NASA ने हिंदू देवी-देवताओं के साथ बैठी इंटर्न की फ़ोटो डाली तो हिंदुओं ने ही ‘हमला’ बोल दिया

दूसरे समुदाय तो छोड़िए, हिंदू ही सनातन धर्म के लिए नफरत भरे बैठे हैं!

नासा इंटर्न

हिंदुस्तान समेत दुनिया भर में दो प्रकार के हिंदू रहते हैं। एक तो वो जो हिंदू धर्म के साथ ही समूचे हिंदुस्तान का परचम विश्व भर में लहरा रहे हैं और दूसरे ऐसे जो किसी खास मकसद के कारण हिंदू धर्म और भारत को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नासा इंटर्न प्रतिमा रॉय के मामले में इस बात का सबसे ताजा उदाहरण देखने को मिल रहा है।

दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा रॉय की हिंदू देवी-देवताओं के साथ एक ताजा तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। रॉय के साथ हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर देखकर हिंदू विरोधी ट्विटर यूजर्स बौखला गए हैं। कुछ ने इसे विज्ञान का नाश तक बता दिया है। वहीं कुछ लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

और पढ़ें-हिंदुओं ने धरा एक और वामपंथी सांप- हिंदू विरोधी तुषार पांचाल हुआ CM चौहान के ऑफिस से OUT

मिशन अंबेडकर नाम से एक ट्विटर हैंडल ने नासा के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘इसको देखने के बाद हमने कहा, साइंस का नाश कर दिया नासा ने।’

https://twitter.com/MissionAmbedkar/status/1414079976622546956?s=19।

 

दिलीप मंडल नाम के यूजर ने तो नासा को दलित विरोधी करार दिया है।

 

अशोक स्वैन नामक एक ट्विटर यूजर जो अपने हिंदू विरोधी और भारत विरोधी भावनाओं के लिए जाना जाता है। उसने ट्विट कर लिखा कि ‘हिंदू बच्चे को भगवान के आसपास रहने की क्या जरूरत है। क्या हम भगवान के बिना कुछ भी नहीं कर सकते हैं। समझ में नहीं आता नासा ने यह तस्वीर कैसे चुनी।’

और पढ़ें-आमिर खान की हिंदू विरोधी फिल्म PK को मोदी सरकार संग्रहित करने जा रही है

हिंदू विरोधी आवाजों को जल्द ही हिंदू समर्थक आवाजों से चुनौती मिलने लगी। TFI मीडिया की एडिटर महिमा पांडेय ने इस विषय पर हिंदू विरोधी तत्वों पर जोरदार हमला बोलते हुए लिखा, “भारतीय मूल की नासा इंटर्न प्रतिमा रॉय की देवी-देवताओं के साथ वाली तस्वीर शेयर करने के कारण अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA को हिंदू विरोधी लोग निशाना बना रहे हैं, अगर ये हिजाब पहने होती तो शायद इसकी सराहना की जा रही होती।’’

भारतीय मूल की बहनें प्रतिमा और पूजा राय नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को-ऑप इंटर्न हैं। दोनों न्यूयॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई कर रही हैं। प्रतिमा कंप्यूटर इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में मेजर कर रही हैं। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, बायोमिमिक्री के बारे में जान रही हैं।

Exit mobile version