What is Kaushal Bharat Scheme?
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे कौशल भारत मिशन क्या है? (Kaushal Bharat) मिशन के मुख्य उद्देश्य, एवं लक्ष्य के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।
कौशल भारत मिशन क्या है?
कौशल भारत (Kaushal Bharat)- इस योजना की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री, नरेंन्द्र मोदी ने 15 जुलाई 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर की थी.
मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये अनेक कार्यक्रमों को शुरु किया है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये सबसे महत्वपूर्ण कदम भारत में कौशल विकास योजना कार्यक्रमों की शुरुआत है. “कौशल भारत – कुशल भारत” की योजना भी इसी का एक भाग है.
“स्किल इंडिया मिशन” योजना के अन्तर्गत चार अन्य योजनाओं (राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, कौशल विकास और उद्यमिता के लिये राष्ट्रीय नीति, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और कौशल ऋण योजना) को सम्मलित करके शुरु की गयी है.देश को विकसित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई 2015 को पूरे भारत में लगभग 40 करोड़ भारतीयों, को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत, 2022 तक प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से “कुशल भारत- कौशल भारत” योजना को शुरु किया.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित करके उनकी कार्य क्षमता को बढ़ावा देना है. मुख्यरुप से कुशल विकास योजना का उद्देश्य भारत के युवाओं के कौशल के विकास के लिये उन क्षेत्रों में अवसर प्रदान करना है जो कई वर्षों से अविकसित है.
योजना का नाम: Kaushal bharat
योजना क्षेत्र: कौशल विकास
योजना launch तारीख: 15 जुलाई 2015
योजना प्रमुख: राजीव प्रताप रूडी
योजना launch की गई: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
प्रबंधक मंत्रालय: कौशल विकास मंत्रालय एवं इंटरप्रेंयूर्शिप
कौशल भारत के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
- गरीबी के कारण जो बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं उनके अन्दर छिपे कौशल को विकसित करना.
- योजनाबद्ध तरीके से गरीबों और गरीब नौजवानों को संगठित करके उनके कौशल को सही दिशा में प्रशिक्षित करके गरीबी का उन्मूलन करना.
- गरीबी को दूर करने के साथ-साथ गरीब लोगों, परिवारों तथा युवाओं में नया सामर्थ भर के आगे बढ़ने का आत्मविश्वास लाना तथा देश में नयी ऊर्जा लाने का प्रयास करना.
- सभी राज्यों और संघ राज्यों को संगठित करके आई.आई.टी. की इकाईयों के माध्यम से दुनिया में स्वंय को स्थापित करना.
- भारत की लगभग 65% जनसंख्या (जिनकी आयु 35 वर्ष से कम है) को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिये कौशल एंव अवसर प्रदान करना.
- देश के युवा और नौजवानों के लिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिये उन्हें रोजगार के योग्य बनाने के लिये पूरी एक व्यवस्था के निर्माण को देश की प्राथमिकताओं में शामिल करना.
- आने वाले दशकों में पूरी दुनिया में कार्यकुशल जनसंख्या की आवश्यकता को पूरी करने के लिये विश्व के रोजगार बाजार का अध्ययन करके उसके अनुसार देश के युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आज से ही कुशल बनाना.
- कौशल विकास के साथ उद्यमिता और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना.
- सभी तकनीकी संस्थाओं को विश्व में बदलती तकनीकी के अनुसार गतिशील बनाना.
स्किल इंडिया मिशन के लक्ष्य और दिये जाने वाले प्रशिक्षण के प्रकार
कौशल भारत – कुशल भारत योजना का मुख्य लक्ष्य देश के गरीब व वंचित युवा है, जिनके पास हुनर तो है पर उसके लिये कोई संस्थागत प्रशिक्षण नहीं लिया है और न ही इसकी कोई मान्यता उनके पास होती है. युवाओं के इस हुनर को प्रशिक्षण द्वारा निखारकर बाजार योग्य बनाकर प्रमाण-पत्र देते हुये उनके लिए रोजगार का सृजन करना ही इस योजना का मुख्य लक्ष्य है.
हम अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम में विश्व मांग के अनुसार बदलाव लाये. आने वाले दशकों में किस तरह के कोशल की माँग सबसे अधिक की जायेगी उसका अध्ययन करके अपने देश में उस अध्ययन के निष्कर्षों के अनुसार यदि युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे तो भारत के युवाओं को रोजगार के सबसे अधिक अवसर मिलेंगे. इस तरह कौशल भारत – कुशल भारत एक आन्दोलन है, न कि सिर्फ एक कार्यक्रम.
कौशल भारत मिशन के लाभ
- कौशल भारत मिशन को अन्तर्गत मोदी सरकार ने गरीब व वंचित युवाओं प्रशिक्षित करके बेरोजगारी की समस्या और गरीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. इस मिशन के कुछ मुख्य लाभ निम्नलिखित है:
- कौशल विकास योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित करके भारत में बेरोजगारी की समस्या के निवारण में सहायता.
- उत्पादकता में वृद्धि.
- भारत से गरीबी खत्म करने में सहायक.
- भारतीयों में छिपी हुई योग्यता को बढ़ावा देने में सहायक.
- राष्ट्रीय आय के साथ-साथ प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि.
- भारतीयों के जीवन स्तर में सुधार.
प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों में, “मैं भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने के लिये पूरे राष्ट्र को प्रतिज्ञा करने के लिये आह्वान करता हूँ.”
Also Read: FPO Yojana Information in Hindi & पीएम किसान FPO योजना
कौशल भारत मिशन से सम्बंधित प्रश्न के उत्तर
Ques- कौशल का मतलब क्या होता है?
Ans – कौशल का हिंदी अर्थ निपुणता; कार्य-दक्षता. होशियारी; चतुराई.
Ques- कौशल योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans- योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागज़ी दस्तावेज
- अभ्यार्थी/कैंडीडेट के आधार कार्ड का फोटोकॉपी
- सरकार द्वारा जारी कोई एक निवास प्रमाण पत्र
- अभ्यार्थी अगर किसी रिजर्व कैटेगरी का है तो उसके कैटेगरी प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- 3 महीने के भीतर का पासपोर्ट साइज का 6 फोटो
- 10 वीं क्लास का सर्टिफिकेट
Ques- कौशल भारत विकास मिशन का क्या उद्देश्य है?
Ans-स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य भारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में सहयोग करेगी. सरकार इस योजना के जरिये कम पढ़े लिखे या 10वीं, 12वीं कक्षा बीच में स्कूल छोड़ने वाले युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देती है.
आशा करते है कि Kaushal Bharat से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख एवं देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।