जियो कॉलर ट्यून कैसे सेट करे
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे जियो कॉलर ट्यून कैसे सेट करे के बारे में साथ ही इससे जुड़े लेख के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
जियो Phone में Jio Music App कॉलर ट्यून कैसे सेट करे –
- कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपके पास Jio Music App होना चहिए. अगर नही हैं, तो उसे जिओ साइट से डाउनलोड करले.
- डाउनलोड करने के बाद ऐप्प को इनस्टॉल और ओपन करे. यहाँ आपको सभी प्रकार के कॉलर ट्यून देखने को मिल जायेगा. इसके अलावा इसमें एक सर्च बॉक्स होगा, उस पर क्लिक करके आप अपना मनपसंद कॉलर ट्यून चुन सकते हैं.
- एक बार ऐप्प को ओपन करने के बाद आपके पास कई कॉलर ट्यून आ जाते हैं. आपको जो कॉलर ट्यून पसंद आये उस पर क्लिक करे. ऐसा करने के आपके पास कई ऑप्शन आ जायेगा, जिसमें से एक ऑप्शन होगा, Set As Jio Tune. आपको इस ऑप्शन क्लिक करना हैं. जैसे ही क्लिक करेंगे आपके जिओ फ़ोन के नंबर पर, आपने जो कॉलर ट्यून लगाया था, वो सेट हो जायेगा.
- कॉलर ट्यून लगा हैं या नही. यह जानने के लिए आपको अपना मैसेज खोलना होगा. अगर मैसेज में सफलतापूर्वक कॉलर ट्यून सेट का मैसेज हैं, तो आपने कॉलर ट्यून लगा लिया हैं. इसके अलावा जानने के लिए, आप किसी ओर के द्वरा कॉल करवाना होगा.
SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे –
इस तरीके से जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी application को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आपको सिर्फ jio caller tune set toll-free number पर कॉल करनी इसके बाद अपनी मन पसंद की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Messaging app में जाये।
- Jio Phone में JioSaavan App से कॉलर ट्यून कैसे लगाये
- इसके बाद आप JT टाइप करके 56789 पर मैसेज Send कर दे।
- कुछ देर में आपके नंबर पर मैसेज आएगा जिसमे आपसे गाने की केटेगरी के बारे में पूछा जायेगा। जैसे Bollywood 2.Regional 3.International. आप किसी Movie या किसी Singer का नाम लिखकर भी सेंड कर सकते है।
- आपको जिस भी केटेगरी की Caller Tune लगानी है। उसके आगे के नंबर को टाइप करके Send कर दे। जैसे Bollywood की करनी है तो 1 दबाकर Send कर दे।
- अगर आपको किसी सिंगर का Song अपनी कॉलर ट्यून लगाना है। तो इसके लिए आप उस सिंगर का नाम मैसेज में लिखकर रिप्लाई कर दे। जैसे मैंने neha kakkar लिखकर रिप्लाई कर दिया।
- इसके बाद आपको उस सिंगर के Top 10 लेटेस्ट jio caller tune song list दिखाई देगी। उसमे से आपको जो भी Song पसंद आये उसे सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा क्या आप ये कॉलर ट्यून अपने सभी Caller के लिए लगाना चाहते है। इसमें आपको 1 दबाकर रिप्लाई करना है।
- आगे की STEP में एक मैसेज आएगा जिसमे बोला जायेगा Confirm करने के लिए Y दबाये। इसमें आपको Y दबाकर मैसेज सेंड कर देना है।
- कुछ ही देर में आपका Caller Tune सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जायेगा और आपके नंबर पर एक कन्फ़र्मेशन मैसेज आजायेगा।
जियो कॉलर ट्यून कैसे सेट करे जियो सावन ऐप से –
जिओ सावन से कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपके पास ऐप्प होना जरूरी हैं, नही हैं, तो जिओ स्टोर से डाउनलोड करले. उसके बाद ऐप्प ओपन करे. यहाँ आपको कॉलर ट्यून सेट करने के कई विकल्प आ जायेगा, जिसमें में एक विकल्प टॉप जिओ ट्यून्स होगा. आप चाहे तो इस विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं. किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपना कॉलर ट्यून सेलेक्ट करे और ऑप्शन पर क्लिक करके Set As Jio Tune करदे. इस तरह से आप JioSaavan App से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं. यह ऐप्प केवल स्मार्टफोन के लिए नही, बल्कि जिओ फ़ोन के लिए भी उपलब्ध हैं.
FAQ-
Ques-जियो कंपनी का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है ?
Ans– जियो एक टेलिकॉम कंपनी है जिसके मालिक मुकेश अंबानी है।
Ques-जियो की स्थापना कब हुई थी?
Ans-जिओ की स्थापना 2007 में हुई थी लेकिन इसकी पहली सिम 2016 में लॉन्च की गई थी.
Ques-जिओ कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?
Ans-इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है
आशा करते है कि जियो कॉलर ट्यून कैसे सेट करे के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।