जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी से तो आप अच्छे से परिचित होंगे। आपके घर में कभी न कभी इस कंपनी का प्रोडक्ट तो आया ही होगा। देश और दुनिया की करोड़ों महिलाओं जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी प्रोडक्ट पर भरोसा करती आई हैं। एक समय ऐसा था जब जॉनसन एंड जॉनसन बच्चों से जुड़े प्रोडक्ट बनाने में शीर्ष पर कायम था। पूरी दुनिया में कंपनी के उत्पादों को खूब पसंद किया जाता था और इनका उपयोग किया जाता था। भारत में भी कंपनी के उत्पादों का जमकर इस्तेमाल किया जाता रहा है। परंतु पिछले कुछ वर्षों से इस कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
स्थिति ऐसी है कि अब यह कंपनी अपने लोकप्रिय बेबी पाउडर को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी में है। जी हां, इस कंपनी ने अगले वर्ष यानी 2023 तक पूरी दुनिया में बेबी पाउडर को बंद करने का निर्णय ले लिया है। गुरुवार को कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जॉनसन एंड जॉनसन 2023 तक वैश्विक स्तर पर अपने विवादास्पद टैल्क-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर देगी
और पढ़ें: बाइडन सरकार को ‘CAATSA प्रस्ताव’ को कानून बनाकर क्यों देनी चाहिए भारत को छूट?
एक समय था जब जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता था। परंतु कंपनी के बुरे दिनों की शुरुआत तब से हो गई जब कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर से कैंसर होने का खतरा है। पाउडर में हानिकारक फाइबर एस्बेस्टस मिले होने के दावे के कारण लोगों में इससे कैंसर होने का खतरा बढ़ रहा था। यानी जिस प्रोडक्ट का उपयोग महिलाएं अपने बच्चों पर करती आ रही थीं, उस प्रोडक्ट से कैंसर होने की बातें सामने आने लगी थी। इसके बाद से ही कंपनी पर एक के बाद एक मुकदमों की बरसात शुरू हो गई। आरोप लगे कि जॉनसन एंड जॉनसन केवल अपने मुनाफे के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खेल रही है।
खबरों के अनुसार, अपने उत्पाद के कारण जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी वर्तमान समय में 38 हजार से भी अधिक शिकायतों का सामना कर रही है। इनमें से अधिकतर केस महिलाओं द्वारा दर्ज किए गए हैं। महिलाओं ने कंपनी पर आरोप लगाए हैं कि बेबी पाउडर का उपयोग करने की वजह से उन्हें गर्भाशय का कैंसर हो गया। हालांकि, कंपनी के द्वारा लगातार इन आरोपों का खंडन किया गया और वह अपने उत्पादों को पूरी तरह से सुरक्षित बताती आई है लेकिन अब कंपनी ने अपने इस विवादास्पद प्रोडक्ट को बंद करने का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन कनाडा और अमेरिका में अपने बेबी पाउडर बेचना दो वर्ष पूर्व यानी 2020 में ही बंद कर चुकी है। अमेरिकी रेग्युलेटर्स ने अपनी जांच के दौरान बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए थे। कंपनी ने वर्ष 2020 में सेल घटने का बहाना बताकर अमेरिका और कनाडा में पाउडर की बिक्री को बंद कर दिया था। बता दें कि वर्ष 1894 से जॉनसन एंड जॉनसन अपने बेबी प्रोडक्ट बेचती आ रही है।
जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर को लेकर अब तक हजारों शिकायतें आ चुकी हैं। कई लोग तो कंपनी के विरुद्ध शिकायत लेकर अदालत तक पहुंच गए और इसके कारण इस कंपनी को हजारों करोड़ रुपये का जुर्माना तक भरने पर मजबूर होना पड़ा था।
- अमेरिका के मिसौरी राज्य की अदालत ने 22 कैंसर पीड़ित महिलाओं की एक याचिका को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन को 7 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम जुर्माना चुकाने का आदेश दिया था। महिलाओं का आरोप था कि कंपनी के पाउडर आधारित उत्पादों के कारण उनमें गर्भाशय का कैंसर विकसित हुआ है।
- एक अन्य मामले में कोर्ट ने पाउडर से ओवरीन कैंसर होने के कारण J&J कंपनी पर 15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। कोर्ट ने इस दौरान यह भी कहा था कि कंपनी ने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया।
जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर इसी तरह के हजारों आरोप और करोड़ों रुपये का जुर्माना लगने के बाद अब कंपनी ने पूरी दुनिया में इसकी ब्रिकी बंद करने का निर्णय लिया है। कुछ महीनों के बाद आपको जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर दुनिया में कहीं भी दिखने को नहीं मिलेंगे।
और पढ़ें: सर्वाइकल कैंसर के विरुद्ध पहली स्वदेशी वैक्सीन बनाने जा रहा है भारत
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।