दुनिया में कुछ भी हो सकता है। सूर्य पश्चिम से उग सकता है, उत्तर कोरिया लोकतंत्र को गले लगा सकता है, जो बाइडन चीन के विरुद्ध मुखर रूप से मोर्चा निकाल सकता है, यहां तक कि पाकिस्तान एक बार को वैश्विक शांति में योगदान भी दे सकता है, परंतु भारतीय विज्ञापन निर्माता सनातन धर्म के प्रति अपनी हीन भावना प्रदर्शित करना बंद करे, ऐसा शायद ही होगा। उत्पाद कोई भी हो, अवसर कोई भी हो, सनातन धर्म पर कीचड़ उछालने का कोई भी अवसर भारतीय विज्ञापन निर्माता अपने हाथ से बिल्कुल नहीं जाने देते, और एक बार फिर ऐसा हुआ है?
विवाद का विषय
असल में नवरात्रि के पावन पर्व पर लोग जमकर खरीददारी में लगे हुए हैं और इसी बीच में Nykaa नामक एक ई-कॉमर्स कंपनी अपने वर्तमान उत्पादों को लेकर विवादों के घेरे में आई है। नवरात्रि के अवसर पर यह कंपनी कंडोम जैसे उत्पादों का जमकर प्रचार प्रसार अपनी वेबसाइट पर कर रही है, जिसके लिए Nykaa न केवल विवादों के घेरे में आई है, अपितु सोशल मीडिया पर उसे जमकर आलोचना का सामना भी करना पड़ा है।
और पढ़े- शर्मनाक! विरोध के नाम पर पश्चिम बंगाल में चप्पलों से सजाया गया दुर्गा पूजा पंडाल
सोशल मीडिया पर यूजर्स Nykaa की क्लास लगाते दिख रहे हैं। सुनैना होलेय नामक ट्विटर यूज़र ने Nykaa को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया, “हैलो Nykaa, ये नवरात्रि और यौन संबंध के बीच आप क्या संबंध जोड़ना चाहते हैं? सनातनी इस पावन पर्व को 9 दिनों तक मनाते हैं और 9 देवियों की पूजा करते हैं। दुर्गा माता और काली माता की पूजा नवरात्रि की पर्याय मानी जाती है, और आप क्या कर रहे हैं? हर बार हिन्दू देवी देवताओं का अपमान बंद करें! नवरात्रि के नाम पर ये घृणित प्रचार कदापि स्वीकार्य नहीं”-
Hello @MyNykaa,
What's the logic of Navratri & Sex?
Hindus celebrate this divine festival & worship 9 Goddesses for 9 days. Durga/Kali Puja is synonymous with Navaratri, wherein goddess Durga battles & emerges victorious over the buffalo demon Mahishasur to help restore dharma. pic.twitter.com/DuxfowgkM8
— Sunaina Holey ( Modi Ka Parivar ) (@SunainaHoley) October 8, 2021
इससे पहले भी इस प्रकार के घटिया और अश्लील विज्ञापन आ चुके हैं
आपको क्या लगता है, नवरात्रि या सनातन धर्म के किसी अन्य पावन पर्व को अपमानित करने की यह घृणित प्रवृत्ति पहली बार अपनाई गई है? क्या इससे पूर्व ऐसा कभी नहीं हुआ है? नवरात्रि के पावन पर्व में लोग सात्विक आचरण अपनाते हैं, सात्विक आहार खाते हैं और उसी समय Nykaa ही नहीं, Barfecto जैसे एजेंसी इस प्रकार के भड़काऊ एड निकालती हैं, जहां पर वो नवरात्रि के दौरान ही ये बियर का प्रचार करते दिखाई देती है–
Most people observe Vrat in Navratri and prefer Satvik food in this days.
To adulterate our festival, some Ad makers get special Beer Ads on Navratri. #Hindu_Hatred_Is_Evident pic.twitter.com/yAc4L2eh4B
— IndicIdeas (@IndicIdeas) October 3, 2021
परंतु यह तो कुछ भी नहीं है। विशेषकर नवरात्रि के समय बेंगलुरू जैसे शहरों में तो अखबारों में खुलेआम मांसाहारी व्यंजनों के विज्ञापन तक निकाले जाने लगते हैं, जबकि नवरात्रि के समय मांसाहार या किसी भी प्रकार का असात्विक भोजन वर्जित माना जाता है। कल्पना कीजिए, यदि ईद के समय किसी ने सूअर के माँस से संबंधित भोजन का विज्ञापन धड़ल्ले से प्रचारित किया होता, तो कितना बवाल होता?
और पढ़ें : तनिष्क और EROS NOW मामले से बड़ी सीख: पैसा और इज्ज़त बचानी है तो PR डिपार्टमेन्ट में छंटनी करनी पड़ेगी
इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए उठाने होंगे व्यापक कदम
यह घिनौनी प्रवृत्ति यहीं पर खत्म नहीं होती। पिछले वर्ष Eros Now नामक OTT प्लेटफ़ॉर्म सर्विस ने नवरात्रि पर प्रचार प्रसार के दौरान लोगों को आकर्षित करने के लिए बेहद घिनौने और अश्लील ट्विट्स अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए थे, जो भारी विरोध के पश्चात हटाए गए थे। ऐसे में एक व्यापक अभियान की आवश्यकता है, जिससे चाहे मान्यवर हो, Nykaa, या फिर Eros Now ही क्यों न हो [जो अब Amazon Prime की सहायक कंपनी बन चुकी है], दोबारा नवरात्रि या किसी भी सनातन पर्व को अपने कुत्सित लालसाओं से न जोड़ पाए।