नोएडा वायरल वीडियो: हम सभी ने लड़कों को सड़क पर गुंडई करते और बेवजह लोगों से भिड़ते देखा है। इसके कारण किसी भी मामले में संदिग्ध सर्वदा लड़के या पुरुष ही होते हैं लेकिन हाल के दिनों में महिलाओं और युवतियों द्वारा भी कुछ ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आज की हवा में गंदगी सी घुल गई है और यह गंदगी ऐसी है जो लोगों के मन मस्तिष्क को खोखला करती जा रही है। हमारी संस्कृति पर पश्चिमी संस्कृति का ऐसा गहरा साया पड़ा है कि अब देश के कई राज्यों से महिलाओं द्वारा अंजाम दी जा रही कई तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। फेमिनिज्म के नाम पर आज कल देश में हर वो चीज हो रहा है, जो शायद नहीं होना चाहिए था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर से नोएडा से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दो महिलाएं एक सोसाइटी गार्ड को पीटते हुए दिख रही हैं। अगर आपको याद हो पिछले कुछ महीनों में हमें ऐसी कई घटनाएं देखने को मिल चुकी है और अब यह एक अजीब प्रकार के ट्रेंड में परिवर्तित होता दिखाई दे रहा है। इन्हें देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये महिलाएं समाज के अच्छे पुरुषों की कॉपी नहीं कर रही हैं बल्कि ‘बैड बॉयज’ की कैटेगरी में खुद को शामिल करने का प्रयास कर रही हैं।
और पढ़ें: ‘यह वूमन कार्ड हर जगह खेलना बंद करो’, नेहा धूपिया का फेक फेमिनिज्म पर भड़के यूजर्स
दो महिलाओं की हुई है गिरफ्तारी
नोएडा से महिलाओं द्वारा सोसाइटी गार्ड को पीटने की वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या महिलाओं के द्वारा इस तरह का बर्ताव करना या किसी को इस तरह का पीटने का अधिकार है? आखिर क्यों ‘झूठे’ नारीवाद की आड़ में कुछ महिलाएं देश की संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं? हालांकि, गार्ड की पिटाई करने वाली दो महिलाओं को नोएडा सेक्टर 121 में अजनारा होम्स सोसाइटी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की माने तो वे इस घटना में कथित रूप से शामिल तीसरी महिला को भी ढूंढ रहे हैं। नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखिए कि कैसे एक महिला ने गार्ड का कॉलर पकड़ रखा है और उसे अपशब्द कहती दिखाई दे रही हैं। सोसाइटी के गार्ड्स ने महिलाओं पर ये आरोप लगाया है कि वे शराब के नशे में थीं।
A woman at Noida's Ajnara Society can be seen catching hold of a security guard by his shirt collar and flinging his cap off.#NOIDA #Ajnara #ViralVideo #SecurityGuard pic.twitter.com/lD7yHRYoGR
— AH Siddiqui (@anwar0262) October 8, 2022
एडीसीपी (सेंट्रल) साद मिया खान के अनुसार, “कुछ महिलाओं ने मिलकर सोसाइटी के गार्डों के साथ बदसलूकी की थी, जिस वजह से उन्हें आईपीसी की धारा 323 (स्वैच्छिक चोट) और 504 (शांति को भंग करने का प्रयास) के अंतर्गत एक एनसीआर रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी थी। उनमें से दो महिलाओं को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है।” ध्यान देने वाली बात है कि क्या ये पहला मामला है जहां पर महिलाओं के द्वारा इस तरह का व्यवहार देखने को मिला है? जी नहीं, इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं जिसमें महिलयों को इस तरह हंगामा करते हुये देखा गया है।
कुछ ही महीने पहले नोएडा की एक महिला की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें जेपी विश टाउन सोसाइटी में रहने वाली एक महिला वहां के गार्ड को बुरी-बुरी गालियां दे रही थी। इतना ही नहीं, वो गार्ड के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की भी करती हुई दिखाई दे रही थीं, जिसके बाद उस महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और उसकी गिरफ्तारी हुई थी।
और पढ़ें: एक अंहकारी महिला ने सरेआम एक कैब ड्राइवर को बेरहमी से पीटा और उसे कोई सजा नहीं मिली
पुणे कांड और थप्पड़ कांड
बीते वर्ष पुणे की एक भीड़ वाली सड़क पर एक लड़की को शराब पीकर हंगामा करते हुये देखा गया था। ये लड़की नशे में धुत होकर तिलक रोड पर बीच रास्ते में गाडियां रोककर सड़क को जाम करती हुई नज़र आ रही थी। उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में लड़की खुद पर गाड़ी चढाने की बात कहती नज़र आ रही थी। युवती के द्वारा सड़क पर हंगामा करने के बाद वहां काफी ज्यादा भीड़ इकठ्ठी हो हुई थी और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा आपको थप्पड़ कांड तो याद ही होगा, जिसमें एक लड़की ने कैब ड्राइवर पर थप्पड़ों की बारिश कर दी थी। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
Another Footage Of That Lucknow Girl.
