विवो कहाँ की कंपनी है : इतिहास एवं रोचक तथ्य  

विवो कहा की कंपनी है

विवो कहाँ की कंपनी है इतिहास रोचक तथ्य

विवो कहाँ की कंपनी है

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे विवो कहाँ की कंपनी है के बारे में साथ ही इससे जुड़े इतिहास , अविष्कार के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

विवो कंपनी का शुरुआत 2009 में किया गया था इस कंपनी को चाइना के Shen Wei ने स्थापित किया था आज के समय में विवो  कंपनी एक बहुत ही जानी-मानी और प्रसिद्ध स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग करने में नंबर वन कंपनी हो गई हैं मोबाइल के साथ साथ यह कंपनी और भी कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाती हैं.

वीवो कंपनी का इतिहास –

वीवो किस देश की कंपनी है –

वीवो चीन देश की कंपनी है जो दुनिया की लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वीवोके इलेक्ट्रॉनिक्स का ही एक भाग है वीवो का कंपनी का हेड क़्वार्टर चीन के डोंगगाओ शहर में है। OPPO, RealMe और OnePlus को मैन्युफैक्चर भी वीवो के इलेक्ट्रॉनिक्स द्धारा ही किया जाता है ।

वीवो कंपनी भारत कब आई –

वीवो कंपनी के मोबाइल 2012 से भारत में बिक रही है, लेकिन 2018 से यह कंपनी भारत में काफी मशहूर हो गई और इन दिनों यह कंपनी भारत के टॉप 5 ब्रांड्स में शामिल है।

कंपनी का मोबाइल भारत में एक लोकप्रिय स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी है। इस समय भारत में वीवो के फोन का इस्तेमाल ज्यादा लोग करते हैं, जिसके चलते वीवो भारत की एक बड़ी और लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वीवो के स्मार्टफोन्स की अच्छी क्वालिटी के बावजूद उनके यूजर्स को नए-नए फीचर्स और कम कीमत में उपलब्ध कराए जाते हैं।

वीवो के बारे में रोचक तथ्य  –

वीवो कंपनी क्या बनाती है-

Also Read-

हांगकांग में क्यों लगा था Vivo पर बैन –

वीवो फोन के तीन पैलेटों से हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लगने के बाद अप्रैल 2021 में हांगकांग में वीवो के स्मार्ट फोन की हवाई जहाज से मंगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

आशा करते है कि विवो कहाँ की कंपनी है के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही  लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

 

 

Exit mobile version