कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं को आजकल आए दिन ट्विटर पर किरकिरी झेलनी पड़ती है। हाल ही में इस कतार में कांग्रेस नेता जयराम रमेश शामिल हुए है। इससे पहले कांग्रेस लोकसभा सांसद शशि थरूर और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी किरकिरी करवा चुके हैं। दरअसल, बात यह है कि, हाल ही में, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फिलीपींस के दूतावास में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद भारत के विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर पर जयराम रमेश को लताड़ लगाई और बताया कि, फिलीपींस दूतावास में एक इंसान भी कोरोना से संक्रमित नहीं है। वहां किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत नहीं है। हालांकि, विदेश मंत्री के दावों को सुनकर कांग्रेस नेता स्तब्ध हैं और उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
आपको बता दें कि, शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर पर कांग्रेस यूथ का वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट लिखा “भारतीय युवा कांग्रेस के प्रयासों के लिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहूंगा। एक भारतीय नागरिक होने के नाते, मैं यह सोचकर स्तब्ध हो गया हूं कि अब विदेशी दूतावास से आने वाले एसओएस कॉल, विपक्षी पार्टी की युवा शाखा अटेंड कर रही है। विदेश मंत्रालय सो रहा है क्या।”
While I thank @IYC for its stellar efforts, as an Indian citizen I’m stunned that the youth wing of the opposition party is attending to SOS calls from foreign embassies. Is the MEA sleeping @DrSJaishankar ? https://t.co/iEG49baE9l
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 1, 2021
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट के एक दिन बाद रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर जयराम रमेश के दावों का खंडन करते हुए कहा कि,”विदेश मंत्रालय ने फिलीपींस दूतावास से संपर्क कर पता लगाया था। वहां कोरोना का कोई भी मामला नहीं है, बेवजह आपूर्ति की जा रही है। आपको पता है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए यह सब कौन कर रहा है। इस तरह से ऑक्सीजन का सिलेंडर बांटना गलत है, वो भी तब जब जरूरतमंद लोग सिलेंडर के लिए परेशान हो रहे हैं।”
Jairamji, MEA never sleeps; our people know across the world. MEA also never fakes; we know who does.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 2, 2021
विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर पर यह जानकारी देने के बाद जयराम रमेश को जनता को भ्रमित करने के लिए आड़े हाथ लिया और लिखा ,“जयरामजी, विदेश मंत्रालय कभी सोती नहीं हैं; यह बात दुनिया भर में हमारे लोग जानते हैं। विदेश मंत्रालय कभी भी झूठी खबरें नहीं फैलता है। पर हम जानते हैं कि ऐसा कौन करता है।”
आज के समय में कांग्रेस पार्टी मदद के नाम पर प्रचार-प्रसार करने के लिए इतना ज्यादा इच्छुक है कि, जिसको मदद नहीं चाहिए, उसकी भी मदद कर रही है। कांग्रेस शासित राज्यों में भी ऑक्सीजन की कमी है फिर भी विदेश में बैठे लोगों को बिना जरूरत के ऑक्सीजन बाँटना कोई कांग्रेस से ही सीख सकता है। बेहतर होगा सभी दल मिलकर दलगत राजनीति को छोड़कर एक साथ मिलकर इस महामारी से देश को बाहर निकालने के लिए काम करें।