This Girl Should Be Arrested ASAP.@Uppolice https://t.co/zqMiY40yMY— Abhai N. Dwivedi🇮🇳🚩⚖ (@abhaidwivedi) August 2, 2021
वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि युवती अपनी गुंडइ ने कैसा कृत्य किया था। वीडियो में यह भी दिखता है कि युवती से कैब ड्राइवर को बचाने के लिए पास खड़े कई लोग प्रयास भी करते हैं लेकिन युवती उन्हें भी दुत्कार के पीछे कर देती है, जो कि इसकी अभद्रता को प्रतिबिंबित करता है। लोग भी इस युवती को भला बुरा कहते वीडियों में सुनाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति कह रहा है….“ये लड़की बदतमीज है, इतनी देर तक कोई लड़का लड़की को मारता तो फिर लोग क्या करते?” बताया तो यह भी जा रहा था कि उस लड़की ने कैब ड्राइबर का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था।
समाज पर पड़ा है पश्चिमी संस्कृति का गहरा छाया
एक के बाद एक हो रही इन सभी घटनाओं को देखते हुये ऐसा प्रतीत होता है कि यह ट्रेंड सा बन गया है। आजकल भारत में कुछ महिलाएं इस तरह की अभद्रता फैला रही हैं। साथ ही इस तरह की महिलाएं अपने से कमजोर लोगो या पुरुषों पर अत्याचार करती दिख रही हैं। ये कोई और नहीं बल्कि वही महिलाएं है, जो खोखले नारीवाद का झंडा लिए महिलाओं के हक में बोलने की बात करती हैं। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं में स्मोकिंग का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है, जो कि काफी ज्यादा चिंताजनक है क्योंकी मेट्रो सिटी में रहने वाली महिलाओं के रहन-सहन या लाइफ स्टाइल में तेज़ी से बदलाव देखने को मिल रहा है। इस तरह की फूहड़ता आखिर आज की महिलाओं में कहां से जन्म ले रही है? इसका जवाब तो शायद सभी को पता है। जिस तरह से हमारी संस्कृति पर पश्चिमी समाज की संस्कृति की छाया गहरी होती जा रही है वैसे-वैसे महिलाओं में इस तरह के अभद्रता का चलन बढ़ता जा रहा है। जहां आज की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रह हैं, नये नये रिकॉर्ड्स कायम कर रही हैं, देश का नाम रोशन कर रही हैं तो वही दूसरी ओर कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जो उपर्युक्त घटनाओं को अंजाम दे रही हैं और हमारी संस्कृति और स्वाभिमान पर ही प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही हैं।
और पढ़ें: महिला यात्री, कैब ड्राइवर और छेड़छाड़ के आरोप: फेमिनिज्म के नाम पर घटिया हरकत
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.