कोरोना से जूझते भारत की सहायता के लिए बेशक चीन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों, लेकिन असल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी भारत की लाशों पर खुशी मनाती दिखाई दे रही है। हाल ही में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की Legal and Political Affairs Committee ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर एक ऐसी पोस्ट कर डाली, जिसमें वह खुले तौर पर भारत में हो रही मौतों का मज़ाक बनाती दिखाई दे रही है।
CCP की कमिटी ने अपने आधिकारिक Weibo पेज पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें एक तरफ चीनी स्पेस रॉकेट की फोटो थी और दूसरी तरफ भारत के शमशान घाटों में जलती लाशों की फोटो थी। इस फोटो के साथ ऊपर कैप्शन में CCP ने चीनी भाषा में लिखा था “चीनी अपने रॉकेट को स्पेस में भेजने के लिए आग जला रहे हैं तो वहीं भारतीय लोग अपनी लाश जलाने के लिए आग जला रहे हैं।”
A post of the official account of #CCP's Political & Legal Affairs Committee and its English translation. The post says while CCP ignites fire to send rockets to space, #India ignites fire to burn bodies with more than 400K new cases. I've never such disgusting comparison. pic.twitter.com/M9kSV7c2K0
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) May 1, 2021
इस पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए जब बड़ी संख्या में चीनी यूजर्स ने अपनी आपत्ति जताई तो बाद में इसे डिलीट कर दिया गया! हालांकि, इसके माध्यम से चीनी सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी की संकीर्ण मानसिकता तो आगे आ ही जाती है। इससे स्पष्ट होता है कि चीनी सरकार अपने हित साधने के लिए चाहे कितने भी बड़े-बड़े दावे कर ले लेकिन उनके मन में जगह बना चुकी भारत के खिलाफ घृणा हमेशा उनके विचारों पर हावी होती रहेगी।
बता दें कि कोरोना के दौरान चीनी सरकार भारत को मेडिकल सप्लाई भेजने के बड़े-बड़े दावे कर चुकी है। पिछले दिनों ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारतीय PM को पत्र लिखकर भारत की सहायता करने का अनुरोध किया था। पत्र में जिनपिंग ने कहा था कि चीन, भारत के साथ कोरोना विरोधी सहयोग बढ़ाने के लिए इच्छुक है। इतना ही नहीं, उसी दिन चीनी विदेश मंत्री Wang Yi ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को फोन कर भारत की पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया था।
हालांकि, यह भी सच ही है कि चीनी सरकार भारत के लिए मेडिकल सप्लाई में बाधा उत्पन्न करने के लिए भी खबरों में आ चुकी है। हाल ही में US-India Strategic Partnership Forum के CEO मुकेश अघि ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनके द्वारा भारत को दी जा रही मेडिकल सप्लाई को चीन द्वारा रोका जा रहा है, जिसके कारण उन्हें बाकी देशों के जरिये उस सप्लाई को भारत भेजना पड़ रहा है।
इसी प्रकार बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद भी चीन पर मेडिकल सप्लाई रोकने के आरोप लगा चुके हैं।
We are trying to get hundreds of oxygen concentrators to India. It's sad to say that China has blocked lots of our consignments and here in India we are losing lives every minute. I request @China_Amb_India @MFA_China to help us get our consignments cleared so we can save lives🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) May 1, 2021
सोनू ने ट्वीट कर कहा था “हम भारत में सैकड़ों Oxygen concentrators लाने की योजना बना रहे हैं। यह बताते हुए दुख हो रहा है कि चीन ने हमारे कई Consignments को ब्लॉक कर दिया है और यहाँ हमें हर मिनट जान गंवानी पड़ रही है। मैं इस मामले में चीनी राजदूत का हस्तक्षेप चाहूँगा।”
अब रही सही कसर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की Legal and Political Affairs Committee ने पूरी कर दी है, जिसने Weibo पर भारतीय लोगों की मौत का मज़ाक बनाकर भारत के विरुद्ध अपनी घृणा को जग-ज़ाहिर कर दिया है।