतिष्ठान से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जब्त करने के बाद, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को खान मार्केट के रेस्तरां में 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और बरामद किए। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जिन-जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से मशीनें जब्त हुई हैं, वे एक ही उद्यमी और दिल्ली लुटियन में जाने-पहचाने नाम नवनीत कालरा के स्वामित्व में हैं।
#WATCH Delhi Police seizes 96 oxygen concentrators from Khan Chacha restaurant in Khan Market
(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/odWPtvQJrz
— ANI (@ANI) May 7, 2021
गुरुवार को, दिल्ली पुलिस ने शहर भर में कई छापों में 450 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जब्त किया था। तब भी प्रसिद्ध बिजनेस मैन नवनीत कालरा के स्वामित्व वाले ठिकानों से 419 मशीनें बरामद की गईं थी। गुरुवार को छापे के दौरान, कालरा के स्वामित्व वाले नेगे एंड जू बार में 9 और 5 लीटर क्षमता वाले 32 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पाए गए। पुलिस ने बार से तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने उसके बाद पुलिस को मंडी गांव के खुल्लर फार्म की जानकारी दी जहां से 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जब्त किए गए।
इसी तरह शुक्रवार को, दिल्ली पुलिस ने कालरा के स्वामित्व वाले अन्य व्यवसायों पर छापा मारा और अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए। उन्होंने लोधी कॉलोनी में टाउन हॉल रेस्तरां और बार से 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जब्त किया और फिर, खान मार्केट में लोकप्रिय खान चाचा रेस्टुरेंट में 96 यूनिट ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पाये गए। देखा जाये तो कालरा के स्वामित्व वाले रेस्टुरेंट और बार से अब तक कुल 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जब्त किया जा चुका है।
Delhi | Total 524 oxygen concentrators recovered, till now. This equipment was being sold for as much as Rs 71,000. One Navneet and one other person owns these restaurants. Navneet is currently absconding. he will be called for probe: DCP South – Delhi
— ANI (@ANI) May 7, 2021
Delhi Police has Recovered 96 Oxygen Concentrators from Famous 'Khan Chacha' Restaurant in Khan Market
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 7, 2021
गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने पुलिस को गोदाम के बारे में बताया और कहा कि सभी उपकरणों को आयात किया गया है और कोविड -19 रोगियों के परिवारों को ऑनलाइन ‘Xpect Everything online portal’ के माध्यम से 70,000 रुपये में बेचा गया। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की राजधानी में लुटियन का एक प्रसिद्ध बिजनेस मैन इस तरह से ब्लैक मार्केटिंग में शामिल था और वह उस समय फायदा उठा रहा है जब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है। अब यह देखना बाकी है कि पुलिस नवनीत कालरा को कब गिरफ्तार कर पाती है।
https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1390716232198877185?s=20
Navneet Kalra had more oxygen capacity than the Delhi Government it seems.
— SUHEL SETH (@Suhelseth) May 7, 2021
बता दें कि नवनीत कालरा दिल्ली में कई Restaurants का मालिक है, और साथ ही वे रिटेल चेन दयाल ऑप्टिकल्स भी चलाते हैं, जिसकी स्थापना उनके पिता दयाल दास कालरा ने की थी। दिल्ली में उनके रेस्टुरेंट सबसे प्रसिद्ध हैं, और मशहूर हस्तियों और राजनेताओं को अक्सर इनके Restaurants में आते-जाते देखा जा सकता है।
और पढ़े: Oxygen की कमी पर हाय-तौबा मचाने वाली कांग्रेस का नेता 50 Oxygen सिलेंडरों के साथ धरा गया
सबसे प्रसिद्ध रेस्टुरेंट खान मार्केट में कबाब और रोल की दुकान “खान चाचा” है। वहीँ, टाउन हॉल भी कम लोकप्रिय नहीं है जिसे रणदीप बजाज और नवनीत बजाज के साथ साझेदारी में कालरा द्वारा चलाया जाता है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में 2020 में दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनीत कालरा को सम्मानित किया गया। सत्ता में वापस आने के बाद वह AAP सरकार ने उन्हें 48 हस्तियों के साथ “दिल्ली के निर्माता” के रूप में सम्मानित किया था। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल देखने को मिली। कई लोगों ने कालरा की सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के साथ फोटो को भी पोस्ट किया जिसमें वह गाँधी परिवार को भारत का पहला परिवार कह कर संबोधित कर रहा है।
Up until 2015, this oxygen hoarder Kalra was publicly referring to the Gandhis as India's first family.
— Ajit Datta (@ajitdatta) May 7, 2021
“Hitesh is the manager of the place, while the mastermind is the owner Navneet Kalra himself,” said DCP Atul Thakur. My faith in judiciary and DP will be restored only if this criminal is given swift, exemplary punishment. https://t.co/O6D4NCcqGp
— Sunanda Vashisht (@sunandavashisht) May 7, 2021
अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का स्कैम सामने आने के बाद नवनीत कालरा अंडरग्राउंड हो चुका है। ऐसे समय में जब सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो रही है तब एक लुटियन बिजेनसमैन द्वारा इस तरह से कालाबाजारी करना और मेडिकल सप्लाई को कई गुना दाम पर बेचना दिखाता है कि ये मानवता के कितने बड़े दुश्मन है। अपनी ऊंची पहुँच का इस्तेमाल कर अगर यह कालरा कानून के चंगुल से बच निकलता है तो यह देश के कानून व्यवस्था पर एक धब्बा होगा। दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को कालरा पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर पूरे देश के सामने उदाहरण पेश करना होगा।