हमारे देश के लिबरल्स न जाने किस मिट्टी के बने है। जिसे इन्हें पूजना चाहिए, उसे यह कोस रहे हैं। पूजा तो दूर की बात है, वह जिस मान- सम्मान के हकदार है, उन्हें वो भी नहीं दे रहे हैं। हम बात कर रहे हैं पूनावाला परिवार की। वहीं पूनावाला परिवार जो आज रात दिन एक करके Covid संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन बना रहा है।
अभी तक लिबरल्स ने जो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला के खिलाफ मुहिम चलाई थी, उससे सभी वाकिफ हैं, लेकिन इस बार यह वामपंथी लिबरल अपने स्तर से अभी दो पायदान नीचे गिर गए है। दरअसल बात यह है कि आदर पूनावाला के पिताजी साइरस पूनावाला अपने नियम अनुसार गर्मी की छुट्टियां मनाने लंदन गए हुए है। यह बात लिबरल ब्रिगेड हजम नहीं कर पाई और उन्होंने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। बता दें कि साइरस पूनावाला को दुनिया “वैक्सीन किंग” के नाम से जानती है।
और पढ़ें-अदार पूनावाला को धमकियों के बीच सुरक्षा प्रदान की गयी है, भारतीयों के लिए यह शर्म की बात है
साइरस पूनावाला के लंदन जाने की खबर सुनने के बाद उनके ऊपर आरोप लगने लगे कि वो मुश्किल दौर में देश छोड़ कर लंदन भाग गए। इस बात को सिरे से खारिज करने के लिए साइरस पूनावाला को मीडिया इंटरव्यू देना पड़ा, जिसमें उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा ही गर्मी की छुट्टियाँ मनाने लंदन आता हूं और मैंने देश नहीं छोड़ा है।
Dear Journalists,
Everyone interviewed Aadar Poonawala. Now no story on why he had to leave India? None???— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) May 14, 2021
जब SII के CEO के वक्तव्य के अनुसार SII की प्राथमिकता भारत के नागरिकों का टीकाकरण हैं और #Covishield का निर्यात देश के सब नागरिकों के बाद करना था तो किस दबाव में आकर SII को निर्यात करना पड़ा।
क्या यही कारण है की Cyrus Poonawalla को निर्यात के दबाव में देश छोड़ कर जाना पड़ा? https://t.co/V92hXIX2PF— Rajesh Sersia (राजेश शेरसिया) (@rajeshsersia) May 15, 2021
https://twitter.com/KushaGrover/status/1393815693938741251?s=20
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “अदार जब बच्चा था, तभी से मैं उसे लंदन लेकर आया करता था। उनके बच्चे अब विदेश में पढ़ रहे हैं। यह एक नियमित यात्रा है जो वह अक्सर ऐसा करते हैं।” पूनावाला ने आगे कहा, “जहां तक हमारा संबंध है, यह एक वार्षिक अवकाश का समय है। वास्तव में, लगभग हर साल, मैं इंग्लैंड में जून के पहले सप्ताह में डर्बी में भाग लेता हूं।”
साइरस पूनावाला ने अपनी सफाई में कहा कि ,”जब से मैं याद कर सकता हूं, मैं मई के महीने में भारत से बाहर रहा हूं। हर कोई गर्मी की छुट्टी लेना चाहता है। इस बार यह कोई नई बात नहीं है।”
देश के लिबरल ब्रिगेड को कोई समस्या नहीं थी, जब बॉलीवुड हस्तियां कोरोना महामारी के बीच देश छोड़ कर आइलैंड देशों में छुट्टियां मनाने गए थे।
TFI ने इस मामले पर रिपोर्ट किया था कि बॉलीवुड सितारे दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ कोरोना संक्रमण के बीच मालदीव पहुंचे गए थे। जबकि श्रद्धा कपूर महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बावजूद तीसरी बार द्वीप राष्ट्र गई थी। इतना ही नहीं, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और जान्हवी कपूर भी विदेश घूमने गए थे और यह तब था जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले चरम पर थे।
और पढ़ें-मुंबई की हालत बेहाल देख विदेश भागे बॉलीवुड सितारे, अब अजय देवगन BMC की भरपूर सहायता कर रहे हैं
हमारे देश के लिबरल गैंग इस तरह के दोहरे मापदंड के लिए वर्षो से जाने जाते है। यही वजह है कि कोई उन्हें या उनके सुझावों को गंभीरता से नहीं लेता । आज यह अगर देश के भले के बारे में सोचते तो ऐसे पूनावाला परिवार पर अपने बेबुनियादी हमले बंद कर दिए होते।