पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते अर्थ एवं प्रकार
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते के बारे में साथ ही इससे जुड़े वर्ल्ड पासवर्ड डे कब मनाया जाता है के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
पासवर्ड का हिंदी में गुप्त शब्द या सांकेतिक शब्द कहा जाता है। कभी कभी इसे पारण शब्द या गुप्त कोड के रूप में भी संदर्भित किया जाता है। यदि पासवर्ड का हिंदी अनुवाद किया जाय तो इसके बहुत से हिंदी अर्थ निकल कर आते हैं जैसे पारण शब्द, सांकेतिक शब्द, टोक अथवा परोल आदि। लेकिन मूल रूप से पासवर्ड को हिंदी में गुप्त शब्द या सांकेतिक शब्द कहा जाता है
पासवर्ड का हिंदी अर्थ क्या होता है? –
पासवर्ड एक सांकेतिक शब्द होता है जिसका इस्तेमाल अक्सर सिस्टम में प्रवेश करने के लिए अथवा किसी Account को एक्सेस करने के लिए किया जाता है। जब आप इसका इस्तेमाल किसी अकाउंट या सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए करते हैं तो यह अक्सर Username अथवा User ID के साथ प्रयोग किया जाता है। आज लगभग सभी Platforms पर पासवर्ड की आवश्यकता होती है।
पासवर्ड में मुख्य रूप से Letter, Number, Symbol और वाक्यांश शामिल होता है। कोई भी पासवर्ड Case Sensitive होता है। कहीं भी यदि आप Password बनाने के लिए Capital Letter अथवा Small Letter का उपयोग करते हैं तो आपको यह इसी तरह से याद रखना होगा। यदि आप पासवर्ड डालते वक्त Small letter के जगह पर Capital अथवा Capital के जगह Small letter का इस्तेमाल करते हैं तो आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
रीटाइप पासवर्ड का मतलब क्या होता है ? –
आपने कभी वेबसाइट, एप्लीकेशन या कंप्यूटर पर अकाउंट बनाया है तो वहां अपने RETYPE पासवर्ड का एक बॉक्स जरूर देखा होगा। इसका मतलब यह होता है की अपना पासवर्ड दोबारा TYPE करे या लिखे।
इस बॉक्स का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि आपने अपना वांछित पासवर्ड सही ढंग से दर्ज किया है, आपको इसे इस क्षेत्र में दूसरी बार दर्ज करना पड़ता है।
Strong पासवर्ड कैसे बनाएं? –
पासवर्ड का इस्तेमाल किसी भी जानकारी को गुप्त या Private रखने के लिए किया जाता है। यदि किसी को भी हमारे Account या सिस्टम का पासवर्ड मिल जाए तो वह हमारी गुप्त जानकारी को देख सकता है, पढ़ सकता है।
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते पासवर्ड क्यों जरूरी हैं –
आसान भाषा में और साधारण भाषा में जैसे हम लोग अपने घर मकान रूम को जब कभी जरूरत न हो तो उसको बाहर से बंद कर देते हैं.
ठीक वैसे ही कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में किसी फाइल फोल्डर को लॉक करना हैं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति बिना परमिशन अथवा पासवर्ड को डालें तो उसका उपयोग न कर सके इसीलिए पासवर्ड डिजिटली भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया हैं.
वर्ल्ड पासवर्ड डे कब मनाया जाता है –
7 मई को विश्व पासवर्ड दिवस मनाया जाता है ।
7 मई , सन 2013 से इसकी शुरुआत हुयी , जिसका उद्देश्य लोगों को पासवर्ड का सही तरीके से उपयोग करने और अपने डाटा और निजता को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना है
पासवर्ड से जुड़े कुछ फैक्ट —
- पासवर्ड का इस्तेमाल यूजर की इंफॉर्मेशन को गोपनीय रखने के लिए किया जाता है अगर किसी की आईडी पर पासवर्ड ना लगा हो तो उस आईडी को कोई भी कहीं से भी access कर पाएगा पासवर्ड आईडी को एक्सेस करने के ऊपर एक प्रतिबंध लगाता है अब पासवर्ड लगा दिया गया है तो आईडी को वही user access कर पाएगा जिसके पास उस आईडी का पासवर्ड है।
- ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पासवर्ड शब्द का अर्थ सिर्फ लॉगिन और रजिस्ट्रेशन तक ही सीमित रहता है जबसे लॉगइन एंड रजिस्ट्रेशन का जमाना आया है तब से पासवर्ड शब्द मशहूर हो गया है लेकिन पासवर्ड का इससे पहले भी इस्तेमाल किया जाता था।
विभिन्न प्रकार पासवर्ड –
- One Time Password
- Forgot Password
- Hint Password
- Retype Password
- Confirm Password
- Incorrect Password
- Default Password
पासवर्ड बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखें? –
एक Unique पासवर्ड बनाते समय हमें ध्यान रखना होगा: सीधे अपने नाम या परिवार के नाम या व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग न करें। हालाँकि यह पासवर्ड याद रखने में हमारी मदद करता है। Numbers, Symbol और Letter का उपयोग करते समय, Uppercase letters और Lowercase letters को मिलाना बेहतर होता है। इससे दूसरों को पासवर्ड का अनुमान लगाना कठिन हो जाएगा। पासवर्ड थोड़ा बड़ा होना चाहिए। पासवर्ड को याद रखने के लिए अपनी पसंद के Codewords का उपयोग करें और पासवर्ड को याद रखने के लिए किसी डिवाइस या डायरी में या कहीं और इसका एक हिस्सा टाइप करें।
आशा करते है कि पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।