FATF तो पाक को सुधारेगा नहीं, पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को अब खुद ध्वस्त करेगा भारत

PC: India Today

इस समय वैश्विक राजनीति अलग ही मोड़ पर है। कहीं अमेरिका और चीन में वुहान वायरस की उत्पत्ति को लेकर खीचातानी है। कहीं इज़रायल की नई सरकार में इस बात को लेकर चिंता है कि फिलिस्तीन (Palestine) के विरुद्ध किस प्रकार से कार्रवाई करें। इसी बीच भारत भी इस बात पर विचार कर रहा है कि आतंक समर्थक पाकिस्तान के विरुद्ध किस प्रकार से कार्रवाई की जाये। कहने को FATF पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देता है, परंतु अब भारत भी तय कर चुका है कि FATF चाहे पाकिस्तान के विरुद्ध एक्शन ले या नहीं, परंतु भारत अब पाकिस्तान की खटिया जरूर खड़ी करेगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आतंक रोधी एजेंसियों ने ये स्पष्ट कर दिया है कि 6 ऐसे लॉन्च पैड है, जहां पर फिर से आतंकी गतिविधियों के सक्रिय होने का अंदेशा है। एलओसी के आस-पास पीओके में 6 लॉन्च पैड मौजूद है और ये लॉन्च पैड बराली के अलावा सेनशा, कहूटा, बिम्बर, केल और हलनशुमालि में है। सुरक्षा ऐसेंसियों ने ये भी स्पष्ट किया है कि 4-5 लश्कर के आतंकी एक अज्ञात लश्कर कमांडर के साथ पीओके के मंडी पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले बट्टा हालां गांव में कैम्प कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इनमें से एक आतंकी हाजी आरिफ लॉन्च पैड के पास मुस्कुराता हुआ देखा जा सकता है। बता दें कि आतंक की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन्हीं लॉन्च पैड के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराई जाती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है किस प्रकार से भारत आतंक समर्थक पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए मामला अपने हाथों में ले सकता है। रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही भारत को भनक लगी कि पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अपने फॉरवर्ड पोस्ट और बंकर रिपेयर कर रहा है, ताकि अपने आतंकी लॉन्चपैड के लिए कवर तैयार किए जा सके, भारत के आतंक रोधी एजेंसियों ने प्रत्युत्तर में अपनी तैयारियां शुरू कर दी। वैसे तो पाकिस्तान खूब दावा कर रहा था, परंतु उम्मीद के अनुसार उसके द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध कोई व्यापक कदम तो उठाते हुए नहीं देखे जा रहे।

जिस तरह से खुफिया एजेंसियां काम कर रही हैं उससे ये स्पष्ट है कि भारत भी हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगा बल्कि सुनियोजित काउन्टर अटैक कर सकता है जैसे भारत पहले भी कर चुका है। सबूत भी हैं और वीडियो भी ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने का भारत के पास एक और अवसर है। यदि सब कुछ सही रहा, तो भारत न केवल पाकिस्तान को उसकी औकात बता सकता है, बल्कि FATF को भी एक स्पष्ट संदेश भेज सकता है – यदि आपसे नहीं हो सकता तो हम भी पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई करने में सक्षम है।

बता दें कि इस समय पाकिस्तान FATF की ग्रे सूची में मौजूद है, लेकिन उसे काली सूची में शामिल करने का साहस अभी तक इस संगठन में नहीं आया है। शुक्रवार को फिर से FATF ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में कायम रखा है। इतना ही नहीं, वह लगभग आतंकवाद पर ‘कार्रवाई’ करने के लिए पाकिस्तान की तारीफ करने की कगार पर आ चुका था।

पाकिस्तान के विरुद्ध ऐसे अनेक साक्ष्य है, जो सिद्ध करते हैं कि पाकिस्तान किस प्रकार से खुलेआम आतंकवाद को बढ़ावा देता है। परंतु इतने साक्ष्य होने के बावजूद अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के कारण FATF पाकिस्तान को काली सूची में शामिल करने से हिचकिचा रहा है। रही सही कसर तो अमेरिका में जो बाइडन सरकार के आने से पूरी हो चुकी है, प्रत्यक्ष रूप से नहीं, पर अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के शिकंजे में फँसने से बचाती आई है, लेकिन अब और नहीं। अब भारत ने तय कर लिया है – यदि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ कार्रवाई नहीं कर सकती, तो भारत स्वयं कार्रवाई करने में सक्षम है।

 

Exit mobile version