Dosa Banane Ki Vidhi : डोसा बनाने की विधि
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Dosa Banane Ki Vidhi के बारे में साथ ही इससे जुड़े सामग्री के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
इसे बनाने के तरीके बहुत सारे हैं लेकिन हम सरल तरीके से बनाएंगे, क्योंकि यह है परफेक्ट डोसा बनाने का तरीका।
- आवश्यक सामग्री
- साधे चावल दो कटोरी
- उड़द दाल एक कटोरी (धूलि हुई)
- मेथी दाने आधा कटोरी
- स्वादानुसार नमक
- नॉन स्टिक पैन
आलू मिश्रण के लिए –
- आलू 6-7
- राई 1 छोटी चम्मच
- सूखी लाल मिर्च 4-5
- प्याज़ 1 (कटी हुई)
- स्वादानुसार नमक
- तेल 4 चम्मच
- हल्दी एक चम्मच
- धनिया पाउडर एक छोटी चम्मच
- जीरा पाउडर एक छोटी चम्मच
विधि –
- डोसा रेसिपी बनाने के लिए चावल, उड़द दाल और मेथी दानों को धोकर अलग-अलग कटोरे में पानी डालकर 4-5 घंटे भिगोने के लिए रख दें। तय समय बाद इनमें से अतिरिक्त पानी निकाल दें और भीगे हुए चावल और 2 चम्मच पानी को मिक्सी जार में डालकर परफेक्ट बेटर बना ले।
- अब मेथी और उड़द दाल को भी मिक्सर जार में डालकर बेटर तैयार कर ले। परफेक्ट बेटर बनाने के लिए मिश्रण को पिस्ते समय आवश्यकता अनुसार पानी मिलाएं। अब बड़े से कटोरे में इन दोनों मिश्रण को डालकर चम्मच से मिला ले। अब 4-5 घंटे के लिए कटोरे को ढककर गर्म जगह पर रख दे।
- तय समय बाद आप देखेंगे कि बेटर फुल कर डबल हो चुका है। अगर यह बेटर ज्यादा गाढ़ा है तो इसमें थोड़ा पानी डालकर चम्मच से मिला ले और अलग रख दें। तब तक आलू का मसाला बनाने की प्रोसेस शुरू कर दे। आलू को उबालकर छिलका उतारकर मैश कर ले।
- आलू का मसाला बनाने के लिए पैन में तेल डालकर गर्म करें। अब गरम तेल में राई और कड़ी पत्ता डालकर तड़कने तक भूने फिर इसमें कटी हुई प्याज डालकर सॉफ्ट होने तक भूनें। अब इसमें मिर्च, नमक, हल्दी डालकर भूनें फिर उबले हुए आलू डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब जीरा और धनिया पाउडर डालकर 1 मिनट भूनें फिर गैस बंद कर दे। आलू का मसाला तैयार है।
- अब नॉन स्टिक पैन पर थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें, गरम पैन पर एक चम्मच दोसे वाला बेटर डालकर चम्मच से गोल आकार में फैला दें। जब लगे कि नीचे से दोसा पक चुका है तब किनारों से उठाकर पलट दें और थोड़ा सा सेक ले। अब फिर से पलट दें और एक चम्मच आलू का मसाला बीच में रखकर दोसे को लपेट दें। अब दोसे को नीचे उतारे और ठीक इसी तरह सभी दोसे तैयार कर ले
आशा करते है कि Dosa Banane Ki Vidhi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।