भारतीय युवा कांग्रेस ने फिलीपींस दूतावास को क्सीजन सिलिंडर की बेवजह आपूर्ति की, विदेश मंत्री ने लताड़ा

जयराम रमेश

PC: Amar Ujala

कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं को आजकल आए दिन ट्विटर पर किरकिरी झेलनी पड़ती है। हाल ही में इस कतार में कांग्रेस नेता जयराम रमेश शामिल हुए है। इससे पहले कांग्रेस लोकसभा सांसद शशि थरूर और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी किरकिरी करवा चुके हैं। दरअसल, बात यह है कि, हाल ही में, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फिलीपींस के दूतावास में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद भारत के विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर पर जयराम रमेश को लताड़ लगाई और बताया कि, फिलीपींस दूतावास में एक इंसान भी कोरोना से संक्रमित नहीं है। वहां किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत नहीं है। हालांकि, विदेश मंत्री के दावों को सुनकर कांग्रेस नेता स्तब्ध हैं और उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

और पढ़ें-सभी चुनावों में मुंह काला कराने के बाद सोनिया को हुआ गलती का अहसास! अब मोदी का सहयोग करेगी कांग्रेस

आपको बता दें कि, शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर पर कांग्रेस यूथ का वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट लिखा “भारतीय युवा कांग्रेस के प्रयासों के लिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहूंगा। एक भारतीय नागरिक होने के नाते, मैं यह सोचकर स्तब्ध हो गया हूं कि अब विदेशी दूतावास से आने वाले एसओएस कॉल, विपक्षी पार्टी की युवा शाखा अटेंड कर रही है। विदेश मंत्रालय सो रहा है क्या।”

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट के एक दिन बाद रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर जयराम रमेश के दावों का खंडन करते हुए कहा कि,”विदेश मंत्रालय ने फिलीपींस दूतावास से संपर्क कर पता लगाया था। वहां कोरोना का कोई भी मामला नहीं है, बेवजह आपूर्ति की जा रही है। आपको पता है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए यह सब कौन कर रहा है। इस तरह से ऑक्सीजन का सिलेंडर बांटना गलत है, वो भी तब जब जरूरतमंद लोग सिलेंडर के लिए परेशान हो रहे हैं।” 

विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर पर यह जानकारी देने के बाद जयराम रमेश को जनता को भ्रमित करने के लिए आड़े हाथ लिया और लिखा ,“जयरामजी, विदेश मंत्रालय कभी सोती नहीं हैं; यह बात दुनिया भर में हमारे लोग जानते हैं। विदेश मंत्रालय कभी भी झूठी खबरें नहीं फैलता है। पर हम जानते हैं कि ऐसा कौन करता है।”

और पढ़ें-कांग्रेस को एग्जिट पोल में मिली करारी हार ने राहुल गाँधी के दोबारा अध्यक्ष बनने के सपने को किया चकनाचूर

आज के समय में कांग्रेस पार्टी मदद के नाम पर प्रचार-प्रसार करने के लिए इतना ज्यादा इच्छुक है कि, जिसको मदद नहीं चाहिए, उसकी भी मदद कर रही है। कांग्रेस शासित राज्यों में भी ऑक्सीजन की कमी है फिर भी विदेश में बैठे लोगों को बिना जरूरत के ऑक्सीजन बाँटना कोई कांग्रेस से ही सीख सकता है। बेहतर होगा सभी दल मिलकर दलगत राजनीति को छोड़कर एक साथ मिलकर इस महामारी से देश को बाहर निकालने के लिए काम करें।

Exit mobile version