एक ट्वीट से सारा अली खान ने ‘Islamoleftists’ को दे दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर!

वामपंथियों में मची खलबली!

Sara Ali Khan

Source- Google

वो कहते हैं न, जंगल को जलाने हेतु एक चिंगारी ही काफी है। वामपंथी जंगल करेक्शन इकोसिस्टम  भी बड़ा विचित्र है, वो भलि भांति परिचित है कि लोग किस प्रकार से उनकी लंका लगा सकते हैं, लेकिन उनका ईगो इस स्तर का है कि एक छोटे से ट्वीट पर वो अपने आप को भस्म करने के लिए तैयार हैं! इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के एक सामान्य से ट्वीट ने यही काम किया है, जिसके कारण बड़े से बड़े वामपंथी एवं कट्टरपंथी मुसलमान सारा अली खान को नीचा सिद्ध करने पर तुले हुए हैं।

दरअसल, हाल ही में ट्विटर पर पदार्पण करने वाली सारा अली खान ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया और ट्वीट किया, “गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं” –

हाथ धोकर पीछे पड़े वामपंथी और कट्टरपंथी मुसलमान

सारा के ट्वीट करने की देर थी कि वामपंथी से लेकर कट्टरपंथी मुसलमान सब के सब हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गए। इससे पहले की उनकी प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण करें, इन सबसे हमारा एक सरल सा प्रश्न है–

Source- Google

बॉलीवुड अभिनेत्री के ट्वीट से जिसे सबसे ज्यादा तकलीफ हुई, वह निस्संदेह आरफा खानुम शेरवानी थी। द वायर की चर्चित पत्रकार, सारा अली खान के इस कदम से इतना भड़क गई कि उन्होंने ट्वीट किया, “दया आती है जब टाइगर पटौदी की पोती को ऐसी कायरता प्रदर्शित करते हुए देखती हूं। ये उस खानदान से आती है, जहां टैगोर जैसे कवि ‘Where the mind is without Fear’  जैसे पंक्तियाँ रचते थे” –

इसपर आईपीएस अफसर प्रणव महाजन ने तुरंत एक व्यंग्यात्मक ट्वीट किया। उन्होंने आरफा खानुम शेरवानी को जवाब देते हुए लिखा कि “आपमें हर व्यक्ति से घृणा करने की विशेष प्रतिभा है” –

और पढ़े- द प्रिंट, द हिन्दू और Deccan Herald पर “Indian Variant” शब्द के प्रयोग के लिए कार्रवाई होनी चाहिए

लेकिन अपनी कुंठा व्यक्ति करने में आरफा खनुम शेरवानी अकेली नहीं थी। द प्रिंट की पत्रकार फातिमा खान ने आर्यन खान का मुद्दा उठाते हुए सारा पर तंज कसा। उन्होंने लिखा “सभी को ज्ञात हो कि जब एक सुपरस्टार के बेटे को भारत सरकार द्वारा सताया जा रहा था, बॉलीवुड हर वो चीज़ कर रहा था, जिससे वो दिखा सके कि वह कितना नीच और कमजोर है”–

दूसरी ओर पत्रकार अनन्दिता घोष तो यह मानने को ही तैयार नहीं है कि ये सारा अली खान का अकाउंट है। वो ट्वीट करती हैं कि “यह तो फेक अकाउंट है, और मैं एक बार को इसकी सभी बात सच मान बैठी थी” –

और पढ़ें : तैमूर और जहांगीर के अब्बा सैफ को गणपति पूजा करने के लिये मुसलमानों ने ही कर दिया ‘कैन्सल’

कैंसल कल्चर से पहले भी भिड़ चुकी हैं सारा अली खान

आप ऐसा कदापि मत समझिए कि सारा अली खान को इससे पहले वामपंथियों और कट्टरपंथियों की ट्रोलिंग और उनके भद्दे कमेंट्स का सामना नहीं करना पड़ा है। इससे पहले भी वामपंथी उनके खिलाफ जहर उगल चुके हैं।

बताते चलें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी होने के बाद भी सारा अली खान न केवल सनातन धर्म के सभी रीति-रिवाजों का विधि-विधान से पालन करती है, अपितु वो हिंदू तीर्थस्थलों का भ्रमण भी करती हैं। सारा, कामाख्या देवी, वैष्णो देवी समेत कई तीर्थस्थलों पर जा चुकी हैं।

और पढ़े- स्क्रॉल, वायर, द प्रिंट जैसी वामपंथी मीडिया तब्लीगी जमात का खुलकर बचाव कर रही हैं

पिछले महीने ही जब गणेश चतुर्थी के अवसर पर वामपंथियों ने गणेश पूजा करने के मामले में सैफ अली खान के परिवार को ‘कैंसल’ किया था, तो वहीं सारा अली खान स्वयं गणेश पूजा करती हुई दिखाई दी थी। उन्होंने पूजा करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी अपलोड की । ऐसे में सारा अली खान ने एक बार फिर अपने पोस्ट से वामपंथियों को दिन में तारे दिखा दिए हैं और वामपंथी दांत-पीसते रह गए हैं।

Exit mobile version