कोरोनावायरस की दूसरी लहर में भारत में हुईं त्रासदी के कारण सवाल उठने लगे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को अब झटका लग सकता है। इसके विपरीत अमेरिकन रिसर्च में एक बड़ी बात सामने आई है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग फर्म की एक रिसर्च के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा आज भी बरक़रार है और कोरोना के कारण जहां विश्व के कई नेताओं की छवि को झटका लगा है तो वहीं पीएम मोदी अभी भी शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर इटली के राष्ट्रप्रमुख तक… सभी पीएम मोदी की लोकप्रियता के आगे फीके साबित हुए हैं।
वैश्विक स्तर के नेताओं की लोकप्रियता के संबंध में समय-समय पर सर्वे होते रहते हैं। वहीं कोरोनाकाल के बाद नेताओं की लोकप्रियता को लेकर अमेरिकी संस्था मॉर्निंग कंसल्ट ने एक सर्वे किया है, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष स्थान पर है। सर्व के मुताबिक 66% लोगों की पसंद होने के साथ ही मोदी इस सर्वे में शीर्ष पर काबिज हैं। गौरतलब है कि अलग-अलग देशों में ये सर्वे जनसंख्या के अनुसार एक निश्चित अनुपात के सैंपल साइज के आधार पर किया जाता है। भारत में कंपनी ने इस सर्वे में 2,126 लोगों को शामिल किया था।
ख़बरों के मुताबिक ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी और फ्रांस समेत 13 देशों के नेताओं से प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता कहीं अधिक ही है। प्रधानमंत्री की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग करीब 66 फीसदी है। पीएम मोदी के बाद दूसरा स्थान इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी (65%) को मिला है। वहीं मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर (63%), ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (54%), जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (53%), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (53%), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (48%), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (44%) की लोकप्रियता है।
Global Leader Approval: Among All Adults https://t.co/dQsNxouZWb
Modi: 66%
Draghi: 65%
López Obrador: 63%
Morrison: 54%
Merkel: 53%
Biden: 53%
Trudeau: 48%
Johnson: 44%
Moon: 37%
Sánchez: 36%
Bolsonaro: 35%
Macron: 35%
Suga: 29%*Updated 6/17/21 pic.twitter.com/FvCSODtIxa
— Morning Consult (@MorningConsult) June 17, 2021
गौरतलब है कि ये सर्वेक्षण इस बात का संकेत देता है कि कोरोनावायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आई है। इसके बावजूद पीएम मोदी से बराबरी करने वाला कोई और नेता नहीं है। जो बाइडन, एंजेला मर्केल जैसे वो नेता जिन्हें वैश्विक स्तर पर अधिक लोकप्रिय और पावरफुल माना जाता है, वो सभी भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के आगे फीके ही साबित हुए हैं।
और पढ़ें- रोनाल्डो, लियोनेल मेस्सी, दलाई लामा, ट्रम्प: पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में इन सब को पछाड़ दिया
कोरोना काल में वैश्विक स्तर पर भारत ने न केवल खुद को सुरक्षित करने पर काम किया है, बल्कि वैक्सीनेशन के स्तर पर भी विश्व के कई देशों को भारत ने वैक्सीन उपलब्ध कराई है। इतना ही नहीं लगभग 150 करोड़ की घनी जनसंख्या होने के बावजूद भारत ने कोरोनावायरस का सूझबूझ से सामना किया है और इन सभी के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष भूमिका है। यही कारण है कि गिरती लोकप्रियता के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे अधिक प्रभावशाली और लोकप्रिय नेता साबित किया गया है।